मैच (30)
IPL (3)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
विश्व कप लीग 2 (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
Women's One-Day Cup (4)
HKG T20 (1)
T20 Women’s County Cup (13)
ख़बरें

बुमराह : मैंने गेंदबाज़ी में सबसे पहले यॉर्कर ही डालना सीखा था

इंग्लैंड के ख़िलाफ़ विशाखापटनम टेस्ट में नौ विकेट लेते हुए जसप्रीत बुमराह प्लेयर ऑफ़ द मैच रहे

Jasprit Bumrah and Kuldeep Yadav were all over the England batters, India vs England, 2nd Test, Visakhapatnam, 2nd day, February 3, 2024

पहली पारी के दौरान बुमराह ने ओली पोप को एक बेहतरीन यॉर्कर पर आउट किया था  •  AFP/Getty Images

जसप्रीत बुमराह ने दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड के ख़िलाफ़ कुल नौ विकेट लिए। पहली पारी में उन्होंने 45 रन देकर छह विकेट लिए थे और दूसरी पारी में उन्होंने 46 रन देकर तीन विकेट लिए। बुमराह के इस प्रदर्शन की बदौलत भारत मौजूदा टेस्ट सीरीज़ में 1-1 की बराबरी पर खड़ा है।
बुमराह ने पहली पारी के दौरान ऑली पोप को एक बेहतरीन यॉर्कर के साथ बोल्ड किया था, जिसकी ख़ूब चर्चा हो रही है।
बुमराह ने ब्रॉडकास्टर से उस गेंद के संदर्भ में कहा, "एक युवा खिलाड़ी के रूप में यह [यॉर्कर] शायद पहली गेंद है जो मैंने सीखी थी। मैं टेनिस बॉल क्रिकेट से आया था और मैंने इस खेल के दिग्गजों वकार [यूनिस], वसीम [अकरम] और यहां तक ​​कि ज़हीर खान को देखा था। मैं अक्सर टेलीविजन पर देखता था कि वे कैसे यॉर्कर फेंकते हैं।"
"बचपन में मुझे लगता था कि विकेट लेने का यही एकमात्र तरीका है। इसलिए मैंने सबसे पहले यॉर्कर फ़ेकना सीखा। अब टेस्ट क्रिकेट में जब मुझे किसी यॉर्कर गेंद पर विकेट मिलती है तो काफ़ी अच्छा महसूस होता है।"
अब भारत में छह टेस्ट मैचों में 13.06 की शानदार औसत और 29.5 के स्ट्राइक रेट से बुमराह के नाम 36 विकेट हैं। हालांकि उन्होंने कहा कि उनका ध्यान आंकड़ों पर बिल्कुल भी नहीं है।
इस संदर्भ में बुमराह ने कहा, "मैं आंकड़ों को नहीं देखता। जब मैं युवा था तो मैं इस पर काफ़ी ध्यान देता था। निश्चित रूप से आंकड़े आपको उत्साहित करते हैं लेकिन जब आप इस पर ज़्यादा ध्यान देते हैं तो आप पर काफ़ी दबाव भी होता है। भारत के लिए खेलने पर वैसे भी बहुत दबाव होता है। मुझे बहुत ख़ुशी है कि हमें जीत मिली। जब आप उस सफलता में योगदान देते हैं तो आपको अच्छा महसूस होता है।"
उनसे यह पूछे जाने पर कि आर अश्विन जैसे अनुभवी खिलाड़ियों के टीम में होने के बावजूद वह भारतीय गेंदबाज़ी अटैक के लीडर के रूप में कैसा महसूस करते हैं तो उन्होंने कहा, "लीडर तो नहीं लेकिन मैं कोशिश करता हूं कि युवा गेंदबाज़ों की मदद की जाए। हमारी टीम अभी एक परिवर्तन के दौर से गुज़र रही है। कई नए गेंदबाज़ टीम में आ रहे हैं और एक सीनियर के तौर पर यह मेरा फ़र्ज़ बनता है कि मैं उनकी मदद करूं। गेंदबाज़ों के साथ बातचीत करना और उनका मार्गदर्शन करना मुझे अच्छा लगता है।"
वहीं जब भारतीय कप्तान रोहित शर्मा से बुमराह के प्रदर्शन के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, "बुमराह जैसे खिलाड़ी का हमारे टीम में होना एक बड़ी बात है। वह हमारे लिए एक चैंपियन खिलाड़ी हैं। सभी लोग जानते हैं कि वह हमारी टीम के लिए किस तरह का प्रदर्शन करते आए हैं। हालांकि जब आप मैच जीतते हैं तो पूरी टीम को अच्छा क्रिकेट खेलते हुए योगदान देना होता है।"