मैच (23)
MLC (1)
ENG v WI (1)
IRE vs ZIM (1)
Men's Hundred (2)
एशिया कप (2)
विश्व कप लीग 2 (1)
Canada T20 (4)
Women's Hundred (2)
TNPL (3)
One-Day Cup (5)
SL vs IND (1)
ख़बरें

ज़िम्बाब्वे अंडर-19 के चार खिलाड़ी कोरोना संक्रमित

विश्व कप से पहले लगा बड़ा झटका

Zimbabwe fans celebrate

16 जनवरी को अफ़ग़ानिस्तान के ख़िलाफ़ ज़िम्बाब्वे अंडर-19 टीम अपने विश्व कप अभियान की शुरुआत करेगी  •  Peter Della Penna

अंडर-19 विश्व कप से पहले ज़िम्बाब्वे टीम के चार खिलाड़ी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। वह फ़िलहाल वेस्टइंडीज़ में आइसोलेट कर रहे हैं। आरटी-पीसीआर टेस्ट होने के बाद ज़िम्बाब्वे क्रिकेट ने पॉज़िटिव मामलों की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि वह चारों खिलाड़ी ठीक है।
उनकी दोबारा से जांच की जाएगी और निगेटिव रिपोर्ट आने पर ही वह सेंट किट्स में बाक़ी दल के साथ जुड़ पाएंगे। ज़िम्बाब्वे को 9 और 11 जनवरी को कनाडा और बांग्लादेश के ख़िलाफ़ अभ्यास मैच खेलने है। ज़िम्बाब्वे अफ़ग़ानिस्तान, पाकिस्तान और पापुआ न्यू गिनी के साथ ग्रुप सी में है।
विश्व कप से पहले ज़िम्बाब्वे की अंडर-19 टीम ने आयरलैंड के ख़िलाफ़ चार मैचों की सीरीज़ खेली। उन्होंने पहले तीन मैच में जीत हासिल की जबकि चौथे मैच में उन्हें हार का सामना करना पड़ा।
विश्व कप में हर ग्रुप से शीर्ष दो टीमें सुपर लीग में प्रवेश करेगी। निचली दो टीमें प्लेट लीग के मुक़ाबले खेलेगी। पिछले संस्करण में भारत को हराकर बांग्लादेश अंडर-19 विश्व विजेता बना था।