चैंपियंस ट्रॉफ़ी : BCB को शाकिब के गेंदबाज़ी एक्शन पर परिणाम का इंतज़ार, क्या तमीम की होगी वापसी?
चैंपियंस ट्रॉफ़ी के लिए दल का ऐलान करने की अंतिम तारीख़ 12 जनवरी है, शाकिब को चेन्नई टेस्ट में की गई गेंदबाज़ी के एक्शन के परिणाम का इंतज़ार है
Tamim Iqbal ने सितंबर 2023 के बाद से ही अंतर्राष्ट्रीय मैच नहीं खेला है • AFP/Getty Images
मोहम्मद इसाम ESPNcricinfo के बांग्लादेशी संवाददाता हैं।