मैच (17)
SL vs NZ (1)
विश्व कप लीग 2 (2)
AFG vs SA (1)
CPL 2024 (2)
County DIV1 (5)
County DIV2 (4)
PAK vs SA [Women] (2)
ख़बरें

गोस्वामी: फ़्रैंचाइज़ लीग महिला क्रिकेट का भविष्य है

"आपको सभी फ़्रैंचाइज़ लीग को प्राथमिकता देनी होगी नहीं तो फिर क्रिकेट का विस्तार संभव नहीं"

Mumbai Indians mentor and bowling coach Jhulan Goswami and fast bowler Issy Wong during a training session, WPL 2024, Mumbai, February 17, 2024

झूलन गोस्वामी पिछले दो साल से मुंबई इंडियंस की मेन्टॉर और गेंदबाज़ी कोच हैं  •  Mumbai Indians

पूर्व भारतीय तेज़ गेंदबाज़ झूलन गोस्वामी मानती हैं कि "फ़्रैंचाइज़ क्रिकेट ही महिला क्रिकेट का भविष्य है" और अब समय आ गया है कि T20 लीग को द्विपक्षीय सीरीज़ के ऊपर तरजीह दी जाए। गोस्वामी के नाम भारतीय महिला वनडे में सर्वाधिक विकेट है और वह पिछले दो साल से विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) में मुंबई इंडियंस (MI) की मेन्टॉर और गेंदबाज़ी कोच हैं। गोस्वामी अब विमेंस कैरेबियन प्रीमियर लीग (WCPL) में भी ट्रिनबागो नाइट राइडर्स (TKR) के साथ बतौर कोचिंग स्टाफ़ जुड़ने वाली हैं।
गोस्वामी ने ESPNcricinfo के पावरप्ले पॉडकास्ट में क्रिकेट कैलेंडर को लेकर कहा कि ये महिला क्रिकेट के लिए बड़ी चुनौती है।
"पहले हम देखते थे कि ये चीज़ें पुरुष क्रिकेट में हुआ करती थी और तब सोचा भी नहीं था कि ऐसा कुछ महिला क्रिकेट में भी होगा। और अब जब ऐसा हो रहा है तो मैं ख़ुश हूं। ICC को भी इसका ध्यान रखना होगा, फ़्रैंचाइज़ क्रिकेट ही महिला क्रिकेट का भविष्य है। और यही महिला क्रिकेट का वैश्विक तौर पर विस्तार करेगा। आपको सभी फ़्रैंचाइज़ लीग को प्राथमिकता देनी होगी नहीं तो फिर क्रिकेट का विस्तार संभव नहीं।"
झूलन गोस्वामी, पूर्व भारतीय तेज़ गेंदबाज़
पिछले दो सालों से क्लब vs देश की चर्चा महिला क्रिकेट में भी तेज़ी से होने लगी है, क्योंकि पूरी दुनिया में T20 लीग का विस्तार हो रहा है। ऑस्ट्रेलिया की दिग्गज खिलाड़ी मेग लानिंग, एश्ली गार्डनर और तालिया मैकग्रा ने पिछली बार वर्कलोड के मद्देनज़र पिछले साल के विमेंस हंड्रेड से नाम वापस ले लिया था। इसकी वजह थी 2023 का व्यस्त अंतर्राष्ट्रीय कार्यक्रम जिसमें कई द्विपक्षीय सीरीज़, WPL का पहला सीज़न, मल्टी-फ़ॉर्मैट ऐशेज़, WBBL और T20 विश्व कप शामिल था। भारतीय महिला क्रिकेट टीम की उप-कप्तान स्मृति मांधना ने 2023 के घरेलू सीज़न पर ध्यान केंद्रित करते हुए लगातार दूसरी बार WBBL में न खेलने का फ़ैसला किया था।
इसी तरह इंग्लैंड की कप्तान हीदर नाइट ने WPL में अपनी टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के लिए नहीं खेला था, जो चैंपियन भी रही थी। नाइट ने इंग्लैंड के न्यूज़ीलैंड दौरे के लिए WPL से ख़ुद को अलग कर लिया था। उनके साथ लॉरा बेल ने भी अपना नाम इस फ़्रैंचाइज़ लीग से वापस ले लिया था। हाल ही में चमरी अतापत्तू, जेमिमाह रॉड्रिग्स, दिप्ती शर्मा और ऋचा घोष भी श्रीलंका में हुए एशिया कप की वजह से विमेंस हंड्रेड के पहले हफ़्ते में नहीं खेल पाईं थीं।
गोस्वामी ने कहा, "आप देखिए पिछले कुछ सालों में फ़्रैंचाइज़ क्रिकेट की बदौलत कितनी बेहतरीन क्रिकेटर सामने आईं हैं। फ़्रैंचाइज़ क्रिकेट ने हर साल बहुत सारे युवा खिलाड़ियों को तराशा है, इसलिए आपको उन विंडो को प्राथमिकता देनी होगी और उसके बाद फिर आपको द्विपक्षीय श्रृंखलाएं खेलनी होंगी। अगर आपकी द्विपक्षीय श्रृंखला और फ़्रैंचाइज़ लीग आपस में टकराती हैं तो आप गुणवत्तापूर्ण क्रिकेटरों से वंचित रह जाएंगे। और अगर आपके पास गुणवत्तापूर्ण क्रिकेटर नहीं हैं तो आपका टूर्नामेंट सफल नहीं होगा। महिला क्रिकेट में हमारे पास बहुत सारे विकल्प नहीं हैं, हमारे पास दुनिया में कुछ ही गुणवत्ता वाले क्रिकेटर हैं। अगर वे द्विपक्षीय श्रृंखला में व्यस्त हैं, तो [T20] टूर्नामेंटों कम हो जाएंगे। हमें यह सुनिश्चित करना चाहिए कि जब प्रीमियर लीग (फ़्रैंचाइज़) टूर्नामेंट चल रहे हों, तो उन्हें कुछ निश्चित विंडो दें और उसके बाद आपके पास द्विपक्षीय श्रृंखला हो। इससे महिला क्रिकेट के विकास में भी मदद मिलेगी। यह मेरा निजी विचार है।"
2024 में भी काफ़ी व्यस्त क्रिकेट शेड्यूल है। 18 अगस्त को लॉर्ड्स पर विमेंस हंड्रेड का समापन होने के बाद तुरंत ही 22 से 30 अगस्त के बीच तीन टीम वाला WCPL भी खेला जाना है। जिसमें भारत, साउथ अफ़्रीका, श्रीलंका, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया की खिलाड़ियों को आप देख सकेंगे। इसके बाद अक्तूबर में महिला T20 विश्व कप भी प्रस्तावित है, और उसके ख़त्म होने के सात दिन बाद ही 27 अक्तूबर से 1 दिसंबर तक चलने वाले WBBL की शुरुआत हो जाएगी। ये वह समय है जब ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, साउथ अफ़्रीका, भारत और न्यूज़ीलैंड के घरेलू सीज़न की भी शुरुआत होती है। ICC के FTP के अनुसार इस दौरान इन सभी टीमों के अंतर्राष्ट्रीय मुक़ाबले भी प्रस्तावित हैं।

विशाल दीक्षित ESPNcricinfo में एसिस्टें एडिटर हैं।