मैच (30)
IPL (3)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
विश्व कप लीग 2 (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
Women's One-Day Cup (4)
HKG T20 (1)
T20 Women’s County Cup (13)
फ़ीचर्स

झूलन : महिला क्रिकेट की सर्वकालिक सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज़

उनके बनाए गए कुछ रिकॉर्ड्स को पार पाना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन होगा

Jhulan Goswami gets congratulated by her team-mates, England vs India, 3rd ODI, Lord's, London, September 24, 2022

अपने अंतिम मैच के दौरान साथियों के साथ झूलन  •  ECB/Getty Images

355 झूलन गोस्वामी के नाम तीनों फ़ॉर्मेट में 355 विकेट है, जो कि महिला अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक है। 2018 में उन्होंने 300वां अंतर्राष्ट्रीय विकेट अपने नाम किया था। उनके बाद कैथरीन ब्रंट (329), एलीस पेरी (313), शबनिम इस्माइल (309) और अनीसा मोहम्मद (305) का नाम आता है।
20 साल 261 दिन झूलन का वनडे करियर 20 साल 261 दिन का रहा। यह मिताली राज के 22 साल 274 दिन के बाद दूसरा सबसे लंबा वनडे करियर है। मिताली (232) और झूलन (204) सिर्फ़ दो ही महिला खिलाड़ी हैं, जिन्होंने कम से कम 200 वनडे मैच खेले हैं।
1 झूलन एकमात्र महिला क्रिकेटर हैं, जिनके नाम 200 वनडे विकेट हैं। उनके बाद इस्माइल (191) का नाम आता है।
2 इंग्लैंड के जेनी गन और झूलन सिर्फ़ दो महिला गेंदबाज़ हैं, जिनके नाम तीनों फ़ॉर्मेट में पारी में पांच विकेट का रिकॉर्ड है।
43 महिला वनडे विश्व कप में झूलन के नाम सर्वाधिक 43 विकेट है। दिलचस्प बात यह है कि ये सभी 43 विकेट 43 अलग-अलग बल्लेबाज़ों के हैं।
39 साल 303 दिन संन्यास वाले दिन झूलन का उम्र 39 साल 303 दिन था और वह भारत का प्रतिनिधित्व करने वाली सबसे उम्रदराज़ खिलाड़ी हैं। वह विश्व कप खेलने वाली भी सबसे उम्रदराज़ भारतीय महिला क्रिकेटर और टेस्ट खेलने वाली भी।
47.28 47.28% पारियों में झूलन ने तीन से कम की इकॉनमी से रन दिए हैं। सिर्फ़ छह मौक़ों पर ही उनका इकॉनमी छह के पार गया है।
3 महिला वनडे में पारी में छह विकेट लेने वाली वह तीन भारतीयों में से एक हैं।
3 एशिया में झूलन के अलावा सिर्फ़ शिखा पांडे (119), अस्माविया इक़बाल (114) और अमिका शर्मा (108) ने 100 से वनडे विकेट लिए हैं।

संपत बंडारूपल्ली ESPNcricinfo में सांख्यिकीविद हैं