मैच (13)
IPL (2)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
QUAD T20 Series (MAL) (2)
PSL (1)
फ़ीचर्स

क्या टी20 विश्व कप के लिए टीम इंडिया का दरवाज़ा खटखटा रहे हैं अर्शदीप?

पीयूष चावला के मुताबिक़ इस समय अर्शदीप, नटराजन और खलील से बेहतर गेंदबाज़ी कर रहे हैं

आंकड़े आपको बताएंगे कि अर्शदीप सिंह ने इस सीज़न में आठ मुक़ाबलों में केवल तीन ही विकेट लिए हैं, लेकिन कहानी विकेटों से कहीं अलग है। आंकड़े आपको नहीं बताएंगे कि अर्शदीप ने अंतिम ओवरों में कितनी अच्छी गेंदबाज़ी की है। यह आपको नहीं बताएंगे कि कैसे वह 130 किमी प्रति घंटे की रफ़्तार से गेंद डालने वाले गेंदबाज़ से अब 140 किमी प्रति घंटे की रफ़्तार से गेंद डालने वाले गेंदबाज़ बन गए हैं। यह आपको नहीं बताएंगे कि नई गेंद के साथ उन्होंने किस तरह बल्लेबाज़ों को दबाव में डाला है।
डेथ ओवरों की 36 गेंदों पर उनकी 5.66 की इकॉनमी कहानी बयां करने के लिए काफ़ी है। रणनीति की स्पष्ट समझ और यॉर्कर डालने की क्षमता ने उन्हें पंजाब किंग्स का अहम हिस्सा बनाया है। क्या यह सब उन्हें आगामी टी20 विश्व कप में भारतीय टीम का हिस्सा बना सकता है? इयन बिशप, डेनियल वेटोरी की नज़र में उन्हें टी20 विश्व कप से अलग रखने का कोई कारण नहीं है।
बिशप ने 2018 के अंडर-19 विश्व कप के दौरान अर्शदीप को गेंदबाज़ी करते हुए देखा था और वह डेथ ओवरों में अर्शदीप के गेंदबाज़ी कौशल को देखकर काफ़ी प्रभावित हैं। उन्होंने कहा, "सबसे पहले, मैं गेंदबाज़ी की शुरुआत की बात करने की बजाय डेथ ओवर्स के दौरान किफ़ायती गेंदबाज़ी पर अधिक ध्यान केंद्रित रहूंगा। वह डेथ ओवर्स में ज़्यादा विकेट नहीं ले पाए हैं, मेरे ख़याल से उन्होंने सिर्फ़ तीन विकेट लिए हैं। इसके बावजूद वह लगातार यॉर्कर गेंदें डाल रहे हैं, जो कि उन्हें खरा सोना बनाता है।"
बिशप ने आगे कहा, "हमने वह मैच देखा है जब मार्को यानसन यॉर्कर नहीं डाल पा रहे थे, लेकिन दूसरी तरफ़ अर्शदीप को पता है कि उन्हें कब और कहां गेंदबाज़ी करनी है और यह किसी भी गेंदबाज़ की सबसे बड़ी खूबी होती है। ऐसा मैं क्यों कह रहा हूं? आपको कब यॉर्कर डालनी है? कब आप स्लोअर गेंद डालेंगे? कब आप गेंद को बल्लेबाज़ के शरीर से दूर रखेंगे? कब आप सीधी गेंद डालेंगे? अर्शदीप यह भली भांति जानते हैं। जैसा कि उन्होंने खुद कहा था कि वह गेंद को और तेज़ गति से डालने का प्रयास कर रहे हैं। वह अपनी आर्म स्पीड को और तेज़ करने की कोशिश कर रहे हैं। यह सब उन्हें और प्रभावशाली बनाएगा।"
वेटोरी के मुताबिक़ अर्शदीप खेल को पढ़ने के साथ-साथ दबाव को भी बख़ूबी नियंत्रित कर रहे हैं, जो कि उन्हें कप्तान का पसंदीदा गेंदबाज़ बनाता है। वेटोरी ने बिशप की बातों से सहमति जताते हुए कहा, "आप एबी डीविलियर्स जैसे बल्लेबाज़ के बारे में सोचते हैं, वह हमेशा इस बात से भली भांति परिचित थे कि गेंदबाज़ कहां गेंद डालने वाला है। इसलिए वह शीर्ष पर रहे। अर्शदीप के मामले में भी यही बात है। एक गेंदबाज़ के तौर पर वह भी जानते हैं कि बल्लेबाज़ क्या सोच रहा है। यही वजह है कि डेथ ओवर्स के दौरान वह अपनी गेंदों पर नियंत्रण रख पाते हैं।"
अर्शदीप के अलावा टी नटराजन और खलील अहमद ने भी इस सीज़न में प्रभावित किया है। अर्शदीप, नटराजन और खलील जितने विकेट नहीं ले पाए हैं, लेकिन पीयूष चावला के मुताबिक़ अगर विकटों की संख्या को छोड़ दिया जाए, तो अर्शदीप, नटराजन और खलील के मुक़ाबले बेहतर गेंदबाज़ हैं। चावला ने कहा, "डेथ ओवर्स में गेंदबाज़ी करना आसान नहीं होता, जिस तरह से उस दौरान वह अपने आप को दिमाग़ी तौर पर संतुलित रखते हैं, वह क़ाबिल-ए-तारीफ़ है।"
चावला ने कहा, "अर्शदीप को भले ही विकेट ज़्यादा नहीं मिले हैं, लेकिन जिस तरह से वह गेंदबाज़ी कर रहे हैं, वह इन दोनों गेंदाबज़ों के मुक़ाबले उन्हें बेहतर गेंदबाज़ बनाता ह। जो क्रिकेट को समझता है, उसे पता है कि आख़िरी के एक-दो ओवरों का क्या महत्व होता है। हर बार विकेट लेना ज़रूरी नहीं होता कभी-कभी बल्लेबाज़ों को रोकना भी होता है जिसे वह बख़ूबी कर रहे हैं।"
टी20 विश्व कप में अर्शदीप की दावेदारी पर चावला ने कहा, "टीम में एक लेफ़्ट आर्म सीमर का होना बहुत अच्छी चीज़ है।" साउथ अफ़्रीका के ख़िलाफ़ होने वाली आगामी टी20 सीरीज़ के संबंध में उन्होंने कहा कि अगर चयनकर्ता टीम मे बाएं हाथ के तेज़ गेंदबाज़ को मौक़ा देना चाहते हैं तो वह इस सीरीज़ में अर्शदीप को परख सकते हैं, क्योंकि टीम इंडिया की जर्सी में गेंदबाज़ी करते समय अलग दबाव होता है।"

शशांक किशोर ESPNcricinfo में सीनियर सब एडिटर हैं। अनुवाद ईएसपीएनक्रिकइंफ़ो हिंदी के एडिटोरियल फ़्रीलांसर नवनीत झा (@imnot_nav) ने किया है।