मैच (13)
द हंड्रेड (पुरूष) (2)
IRE-W vs PAK-W (1)
द हंड्रेड (महिला) (2)
One-Day Cup (6)
ZIM vs NZ (1)
AUS-WA vs IND-WA (1)
ख़बरें

पूर्व भारतीय स्पिनर दिलीप दोशी का 77 साल की उम्र में निधन

दोशी ने भारत के लिए 33 टेस्ट और 15 वनडे खेले थे

Dilip Doshi took five wickets in the match, England v India, The Oval, 3rd Test, 5th day, July 13, 1982

दिलीप दोशी ने 33 टेस्ट में छह बार पंजा हासिल किया था  •  PA Photos

पूर्व भारतीय बाएं हाथ के स्पिनर दिलीप दोशी का सोमवार को 77 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। ESPNcricinfo को जानकारी मिली है कि हृदय की समस्याओं के कारण लंदन में उनका निधन हुआ, जहां वह कई दशकों से रह रहे थे।
दोशी ने पारंपरिक बाएं हाथ की गेंदबाज़ी ऐक्शन के साथ गेंदबाज़ी की और 33 टेस्ट मैचों में 114 विकेट लिए, जिनमें छह बार 5-विकेट हॉल शामिल था। उन्होंने 15 वनडे में भी 3.96 की इकॉनमी रेट से 22 विकेट लिए। दोशी ने सौराष्ट्र, बंगाल, वॉरविकशायर और नॉटिंघमशायर के लिए प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेला।
दोशी 1970 के दशक के प्रसिद्ध भारतीय स्पिन चौकड़ी के बाद आए और उन्होंने 32 साल की उम्र में टेस्ट डेब्यू किया। नॉटिंघमशायर में वेस्टइंडीज़ के दिग्गज गारफ़ील्ड सोबर्स का उनके खेल पर गहरा असर पड़ा।
दोशी ने 1980 के दशक में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से चुपचाप और जल्दी विदा ले ली क्योंकि वह उस समय भारतीय क्रिकेट के संचालन से असहमत थे। दोशी ने अपने क्रिकेट करियर पर आधारित एक ईमानदार और प्रभावशाली आत्मकथा Spin Punch भी लिखी।
2008 में ESPNcricinfo के साथ बातचीत में दोशी ने कहा था कि "स्पिन गेंदबाज़ी दिमाग़ की लड़ाई है"। दोशी को एक विचारवान क्रिकेटर माना जाता था और उन्होंने यह बात 1981 के मेलबर्न टेस्ट में साबित की थी। इस मैच को भारत ने जीता था, जहां उन्होंने मैच में पांच विकेट लेकर अहम भूमिका निभाई थी।
दोशी चश्मा पहनकर गेंदबाज़ी करते थे और उन्होंने यह प्रसिद्ध टेस्ट टूटी हुई उंगली के साथ खेला था। ईलाज के तौर पर वह हर शाम इलेक्ट्रोड लगाकर उंगलियों की सूजन को कम करते थे।
उनके परिवार में पत्नी कालिंदी, बेटा नयन दोशी (जिन्होंने सरी और सौराष्ट्र के लिए क्रिकेट खेला) और बेटी विशाखा शामिल हैं।