मैच (18)
SL vs IND (1)
ENG v WI (1)
IRE vs ZIM (1)
MLC (1)
TNPL (2)
One-Day Cup (1)
Women's Hundred (2)
Men's Hundred (2)
Canada T20 (4)
एशिया कप (2)
विश्व कप लीग 2 (1)
ख़बरें

टी20 विश्व कप : बुमराह और हर्षल की भारतीय टीम में वापसी

ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ़्रीका के ख़िलाफ़ घरेलू सीरीज़ के लिए भी हुई टीम की घोषणा

Jasprit Bumrah completed his five-for with the wicket of Brydon Carse, England vs India, 1st ODI, The Oval, London, July 12, 2022

बूम-बूम बुमराह वापस आ गए हैं  •  AFP/Getty Images

भारत ने ऑस्ट्रेलिया में होने वाले आगामी टी20 विश्व कप के लिए अपने 15 सदस्यीय दल की घोषणा कर दी है। टीम में जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल की वापसी हो रही है, जो चोट के कारण एशिया कप का हिस्सा नहीं थे। वहीं एशिया कप के दौरान चोटिल हुए ऑलराउंडर रवींद्र जाडेजा को टीम में जगह नहीं मिली है।
इसके अलावा चयनकर्ताओं ने लगभग उसी दल को बरक़रार रखा है, जो उन्होंने एशिया कप के लिए भेजा था। एशिया कप के अंतिम मैच में खेले दीपक चाहर, मोहम्मद शमी, श्रेयस अय्यर और रवि बिश्नोई के साथ स्टैंड बाई खिलाड़ियों में हैं, जबकि टीम का अब तक हिस्सा रहे आवेश ख़ान को जगह नहीं मिली है। उन्होंने हालिया कुछ मिले मौक़ों पर निराश किया था।
टीम में पांच बल्लेबाज़, दो विकेटकीपर बल्लेबाज़, दो ऑलराउंडर, दो स्पिनर और चार तेज़ गेंदबाज़ शामिल हैं। पूरा दल इस प्रकार है- रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल आर अश्विन, युज़वेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह
स्टैंड बाई- मोहम्मद शमी, श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई, दीपक चाहर
इसके अलावा चयनकर्ताओं ने ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ़्रीका के ख़िलाफ़ होने वाले टी20 घरेलू सीरीज़ के लिए भी दल की घोषणा कर दी है। 16 सदस्यीय इस दल में विश्व कप के 14 खिलाड़ियों के अलावा मोहम्मद शमी और दीपक चाहर को अतिरिक्त तेज़ गेंदबाज़ों के तौर पर चुना गया है, वहीं अर्शदीप सिंह इस दौरान अपना समय एनसीए, बेंगलुरू में बिताएंगे। भुवनेश्वर और हार्दिक भी इन दो सीरीज़ के दौरान ही थोड़े समय के लिए एनसीए जाएंगे।
ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ़्रीका के ख़िलाफ़ टी20 दल- रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल आर अश्विन, युज़वेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, दीपक चाहर