पाकिस्तान के ख़िलाफ़ टी20 में हेनरी, फ़र्ग्युसन, विलियमसन और कॉन्वे की वापसी
रचिन रवींद्र को इस सीरीज़ से आराम दिया गया है
ESPNcricinfo स्टाफ़
03-Jan-2024
फ़र्ग्युसन पहले दो टी20 मैचों के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे • Associated Press
न्यूज़ीलैंड ने पाकिस्तान के ख़िलाफ़ अपने दल की घोषणा कर दी है। मैट हेनरी और लॉकी फ़र्ग्युसन अपनी अपनी चोट से उबर गए हैं। जबकि पाकिस्तान के ख़िलाफ़ पांच टी20 मैचों की सीरीज़ के लिए केन विलियमसन और डेवन कॉन्वे की भी वापसी हुई है।
विश्व कप के दौरान साउथ अफ़्रीका के ख़िलाफ़ पुणे में हेनरी के दाएं हैमस्ट्रिंग में खिंचाव आ गया था, जिसके चलते वह दो महीने तक क्रिकेट से दूर रहे। वह राष्ट्रीय दल के साथ जुड़ने से पहले सुपर स्मैश टी20 का हिस्सा होंगे। वह अगले सप्ताह ऑकलैंड में न्यूज़ीलैंड के दल के साथ जुड़ेंगे।
हेनरी का चयन पांचों मैच के लिए हुआ है जबकि फ़र्ग्युसन को अंतिम तीन टी20 के लिए दल में चुना गया है। न्यूज़ीलैंड के दल के साथ जुड़ने से पहले वह तीन सुपर स्मैश के मैच खेलेंगे। जबकि अपने घुटने की इंजरी को मॉनिटर करने के इरादे से विलियमसन तीसरे टी20 का हिस्सा नहीं रह पाएंगे। हालांकि वह अन्य चार मैचों में अपनी टीम की कप्तानी करेंगे।
न्यूज़ीलैंड के मुख्य कोच गैरी स्टीड ने कहा, "मैट, केन, लॉकी और डेवी का वापस आना सुखद है। इन सभी के पास अपनी अपनी क्षमता है। टी20 विश्व कप से पहले हमारे पास सिर्फ़ तीन टी20 सीरीज़ बची हुई हैं, ऐसे में हर एक श्रृंखला तैयारियों के लिहाज़ से काफ़ी महत्वपूर्ण है।
स्टीड ने रचिन रवींद्र को दल में शामिल ना किए जाने को लेकर कहा, "रचिन की मौजूदगी से हमारी टीम को काफ़ी फ़ायदा होता है। हालांकि हमें उनकी सेहत का ध्यान भी रखना होगा। वह अकेले ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने पिछले पांच महीनों में बिना रुके यात्रा की है। वह आगामी टी20 विश्व कप के लिए हमारी योजना का हिस्सा हैं।"
सीरीज़ का पहला मैच 12 जनवरी को ऑकलैंड में खेला जाएगा, जबकि इसके बाद अगले मैच 14,17,19 और 21 जनवरी को खेले जाएंगे।
न्यूज़ीलैंड का दल
केन विलियमसन (कप्तान) (तीसरे मैच को छोड़कर), फ़िन ऐलन, टिम साइफ़र्ट, डेवन कॉन्वे, डेरिल मिचेल, ग्लेन फ़िलिप्स, मार्क चैपमेन, जोश क्लार्कसन (सिर्फ़ तीसरे मैच के लिए), मिचेल सैंटनर, मैट हेनरी, ऐडम मिल्न, ईश सोढ़ी, टिम साउदी, बेन सीयर्स (पहले और दूसरे मैच के लिए), लॉकी फ़र्ग्युसन (तीसरे, चौथे और पांचवें मैच के लिए)