मैच (24)
ENG vs IND (1)
ENG-W vs IND-W (1)
WI vs AUS (1)
ENG-U19 vs IND-U19 (1)
SL vs BAN (1)
Vitality Blast Men (8)
Vitality Blast Women (4)
Blast Women League 2 (4)
GSL (2)
MLC (1)
ख़बरें

अंडर-19 विश्व कप 2022 की कुछ महत्वपूर्ण बातें

क्यों न्यूज़ीलैंड इस विश्व कप में नहीं खेल रहा है?

A joyous Bangladesh team after winning the Under-19 World Cup, Bangladesh U-19 v India U-19, Final, Potchefstroom, February 9, 2020

बांग्लादेश ने 2020 का आख़िरी अंडर-19 विश्व कप जीता था  •  ICC via Getty

14वां अंडर-19 विश्व कप 14 जनवरी से कैरेबियन में शुरू होने जा रहा है। पहला मैच मेज़बान वेस्टइंडीज़ और ऑस्ट्रेलिया के बीच होगा। इस टूर्नामेंट में कुल 48 मैच होंगे और फ़ाइनल 5 फ़रवरी को खेला जाएगा।
इस टूर्नामेंट में कुल 16 टीमें भाग ले रही हैं। चार-चार टीमों को चार अलग-अलग ग्रुप ए में बांटा गया है।
ग्रुप ए- बांग्लादेश, कनाडा, इंग्लैंड, संयुक्त अरब अमीरात
ग्रुप बी- भारत, आयरलैंथ, साउथ अफ़्रीका, यूगांडा
ग्रुप सी- अफ़ग़ानिस्तान, पाकिस्तान, पपुआ न्यू गिनी, ज़िम्बाब्वे
ग्रुप डी- ऑस्ट्रेलिया, स्कॉटलैंड, श्रीलंका, वेस्टइंडीज़
न्यूज़ीलैंड क्यों भाग नहीं ले रहा है?
वापस लौटने पर घर में कठिन क्वारंटीन नियमों के कारण न्यूज़ीलैंड ने इस टूर्नामेंट में भाग नहीं लेने का फ़ैसला किया है। उनकी जगह पर स्कॉटलैंड को मौक़ा दिया गया है।
कहां-कहां खेले जाएंगे मैच?
कैरेबियाई द्वीप समूह के चार द्वीपों के 10 मैदानों पर ये मैच खेले जाएंगे। फ़ाइनल नॉर्थ साउंड के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में खेला जाएगा।
फ़ॉर्मेट
चार ग्रुप की प्रत्येक दो शीर्ष टीमें सुपर लीग नॉकआउट के लिए क्वालीफ़ाई करेंगी, वहीं नौ से 16 स्थानों के लिए प्लेट ग्रुप के मैच मुख्य टूर्नामेंट ही समानांतर ढंग से खेले जाएंगे।
क्या डीआरएस का प्रयोग होगा?
इस टूर्नामेंट में डीआरएस का प्रयोग नहीं होगा। सभी मैच टीवी पर प्रसारित भी नहीं किए जाएंगे।
क्या कड़ा बायो-बबल भी होगा?
लंबे टूर्नामेंट और युवा खिलाड़ियों को देखते हुए सॉफ़्ट बायो-बबल का प्रयोग होगा। टूर्नामेंट के दौरान मानसिक स्वास्थ्य से जुड़े प्रोफ़ेशनल भी युवा खिलाड़ियों को अपनी सेवाएं देंगे, ताकि बबल के मानसिक थकान से युवा खिलाड़ी निपट पाएं।
क्या कोरोना के कारण मैचों को स्थगित किया जा सकता है?
अगर ऐसा होता है, तो मैचों को रद्द नहीं कर स्थगित किया जाएगा और उसको फिर से कराया जाएगा। क्या आईसीसी खिलाड़ियों की उम्र को चेक कर रहा है?
आईसीसी ने इसे अलग-अलग देशों के बोर्ड पर छोड़ दिया है।
पिछला चैंपियन कौन था?
2020 के अंडर-19 विश्व कप फ़ाइनल में बांग्लादेश ने भारत को हराकर टूर्नामेंट जीता था।
इस टूर्नामेंट की कौन सबसे सफल टीम रही है?
भारत ने इस टूर्नामेंट को सबसे अधिक चार बार (2000, 2008, 2012, 2018) जीता है। मैचों के आधार पर उनका जीत प्रतिशत भी सर्वाधिक 76.83% है। भारत के बाद ऑस्ट्रेलिया ने इसे तीन बार (1988, 2002, 2010), पाकिस्तान ने दो बार (2004, 2006), बांग्लादेश (2020), साउथ अफ़्रीका (2014), वेस्टइंडीज़ (2016) और इंग्लैंड (1998) ने इसे एक-एक बार जीता है।
कहां देख सकेंगे मैच?
स्थानीय ब्रॉडकास्टर अलग-अलग देशों में इसे प्रसारित करेंगे। भारत में यह ज़िम्मेदारी स्टार स्पोर्ट्स को दी गई है, वहीं icc.tv पर भी मैचों को लाइव देखा जा सकेगा।

श्रीनिधि रामानुजन ESPNcricinfo में सब एडिटर हैं, अनुवाद ESPNcricinfo हिंदी के दया सागर ने किया है