मैच (17)
IND vs NZ (1)
विजय हज़ारे ट्राफ़ी (1)
BBL (1)
BPL (2)
अंडर-19 विश्व कप (3)
SA20 (2)
Hong Kong All Stars (1)
Super Smash (1)
WPL (1)
WT20 WC Qualifier (4)
ख़बरें

इंग्लैंड के टेस्ट विकेटकीपर बेन फ़ोक्स कोरोना पॉज़िटिव

सैम बिलिंग्स कोविड रिप्लेसमेंट के तौर पर चौथे दिन होंगे प्लेइंग-XI का हिस्सा

Ben Foakes has another chance to stake his claim with the gloves, Antigua, March 7, 2022

बेन फ़ोक्स कोरोना पॉज़िटिव  •  Getty Images

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के टेस्ट विकेटकीपर बेन फ़ोक्स न्यूज़ीलैंड के साथ खेले जा रहे तीसरे और आख़िरी टेस्ट के तीसरे दिन विकेट कीपिंग नहीं कर पाए थे और तब उन्हें पीठ में दर्द था। टेस्ट मैच के तीसरे दिन का खेल ख़त्म होने के बाद एहतियातन जब उनका कोविड-19 टेस्ट हुआ तो वह पॉज़िटिव पाए गए।
इंग्लैंड के लिए अब आगे वह कब उपलब्ध होंगे इसके बारे में औपचारिक ऐलान का इंतज़ार रहेगा। हालांकि इंग्लिश टीम उम्मीद करेगी कि भारत के ख़िलाफ़ एस्बेस्टन में शुक्रवार को होने वाले टेस्ट के लिए वह उपलब्ध हो जाएं।
केंट के विकेटकीपर/बल्लेबाज़ सैम बिलिंग्स को फ़ोक्स के कोविड-19 रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम के साथ जोड़ा गया है। आईसीसी के नियमानुसार वह चौथे दिन न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ इंग्लैंड की प्लेइंग-XI का हिस्सा होंगे। यानि आज वह विकेट के पीछे दस्तानों के साथ नज़र आ सकते हैं।
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के दूसरे सभी खिलाड़ियों को भी कोरोना प्रोटोकॉल के तहत निर्धारित टेस्ट से गुज़रना पड़ा, जिसमें किसी की भी रिपोर्ट पॉज़िटिव नहीं पाई गई है।
इससे पहले भारतीय क्रिकेट टीम के टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा भी शनिवार को कोरोना पॉज़िटिव पाए गए हैं और उनका भी शुक्रवार से शुरू होने वाले टेस्ट मैच में खेलना संदिग्ध है।

अनुवाद ESPNcricinfo हिंदी के मल्टीमीडिया जर्नलिस्ट सैयद हुसैन ने किया है। @imsyedhussain