मैच (12)
IPL (2)
Women's One-Day Cup (1)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
PSL (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
फ़ीचर्स

स्पिन के ख़िलाफ़ भारतीय पिचों के लिए रचिन रविंद्र ने की ख़ास तैयारी

अफ़ग़ानिस्तान, श्रीलंका और भारत के ख़िलाफ़ होने वाली टेस्ट सीरीज़ से जुड़े तैयारियों के बारे में रचिन ने काफ़ी कुछ बताया

Rachin Ravindra reunites with his former Wellington coach Sriram Krishnamurthy in Chennai, Chennai, September 3, 2024

चेन्नई सुपर किंग्स के हाई परफ़ॉर्मेंस सेंटर में रचिन रविंद्र  •  Super Kings Academy

पिछले छह महीनों से रचिन रविंद्र लगातार सफ़ेद गेंद की क्रिकेट खेल रहे हैं। हालांकि आने वाले दिनों में अब उन्हें लाल गेंद से अपनी करामात दिखानी है और इसके लिए उन्होंने अपनी तैयारियों को पुख़्ता करने का पूरा प्रयास किया है। न्यूज़ीलैंड की टीम के शेड्यूल में अभी तीन अहम टेस्ट सीरीज़ हैं, जिसमें उन्हें भारत के ख़िलाफ़ तीन, श्रीलंका के ख़िलाफ़ दो और अफ़ग़ानिस्तान के ख़िलाफ़ एक टेस्ट मैच खेलना है।
रचिन और उनके दोस्त बेन सीयर्स इस सप्ताह की शुरुआत में चेन्नई आए थे, जहां उन्होंने इन्हीं टेस्ट सीरीज़ की तैयारियों के मद्देनज़र एक कैंप में हिस्सा लिया। इसके बाद वह 9 सितंबर से अफ़ग़ानिस्तान के ख़िलाफ़ होने वाली एक टेस्ट मैच की सीरीज़ का हिस्सा बनने के लिए ग्रेटर नोएडा में अपनी टीम के साथ जुड़ेंगे। न्यूज़ीलैंड की बाक़ी टीम 4 सितंबर को ऑकलैंड से भारत के लिए रवाना होगी। अफ़ग़ानिस्तान के ख़िलाफ़ होने वाले टेस्ट के बाद कीवी टीम दो टेस्ट खेलने के लिए श्रीलंका जाएगी और फिर वह भारत लौटेगी। भारत दौरे से पहले रचिन, न्यूज़ीलैंड और न्यूज़ीलैंड ए के कई अन्य खिलाड़ियों के साथ अपने देश में लाल गेंद के शीतकालीन शिविरों का भी हिस्सा थे।
रचिन ने चेन्नई में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के हाई परफ़ॉर्मेंस सेंटर में मीडिया से मुख़ातिब होते हुए कहा, "एक समूह के रूप में हमारे खिलाड़ी कई अच्छे कैंप का हिस्सा बनें। माउंट [माउंट मॉन्गानुई] में दो शिविर और क्राइस्टचर्च और लिंकन में एक शिविर आयोजित किया गया था। वहां की पिचें वास्तव में काफ़ी अच्छी थीं। इस दौरान हमने अपने टेस्ट टीम के सभी खिलाड़ियों के साथ काफ़ी अच्छा समय बिताया।
उस सीरीज़ के दौरान तीन अलग-अलग स्थान (बेंगलुरु पुणे और मुंबई) और तीन अलग-अलग पिचें, हमारे सामने अलग-अलग चुनौतियां पेश करेंगी। भारत विश्व स्तरीय टीम है और उम्मीद है कि हम उन्हें अच्छी चुनौती पेश करेंगे। हालांकि भारत के ख़िलाफ़ होने वाली सीरीज़ में अभी एक महीने का वक़्त बचा हुआ है। उससे पहले हमें तीन टेस्ट मैच खेलने हैं। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के नज़रिए से, वह सारे मैच काफ़ी महत्वपूर्ण हैं। हम उसी मानसिकता के साथ आगे बढ़ेंगे।
रचिन रविंद्र, ऑलराउंडर, न्यूज़ीलैंड
रचिन ने आगे कहा, "कुल मिला कर एक टीम बोंडिंग के नज़रिए से यह समय काफ़ी अच्छा था। साथ ही हमने उन परिस्थितियों के लिए भी अच्छी तैयारी की, जिसका हम आने वाले समय में सामना करने वाले हैं।। चेन्नई में भी हमने अच्छा समय बताया। लाल मिट्टी और काली मिट्टी के मामले में खु़द को थोड़ा सा अनुकूल बनाना एक अच्छा एहसास है।"
रचिन पहले ही भारत में विभिन्न प्रारूपों में काफ़ी सफलता हासिल कर चुके हैं। नवंबर 2021 में कानपुर में टेस्ट डेब्यू पर, उन्होंने 91 गेंदों का सामना किया था और नाबाद 18 रन बनाकर न्यूज़ीलैंड को एक मज़बूत भारतीय स्पिन आक्रमण के ख़िलाफ़ ड्रॉ दिलाने में मदद की। इसके बाद 2023 ODI विश्व कप के दौरान वह उभरते हुए सितारे के रूप में सामने आए। फिर उन्होंने अपने पहले IPL कार्यकाल में CSK के लिए कुछ शानदार कैमियो खेले। रचिन को उम्मीद है कि वह उन अनुभवों का लाभ उठाएंगे और इस साल के अंत में फिर से भारत को चुनौती देंगे।
उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि जब भी आप भारत के ख़िलाफ़ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज़ खेलते हैं, तो यह कहीं से आसान नहीं होता है। यह साफ़ दर्शाता है कि लाल गेंद के प्रारूप में वह घरेलू धरती पर दुनिया की सबसे अच्छी टीमों में से एक हैं। यह दौरा स्पष्ट रूप से काफ़ी कठिन होगा लेकिन हमने पिछली सीरीज़ के दौरान जो भी यहां सीखा था, उसे मैदान पर लागू करने का प्रयास करेंगे।
उन्होंने कहा, "उस सीरीज़ के दौरान तीन अलग-अलग स्थान (बेंगलुरु पुणे और मुंबई) और तीन अलग-अलग पिचें, हमारे सामने अलग-अलग चुनौतियां पेश करेंगी। भारत विश्व स्तरीय टीम है और उम्मीद है कि हम उन्हें अच्छी चुनौती पेश करेंगे। हालांकि एक बात यह भी है कि भारत के ख़िलाफ़ होने वाली सीरीज़ में अभी एक महीने का वक़्त बचा हुआ है। उससे पहले हमें तीन टेस्ट मैच खेलने हैं। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के नज़रिए से, वह सारे मैच काफ़ी महत्वपूर्ण हैं। हम उसी मानसिकता के साथ आगे बढ़ेंगे।"
यह साफ़ है कि न्यूज़ीलैंड की टीम भारत और श्रीलंका के ख़िलाफ़ स्पिनरों से भरी टीम का सामना करेगी। रचिन ने अपने टीम के साथियों से कहा है कि वह खुले मन के साथ स्पिन अटैक का सामना करें और उनके ख़िलाफ़ अपनी-अपनी रणनीति के साथ आगे बढ़ें।
रचिन ने कहा, "यह एक पूरी तरह से अलग चुनौती है। जब आप उपमहाद्वीप के खिलाड़ियों की बल्लेबाज़ी करने के तरीक़े को देखते हैं, तो वे निचले क्रम पर भी पर लंबे समय तक खेलने का प्रयास करते हैं। मुझे लगता है कि दुनिया के पश्चिमी हिस्से के क्रिकेटरों के रूप में हम अभी भी स्पिन के ख़िलाफ़ अपनी रणनीति में अभी सिर्फ़ शामिल करने का ही प्रयास कर रहे हैं। इन सब चीज़ों को करने के लिए खुले दिमाग़ से खेलने की ज़रूरत है, लेकिन हमारे लिए यह भी महत्वपूर्ण है कि हम याद रखें कि हम एक टीम और खिलाड़ी के रूप में हम क्या अच्छा करते हैं। यह हमारे द्वारा प्राप्त अनुभवों से कुछ लेने, खु़द पर भरोसा करने और अपनी योजना पर भरोसा करने के बारे में है।"

न्यूज़ीलैंड के लिए खेलना रचिन की प्राथमिकता है

न्यूज़ीलैंड में क्रिकेट का परिदृश्य बदल रहा है। कई अंतर्राष्ट्रीय और घरेलू खिलाड़ी फ्रेंचाइज़ी T20 क्रिकेट के लिए अपने केंद्रीय अनुबंधों को ठुकरा रहे हैं। हालांकि रचिन ने ज़ोर देकर कहा कि उनकी शीर्ष प्राथमिकता न्यूज़ीलैंड के लिए खेलना है।
उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि इस मामले में मैं केवल अपने बारे में बोल सकता हूं। अभी मेरा करियर काफ़ी छोटा है। इस समय मेरे लिए न्यूज़ीलैंड के लिए ही खेलना ही सही है। हालांकि हर किसी का अपना-अपना मत हो सकता है। हम सभी इसका सम्मान करते हैं और मुझे लगता है कि यही हमारी टीम, हमारे वातावरण और हमारी संस्कृति की सुंदरता है। हम सभी का आपसी सम्मान और प्यार है, इसलिए हर किसी की स्थितियां अलग हैं और हर किसी को एक ही आधार पर आंकना मुश्किल है। हम देखेंगे कि आगे परिस्थितियां कैसे बदलती हैं, लेकिन अभी के लिए मुझे लगता है कि हमें सिर्फ़ उसी पर ध्यान देना चाहिए, जो हमारे सामने है - टेस्ट क्रिकेट।"