ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ पहले टेस्ट से बाहर हुए श्रेयस
पीठ की चोट से जूझ रहे श्रेयस अब एनसीए लौटेंगे
नागराज गोलापुड़ी
01-Feb-2023
अय्यर को आराम करने की सलाह दी गई है • AFP/Getty Images
भारतीय बल्लेबाज़ श्रेयस अय्यर ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ पहले टेस्ट से बाहर हो गए हैं। ईएसपीएनक्रिकइंफ़ो समझता है कि उन्हें अपनी पीठ की चोट से उबरने के लिए अभी और आराम करने की सलाह दी गई है। वह बुधवार को एनसीए लौटे और अब उन्हें वहां फ़िटनेस टेस्ट पास करना होगा। पीठ की चोट के कारण ही श्रेयस न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ वनडे सीरीज़ से बाहर हो गए थे।
संबंधित
न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ वनडे सीरीज़ से श्रेयस अय्यर बाहर
मक्डॉनल्ड: चोटिल ग्रीन की सबसे बड़ी चुनौती गेंदबाज़ी है
सुनील जोशी : 'मैं भारतीय विश्व कप दल में कुलदीप को चुनूंगा और चहल को नहीं'
ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ सीरीज़ से पहले नागपुर में टीम के साथ जुड़ने को तैयार जाडेजा
उस्मान ख़्वाजा को मिला भारतीय वीज़ा
माना जा रहा है कि बीसीसीआई ने एहतियातन यह क़दम उठाया है और वह दिल्ली में होने वाले दूसरे टेस्ट से पहले टीम से जुड़ जाएंगे।
इससे पहले एनसीए में एक सप्ताह गुज़ारने के बाद वह अपने घर मुंबई लौटे थे। बांग्लादेश के ख़िलाफ़ टेस्ट सीरीज़ के दौरान उनके पीठ के निचले हिस्से में सूजन आ गया था। इसके लिए उन्हें एनसीए में इंजेक्शन भी दिया गया था।
श्रेयस की जगह अभी भारतीय दल में किसी को भी शामिल नहीं किया गया है।
नागराज गोलापुड़ी ESPNcricinfo में न्यूज़ एडिटर हैं