मैच (13)
IPL (2)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
QUAD T20 Series (MAL) (2)
PSL (1)
फ़ीचर्स

आंकड़े : कप्तान स्टोक्स का अविश्वसनीय रिकॉर्ड

मुल्तान टेस्ट में पाकिस्तान के तेज़ गेंदबाज़ एक भी विकेट नहीं झटक पाए

Ben Stokes salutes the crowd, Pakistan vs England, 2nd Test, Multan, 4th day, December 12, 2022

इस साल कप्तान बेन स्टोक्स ने आठ टेस्ट मैच जीते हैं  •  Matthew Lewis/Getty Images

3 टेस्ट सीरीज़ जीत लिए हैं इंग्लैंड ने पाकिस्तान की धरती पर। पिछली दो सीरीज़ (1961 और 2000) में 1-0 के अंतर से जीता था इंग्लैंड। इसी के साथ इंग्लैंड इस देश में तीन द्विपक्षीय टेस्ट सीरीज़ जीतने वाला केवल दूसरा देश बन गया है।
1.00 का जीत-हार प्रतिशत रहा है इंग्लैंड का पाकिस्तान की धरती पर। यह किसी मेहमान टीम के लिए सर्वाधिक है। इंग्लैंड ने पाकिस्तान में 26 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें उसे चार में जीत और चार में हार का सामना करना पड़ा है।
26 रनों के अंतर से पाकिस्तान को मुल्तान टेस्ट में हार मिली। यह टेस्ट क्रिकेट में 350 से अधिक रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए दूसरी सबसे छोटी हार है। इंग्लैंड 1925 में एडिलेड ओवल पर ऑस्ट्रेलिया के 375 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 11 रनों से मैच हारा था।
3 लगातार टेस्ट मैचों में हार का सामना किया है पाकिस्तान ने अपने घर पर। ऐसा दूसरी बार हुआ है जब पाकिस्तान ने घर पर लगातार तीन टेस्ट मैच हारे हैं। 1956 और 1959 के बीच पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध एक और वेस्टइंडीज़ के विरुद्ध दो टेस्ट मैच हारे थे। इस साल घर पर खेले गए पांच टेस्ट मैचों में पाकिस्तान ने दो ड्रॉ करवाए जबकि तीन मैचों में उसे हार मिली।
शून्य विकेट लिए पाकिस्तान के तेज़ गेंदबाज़ों ने इस मैच में। यह केवल सातवां ऐसा मौक़ा है जब पाकिस्तान के तेज़ गेंदबाज़ों को खाली हाथ लौटना पड़ा। पिछली बार ऐसा 1987 के लाहौर टेस्ट में इंग्लैंड के ही ख़िलाफ़ हुआ था।
8 टेस्ट मैच जीता है इंग्लैंड साल 2022 में और वह भी बेन स्टोक्स की कप्तानी में। केवल दो इंग्लैंड कप्तानों ने एक कैलेंडर वर्ष में इतने टेस्ट मैच जीते हैं। माइकल वॉन ने 2004 में 10 और जो रूट ने 2018 में बतौर कप्तान आठ टेस्ट मैच जीते थे।
3 बार पाकिस्तान ने इस साल टेस्ट मैच की चौथी पारी में 300 से अधिक रन बनाए हैं। केवल न्यूज़ीलैंड (साल 2008) और इंग्लैंड (साल 2013) ने पाकिस्तान से पहले एक कैलेंडर वर्ष में तीन बार टेस्ट मैच की चौथी पारी में 300 रनों का आंकड़ा पार किया था। पाकिस्तान ने कराची में ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध मैच ड्रॉ करने के लिए सात विकेट पर 443 और श्रीलंका को हराने के लिए चौथी पारी में 342 रन बनाए थे।

संपत बंडारुपल्ली ESPNcricinfo में स्टैटिस्टिशियन हैं। अनुवाद ESPNcricinfo के सब एडिटर अफ़्ज़ल जिवानी ने किया है।