मैच (13)
IPL (2)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
QUAD T20 Series (MAL) (2)
PSL (1)
ख़बरें

धोनी के कप्तानी छोड़ने के पीछे क्या रणनीति हो सकती है

चेन्नई सुपर किंग्स ने धोनी की जगह ऋतुराज को कप्तान बनाने का ऐलान किया है

MS Dhoni accepts Maheesh Theekshana's plea for a review in the last over, Delhi Capitals vs Chennai Super Kings, IPL 2023, Delhi, May 20, 2023

ऐसा हो सकता है कि धोनी को इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर टीम में शामिल किया जाए  •  BCCI

चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैंलेंजर्स बेंगलुरु के बीच होने वाले IPL 2024 के पहले मैच के लिए कप्तानों का फ़ोटोशूट होना था। जैसे ही चेन्नई के कप्तान फ़ोटोशूट करवाने के लिए आए, सब लोग चौंक गए। चेन्नई सुपर किंग्स की टीम के अलावा शायद ही इस ख़बर की किसी को भनक होगी कि कप्तानों के फ़ोटोशूट करने के लिए ऋतुराज गायकवाड़ आएंगे।
कुल मिलाकर मामला यही बना कि महेंद्र सिंह धोनी ने एक बार फिर से वही किया है, जो उन्होंने पहले भी कई बार किया है। एक बार फिर से उन्होंने ठीक उसी तरह से अपने फ़ैंस को अलविदा कहा है, जैसा वह पहले कई बार करते आए हैं। धोनी चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी छोड़ चुके हैं और वह भी अपने अंदाज़ में, ठीक वैसे ही जैसे उन्होंने 2014 में टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट लिया था। तब से लेकर आज तक उन्होंने जो भी फ़ैसला लिया, वह बिल्कुल इसी अंदाज़ में लिया गया।
इसके ठीक बाद CSK के मैनेजमेंट ने एक लाइन की प्रेस रिलीज़ में कह दिया कि धोनी अब टीम के कप्तान नहीं हैं। यह ज़िम्मेदारी ऋतुराज गायकवाड़ को सौंपी गई है। हालांकि उसके आगे कुछ नहीं कहा गया। इसी कारण से फ़िलहाल के लिए यह मान कर चला जा सकता है कि धोनी अब टीम में एक विकेटकीपर बल्लेबाज़ के तौर पर खेलेंगे।
संभवतः इम्पैक्ट प्लेयर नियम के कारण धोनी के लिए यह फ़ैसला थोड़ा आसान रहा होगा। इस नियम के कारण धोनी आसानी से फ़ील्ड पर 20 ओवर तक रह सकते हैं और उनकी बल्लेबाज़ी का प्रयोग ज़रूरत के अनुसार किया जा सकता है।
यह कोई रहस्य नहीं है कि धोनी पिछले साल कम से कम गेंदों का सामना करना चाह रहे थे। इसके अलावा वह कुछ विशेष तरीक़े के गेंदबाज़ों के ख़िलाफ़ और विशेष तरह की मैच परिस्थितियों के अनुसार अपनी बल्लेबाज़ी के बारे में फ़ैसला ले रहे थे।
अब इसी रणनीति के साथ धोनी इम्पैक्ट प्लेयर नियम का पूरा फ़ायदा ले सकते हैं।
अगर CSK पहले बल्लेबाज़ी करती है, तो ऐसा हो सकता है कि धोनी को प्लेइंग 11 में न रखा जाए। यदि विकेट गिरते हैं या मैच की परिस्थितियों के अनुसार उनकी ज़रूरत पड़ती है तो वह इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर बल्लेबाज़ी के लिए आ सकते हैं। अगर ज़रूरत नहीं पड़ी तो वह सिर्फ़ दूसरी पारी के दौरान कीपिंग भी कर सकते हैं।
वहीं अगर CSK की टीम पहले गेंदबाज़ी कर रही है तो धोनी प्लेइंग XI में शुरुआत से ही रहेंगे। दूसरी पारी में ऐसा हो सकता है कि टीम उनकी जगह पर मैच की परिस्थितियों के हिसाब से किसी और बल्लेबाज़ को उनकी जगह पर टीम में लेकर आए। इसमें कोई दो राय नहीं है कि धोनी की बल्लेबाज़ी का प्रयोग ज़रूर किया जा सकता है लेकिन वह फ़ैसला उस वक़्त मैच की मौजूदा आवश्यकता के अनुसार ही लिया जाएगा। इसके अलावा CSK एक विशेषज्ञ बल्लेबाज़ की जगह पर एक अतिरिक्त गेंदबाज़ को भी टीम में ला सकता है।
चाहे जो भी हो, धोनी ने IPL 2024 की शुरुआत से पहले फिर से सबको चौंका दिया और साथ ही कई तरह की रणनीतिक संभावनाओं पर चर्चा करने के लिए लोगों को एक विषय दे दिया है।