बल्ले और गेंद की लड़ाई में पिछले कुछ मैचों से गेंद ने कमाल दिखाना शुरू किया है और 2025 सीज़न का ओवरऑल रन रेट लगभग 1.5% तक गिरा है। हालांकि 29 मैचों तक यह ओवरऑलर रन रेट पिछले साल की तुलना में 4% अधिक था।
लेकिन पिछले 10-11 मैचों में पांच प्रतिशत का अंतर दिखाता है कि इस सीज़न गेंद अब भारी पड़ने लगी है, वहीं 2024 में 29 मैचों के बाद रन रेट में उछाल आया था। 29 मैचों के बाद चार टीमों- पंजाब किंग्स (PBKS), लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG), सनराइज़र्स हैदराबाद (SRH) और गुजरात टाइटंस (GT) का रन रेट इस साल
10 से ऊपर रहा था। लेकिन अब 40 मैचों के बाद इस सूची में सिर्फ़
GT का नाम बचा है।
29 मैचों के बाद 2024 की तुलना में इस सीज़न नौ अधिक 200+ के स्कोर और 38 अधिक छक्के लगे थे। लेकिन 40 मैचों के बाद 200+ स्कोर के मामले में मसला बराबरी का हो गया है, वहीं अब तक पिछले सीज़न के 712 की तुलना में इस सीज़न सिर्फ़ 678 छक्के (31 छक्के कम) लग पाए हैं।
इस साल पुरानी गेंद अधिक रिवर्स स्विंग हो रही है और कई बड़े हिटर्स और फ़िनिशर्स इस साल फ़ॉर्म में नहीं हैं। इसके कारण इस साल का स्कोरिंग रेट भी पिछले साल की तुलना में लगभग 6% कम हुआ है और पिछले साल के 209 की तुलना में इस साल सिर्फ़ 164 छक्के ही डेथ ओवरों के दौरान लग पाए हैं। हालांकि पावरप्ले रन रेट अब भी पिछले साल (9.34) की तुलना में इस साल (9.37) अधिक है, लेकिन यह बहुत मामूली अंतर है।
2024 में छह बल्लेबाज़ों ने डेथ ओवरों में 100 से अधिक रन बनाए थे- जिसमें दिनेश कार्तिक (151 रन, 235.93 स्ट्राइक रेट), निकोलस पूरन (129 रन, 179.16 स्ट्राइक रेट), राहुल तेवतिया (122 रन, 187.69 स्ट्राइक रेट), टिम डेविड (110 रन, 196.42 स्ट्राइक रेट), ट्रिस्टन स्टब्स (110 रन, 297.29 स्ट्राइक रेट) और हाइनरिक क्लासन (107 रन, 254.76 स्ट्राइक रेट)। इस सीज़न सिर्फ़ एक बल्लेबाज़ MS धोनी ने 186.44 के स्ट्राइक रेट से 110 रन बनाए हैं, लेकिन इसमें अधिकतर मैच CSK पहले ही हार चुका था।
अधिकतर मैदानों में स्कोरिंग रेट की गिरावट
बेंगलुरू और दिल्ली सहित सभी मैदानों में स्कोरिंग रेट की गिरावट आई है।
बेंगलुरू में हुई छह पारियों में सर्वश्रेष्ठ स्कोर सिर्फ़ 170 है। वहीं पिछले साल 40 मैचों तक बेंगलुरू में हुए चार मैचों में दो बार
250+ का स्कोर बना था।
दिल्ली में इस साल 9.79 के स्कोरिंग रेट से रन बने हैं, लेकिन पिछले साल यह आंकड़ा
11.48 का था, जिसमें चार पारियों में न्यूनतम स्कोर 199 का था।
हालांकि अहमदाबाद में पिछले साल की 8.53 की तुलना में इस साल 10.17 की स्कोरिंग रेट से रन बने हैं। इस मैदान पर चार मैचों में
200+ स्कोर पांच बार बन चुके हैं।