लखनऊ के मैदान में उतरते ही क्यों नर्वस हुए के एल राहुल?
भारतीय बल्लेबाज़ ने कहा है कि एक ऐसा समय आया था, जब उन्हें क्रिकेट से थोड़ा ब्रेक ले लेना चाहिए थे
के एल राहुल पिछले कुछ समय से बेहतरीन फ़ॉर्म से गुज़र रहे हैं • Associated Press
सबसे दर्दनाक हिस्सा होता है - चोट के बाद पुनर्वास (रिहैब) करना। इसके बाद आपको फ़िट और मज़बूत होने की कोशिश करनी पड़ती है। साथ ही आपको खु़द को आश्वस्त करना है कि ऐसा दोबारा नहीं होगा। यह मानसिक रूप से बहुत ही ज़्यादा चुनौतीपूर्ण होता है। जब मैं चोटिल हुआ तो यह स्पष्ट रूप से निराशाजनक था। मैं बहुत गुस्से में था।"के एल राहुल