भारतीय तेज़ गेंदबाज़
मोहम्मद शमी अभी कुछ और दिनों तक ऐक्शन से बाहर रहेंगे। रणजी ट्रॉफ़ी के अगले दो राउंड के लिए बंगाल ने जो टीम घोषित की है, उसमें शमी का नाम नहीं है। पिछले साल वनडे विश्व कप के बाद से शमी चोटिल होने के कारण लगातार ऐक्शन से बाहर हैं।
हालांकि पिछले महीने एक इवेंट में बात करते हुए
शमी ने कहा था कि वह 100% दर्द से मुक्त हैं और पूरी रनअप के साथ गेंदबाज़ी करने लगे हैं। उन्होंने उम्मीद जताई थी कि वह जल्द ही फ़िट होकर रणजी ट्रॉफ़ी के मैच खेलेंगे, ताकि ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए अपना दावा पेश कर सके।
अभिमन्यु ईश्वरन के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाने के कारण अनुभवी बल्लेबाज़ अनुस्तूप मजूमदार को बंगाल टीम का कप्तान बनाया गया है। अभिमन्यु के साथ-साथ अभिषेक पोरेल और मुकेश कुमार भी इंडिया ए टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया दौरे पर हैं, जबकि आकाश दीप भारतीय टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया जा रहे हैं। इसलिए इन चार खिलाड़ियों की टीम में जगह नहीं बनी है। बंगाल का अगला दो मुक़ाबला कर्नाटक और मध्य प्रदेश के ख़िलाफ़ है।
पूरी टीम: अनुस्तूप मजूमदार (कप्तान), ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), सुदीप चटर्जी, सुदीप घरामी, शहबाज़ अहमद, ऋतिक चटर्जी, एविलिन घोष, शुवम डे, शकीर हबीब गांधी, प्रदीप्त प्रमाणिक, आमिर ग़नी, इशान पोरेल, सूरज सिंधु जायसवाल, मोहम्मद कैफ़, रोहित कुमार, ऋषव विवेक