मैच (12)
IPL (2)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
QUAD T20 Series (MAL) (2)
ख़बरें

WCPL 2024 में ट्रिनबैगो नाइट राइडर्स की मेंटॉर होंगी झूलन गोस्वामी

TKR ने इस साल जेमिमाह रॉड्रिग्स और शिखा पांडे को भी अपने साथ जोड़ा है

Mumbai Indians mentor and bowling coach Jhulan Goswami and fast bowler Issy Wong during a training session, WPL 2024, Mumbai, February 17, 2024

झूलन गोस्वामी WPL में मुंबई इंडियंस की गेंदबाज़ी कोच भी हैं  •  Mumbai Indians

पूर्व भारतीय तेज़ गेंदबाज़ झूलन गोस्वामी विमेंस कैरिबियाई प्रीमियर लीग (WCPL) में ट्रिनबैगो नाइट राइडर्स (TKR) के साथ जुड़ेंगी। TKR ने WCPL 2024 के लिए उन्हें अपना मेंटॉर नियुक्त किया है।
नाइट राइडर्स द्वारा साझे किए गए बयान में गोस्वामी के हवाले से कहा गया है, "मेरे लिए इस फ्रैंचाइज़ी का हिस्सा बनना गर्व की बात है। नाइट राइडर्स ने भारत और दुनिया के अन्य हिस्सों में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। मैं इस टूर्नामेंट में उनका हिस्सा बनने के लिए काफ़ी उत्सुक हूं। मुझे मेंटॉर की भूमिका देने के लिए नाइट राइडर्स का धन्यवाद।"
गोस्वामी ने 2022 में महिला अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में भारत की सर्वाधिक विकेट लेने वाली गेंदबाज़ के रूप में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। वह वर्तमान में विमेंस प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियंस की गेंदबाज़ी कोच हैं।
TKR की कप्तानी वेस्टइंडीज़ डिएंड्रा डॉटिन के हाथों में है। TKR ने अपने दल में इस बार जेमिमाह रॉड्रिग्स, शिखा पांडे, मेग लानिंग और जेस जॉनासन को भी जोड़ा है। यह चारों खिलाड़ी WPL में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलती हैं।
गोस्वामी ने कहा, "TKR के साथ जुड़ने की मेरी शुरुआती चर्चा वेंकी मायसोर (KKR के CEO) के साथ हुई थी। प्रबंधन के मुख्य व्यक्ति होने के नाते जिस तरह से वह सभी का ध्यान रखते हैं, वो तारीफ़ के काबिल है। IPL के दौरान कोलकाता में जिस तरह से वेंकी सर और शाहरुख़ ख़ान ने मेरा स्वागत किया और मुझसे बात की, मैं उससे काफ़ी खुश थी।"
WCPL 2024 21 अगस्त से 29 अगस्त तक खेला जाएगा। गत विजेता TKR के अलावा बारबेडोस रॉयल्स और गयाना अमेज़न वॉरियर्स इस टूर्नामेंट का हिस्सा होंगी। इस टूर्नामेंट में कुल सात मैच खेले जाएंगे और यह सभी टरुबा के ब्रायन लारा स्टेडियम में खेले जाएंगे।