मैच (23)
ENG vs IND (1)
ENG-W vs IND-W (1)
WI vs AUS (1)
TNPL (1)
MLC (4)
Vitality Blast Women (3)
Vitality Blast Men (9)
SL vs BAN (1)
ENG-U19 vs IND-U19 (1)
Blast Women League 2 (1)
ख़बरें

पाकिस्तान के ख़िलाफ़ दूसरे टेस्ट में बेन स्टोक्स की वापसी

मुल्तान में होने वाले दूसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड ने किए दो बदलाव, स्टोक्स और पॉट्स अंदर - वोक्स और ऐटकिंसन बाहर

Ben Stokes trains in Multan, Multan, October 5, 2024

चोट के बाद वापसी कर रहे बेन स्टोक्स मुल्तान टेस्ट की प्लेइंग-XI में शामिल  •  Associated Press

बेन स्टोक्स दो महीने के बाद एक बार फिर इंग्लैंड की प्लेइंग-XI में वापसी कर रहे हैं। हैम्सट्रिंग में चोट की वजह से स्टोक्स की जगह ऑली पोप कप्तानी कर रहे थे लेकिन मुल्तान में होने वाले पाकिस्तान के ख़िलाफ़ दूसरे टेस्ट में स्टोक्स कप्तानी करते हुए नज़र आएंगे।
इंग्लैंड ने दूसरे टेस्ट के लिए प्लेइंग-XI में दो बदलाव किए हैं, स्टोक्स के लिए जहां क्रिस वोक्स को बाहर बैठना होगा। तो वहीं गस ऐटकिंसन को आराम देते हुए मैथ्यू पॉट्स को अंतिम एकादश में शामिल किया गया है।
इंग्लैंड को लग रहा है कि दूसरा टेस्ट कम स्कोर वाला हो सकता है क्योंकि ये मुक़ाबला उसी पिच पर खेला जाएगा, जिसपर पहला टेस्ट खेला गया था। पिच पर हालांकि काफ़ी पानी डाला गया है लेकिन तेज़ धूप की वजह ये सूखी दिखाई दे रही है, लिहाज़ा दोबारा इस्तेमाल में लाई जाने वाली ये पिच स्पिन को मदद दे सकती है।
स्टोक्स लगातार नेट्स पर गेंदबाज़ी कर रहे हैं और माना जा रहा है कि पॉट्स और ब्राइडन कार्स के बाद वह तीसरे सीम गेंदबाज़ होंगे। इंग्लैंड के तेज़ गेंदबाज़ी सलाहकार जेम्स एंडरसन ने कहा, "मुझे लगता है ये स्पिन गेंदबाज़ों के लिए बड़ा हफ़्ता होने वाला है।"
स्टोक्स के बारे में एंडरसन ने कहा, "वह गेंद से कितना ज़्यादा योगदान देंगे, ये तो कहना मुश्किल है लेकिन इतना तय है कि अच्छी ख़ासी गेंदबाज़ी करते दिखेंगे।"
स्टोक्स ने ख़ुद को लेकर कहा, "मैं अच्छा महसूस कर रहा हूं। मैंने दोबारा फ़िटनेस हासिल करने के लिए काफ़ी मेहनत की है, ख़ास तौर से अपने रिहैब के आख़िरी लम्हों में, और घर पर भी। मैं फ़िटनेस टेस्ट से भी गुज़रा हूं, पिछले कुछ दिन मेरे लिए अच्छे गए हैं।"
"ज़ाहिर है मुझे होशियार रहना होगा क्योंकि ये इस्तेमाल की हुई पिच है। हालांकि हमारे पास टीम में कार्स और पॉट्स के तौर पर दो मेहनतकश गेंदबाज़ मौजूद हैं, जो लगातार गेंदबाज़ी करना जानते हैं। लेकिन हां मैं भी गेंदबाज़ी के लिए उपलब्ध हूं, और जब भी मुझे लगेगा कि मुझे आक्रमण पर लाने का ये सही समय है और मैं कुछ असर छोड़ सकता हूं, तो मैं सोचूंगा नहीं।"
बेन स्टोक्स, टेस्ट कप्तान, इंग्लैंड
पहले टेस्ट में इंग्लैंड के तेज़ गेंदबाज़ों को ख़ासा मेहनत करनी पड़ी थी, हालांकि इसके बावजूद उन्हें पारी से जीत नसीब हुई थी। ऐटकिंसन ने 39 ओवर डाले थे, जबकि कार्स ने 38 और वोक्स ने 35 ओवर की गेंदबाज़ी की थी। ऐटकिंसन और वोक्स ने इंग्लैंड के लिए इस सीज़न सभी छह टेस्ट खेले हैं, इसलिए उन्हें आराम दिया गया है। जबकि पहले टेस्ट में डेब्यू करने वाले कार्स फ़िलहाल तरोताज़ा हैं।
बेन डकेट जिन्हें अंगूठे में चोट आई थी, वह अब फ़िट हैं और अपनी जगह बरक़रार रखे हुए हैं। स्टोक्स की वापसी के बाद जेमी स्मिथ एक स्थान नीचे यानी नंबर-7 पर बल्लेबाज़ी करेंगे जबकि स्टोक्स अपने पुराने और पसंदीदा नंबर-6 पर नज़र आएंगे।
इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग-XI में उन्हीं स्पिनर्स को रखा है जो पहले टेस्ट का भी हिस्सा थे - जैक लीच और शोएब बशीर।
इंग्लैंड XI: 1 ज़ैक क्रॉली, 2 बेन डकेट, 3 ऑली पोप, 4 जो रूट, 5 हैरी ब्रूक, 6 बेन स्टोक्स (कप्तान), 7 जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), 8 ब्राइडन कार्स, 9 मैथ्यू पॉट्स, 10 जैक लीच, 11 शोएब बशीर

मैट रोलर ESPNcricinfo में ऐसिस्टेंट एडिटर हैं। @mroller98