हर्षल : मैं एक नई तरह की धीमी गेंद पर काम कर रहा हूं और साथ ही नई गेंद से भी तैयार हूं
ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ टी20 सीरीज़ से चोट के बाद हर्षल पटेल करेंगे भारतीय टीम में वापसी
"धीमी गेंद किस लेंथ पर डालनी चाहिए और कहां ज़्यादा असरदार हो सकती है मैंने इस पर भी काम किया है। मैं पहले जब धीमी गेंद डालता था वह ज़्यादातर लेंथ पर होती थी या फ़ुलर होती थी लेकिन अब मैं छोटी धीमी गेंद भी डाल रहा हूं। यक़ीन मानिए ये काफ़ी असरदार होगी और मुझे मज़ा आ रहा है। इतना ही नहीं मैं नई गेंद से भी गेंदबाज़ी कर रहा हूं, ताकि मैं हर परिस्थिति के लिए ख़ुद को तैयार रखूं। अगर मुझे भारत या आईपीएल में आरसीबी के लिए इसका मौक़ा मिलता है तो मैं इसके लिए भी तैयार हूं।"ईएसपीएनक्रिकइंफ़ो के साथ बातचीत में हर्षल पटेल
रोहित : एकादश में प्रयोग हमारी विश्व कप तैयारियों का हिस्सा
जयवर्दना : कोहली का फ़ॉर्म और बुमराह की वापसी टीम इंडिया को टी20 विश्व कप का दावेदार बनाती है
ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ होने वाली टी20 सीरीज़ से पहले मोहम्मद शमी कोविड पॉज़िटिव
कोहली तीसरे ओपनर लेकिन रोहित ने पहले ओपनर के तौर पर राहुल का बचाव किया
"वे दोनों [राहुल द्रविड़ और रोहित शर्मा] ने मेरा काफ़ी साथ दिया है और सिर्फ़ मेरा ही नहीं बल्कि टीम के हर खिलाड़ी को उनका समर्थन हासिल है जो अच्छी बात है। उन्होंने टीम में मेरी भूमिका भी बताई और कहा कि आपको सिर्फ़ मिडिल या डेथ में नहीं बल्कि हर फ़ेज़ में गेंदबाज़ी करना है। साथ ही साथ नंबर-8 पर मेरी बल्लेबाज़ी भी टीम के लिए काफ़ी अहम हो सकती है। मैं कोशिश करूंगा कि बल्ले से भी मैं टीम के लिए योगदान दे सकूं।"ईएसपीएनक्रिकइंफ़ो के साथ बातचीत में हर्षल पटेल
शशांक किशोर ESPNcricinfo में सीनियर सब-एडिटर हैं। अनुवाद ESPNcricinfo हिंदी के मल्टीमीडिया जर्नलिस्ट सैयद हुसैन ने किया है।