मैच (9)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
BAN-A vs NZ-A (1)
विश्व कप लीग 2 (1)
County DIV1 (4)
County DIV2 (2)
ख़बरें

गुजरात छोड़कर दोबारा उत्तर प्रदेश के लिए खेलेंगे पीयूष चावला

चावला ने 2016 में अपना पिछला मैच उत्तर प्रदेश के लिए खेला था, इसके बाद वह सात साल तक गुजरात के लिए खेले

Piyush Chawla finished with 3 for 29, Mumbai Indians vs Lucknow Super Giants, IPL 2024, Mumbai, May 17, 2024

चावला फ़िलहाल सफ़ेद गेंद की क्रिकेट खेलते नज़र आएंगे  •  AFP/Getty Images

वरिष्‍ठ लेग स्पिनर पीयूष चावला दोबारा उत्‍तर प्रदेश लौट आए हैं और वह आने वाले घरेलू सीज़न के साथ ही अगस्‍त में लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी स्‍टेडियम में होने वाली उत्तर प्रदेश टी20 लीग में भी खेलते दिखेंगे।
दो बार के विश्व चैंपियन लेग स्पिन ऑलराउंडर 2016 में उत्तर प्रदेश छोड़कर गुजरात चले गए थे। उन्होंने सात साल तक गुजरात के लिए घरेलू क्रिकेट खेला और अब वह फिर से उत्तर प्रेदश वापसी के लिए तैयार हैं। वह फ़िलहाल उत्तर प्रदेश के लिए सफ़ेद गेंद की क्रिकेट खेलते हुए नज़र आएंगे। हालांकि उन्होंने रणजी ट्रॉफ़ी खेलने की संभावना से पूर्ण इनकार नहीं किया है।
ESPNcricinfo से बात करते हुए चावला ने बताया कि वह सफ़ेद गेंद से उत्तर प्रदेश के लिए इस सीज़न खेलेंगे लेकिन लाल गेंद यानी रणजी ट्रॉफ़ी खेलने पर भी विचार करेंगे। चावला ने उत्तर प्रदेश के लिए अपना पिछला मैच अक्‍तूबर 2016 में जयपुर में बंगाल के ख़‍िलाफ़ खेला था, जिसमें वह चोटिल हो गए थे।
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में दूसरे सबसे अधिक 192 विकेट लेने वाले गेंदबाज़ 35 वर्षीय चावला दो सप्‍ताह के अंदर अपनी ट्रेनिंग शुरू कर देंगे। अभी तक वह पहले वनडे विश्‍व कप और बाद में टी20 विश्‍व कप की कॉमेंट्री में व्‍यस्‍त दिखे थे।
चावला उत्‍तर प्रदेश के सबसे सफलतम क्रिकेटरों में से एक हैं। उन्‍होंने 2005 में उत्‍तर प्रदेश के लिए पदार्पण किया। उनके नाम तीनों फ़ॉर्मैट में मिलाकर 1014 विकेट हैं, जिसमें प्रथम श्रेणी में 445, लिस्‍ट ए में 254 और टी20 में 315 विकेट शामिल हैं।
वह भारत के लिए तीन टेस्‍ट, 25 वनडे और सात T20I भी खेल चुके हैं और 2007 T20 विश्व कप व 2011 वनडे विश्व कप विजेता दल के सदस्य भी थे। ऐसे में उनके अनुभव से उत्तर प्रदेश की टीम को आने वाले विजय हज़ारे और सैयद मुश्‍ताक़ अली ट्रॉफ़ी में जरूर मदद मिलेगी।
गुजरात जाने से पहले चावला ने उत्तर प्रदेश के लिए 80 रणजी ट्रॉफ़ी मैच खेले थे।