वनडे विश्व कप के बाद संन्यास लेंगी डिवाइन
कप्तान अनऔपचारिक तौर पर टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के लिए उपलब्ध रहेंगी, लेकिन उन्हें केंद्रीय अनुबंध नहीं दिया जाएगा
ऐलेक्स मैल्कम
17-Jun-2025
Sophie Devine वनडे विश्व कप के बाद लेंगी संन्यास • BCCI
न्यूज़ीलैंड की कप्तान सोफ़ी डिवाइन इस वर्ष के अंत में भारत और श्रीलंका में होने वाले 50 ओवर के विश्व कप के बाद वनडे क्रिकेट से संन्यास ले लेंगी, लेकिन न्यूज़ीलैंड क्रिकेट के साथ अनऔपचारिक खेल समझौते के तहत वह टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों के लिए उपलब्ध रहेंगी।
35 वर्षीय डिवाइन ने न्यूज़ीलैंड की 17 खिलाड़ियों की महिला अनुबंध सूची के अनावरण से ठीक एक दिन पहले यह घोषणा की, क्योंकि वह केंद्रीय अनुबंधित समूह का हिस्सा नहीं होंगी। डिवाइन विश्व कप में टीम की कप्तानी करेंगी और घरेलू गर्मियों से पहले एक नए वनडे कप्तान की नियुक्ति की जाएगी।
डिवाइन 19 साल के शानदार वनडे करियर में दुनिया की सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडरों में से एक रही हैं। इसकी शुरुआत 2006 में हुई थी, जब उन्होंने 17 साल की उम्र में डेब्यू किया था। वह न्यूज़ीलैंड की दूसरी सबसे अधिक वनडे खेलने वाली महिला खिलाड़ी हैं। न्यूज़ीलैंड की सर्वकालिक महिला वनडे रन-स्कोरर सूची में वह चौथे स्थान पर हैं, लेकिन विश्व कप के अंत तक वह लगभग निश्चित रूप से 4000 रन पार कर लेंगी और डेबी हॉकली से आगे तीसरे स्थान पर पहुंच जाएंगी। उनके नाम वर्तमान में आठ वनडे शतक भी हैं, जो बेट्स के बाद न्यूज़ीलैंड के लिए दूसरे सबसे अधिक शतक हैं।
वह वर्तमान में न्यूज़ीलैंड की महिला वनडे क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने वाली गेंदबाज़ों की सूची में दूसरे स्थान पर हैं तथा ली ताहुहू के साथ 100 से अधिक विकेट लेने वाली केवल दो खिलाड़ियों में से एक हैं।
डिवाइन टी20 क्रिकेट खेलना जारी रखना चाहती हैं, लेकिन वह ऐसा केवल अनऔपचारिक आधार पर ही करेंगी, क्योंकि उनके पास विदेशों में कई फ़्रैंचाइज़ी अनुबंध हैं।
डिवाइन ने कहा, "मुझे लगता है कि पीछे हटने का यही सही समय है। मैं बहुत भाग्यशाली महसूस करती हूं कि मुझे समाधान खोजने में NZC का समर्थन मिला है, जिसका अर्थ है कि मैं अभी भी टीम को योगदान दे सकती हूं।"
"इससे पहले कि मैं यहां से हटूं, यह महत्वपूर्ण है कि हर कोई यह जान ले कि मैं इस समूह को अपना सर्वश्रेष्ठ देने के लिए समर्पित हूं।"
"मैं इस युवा समूह की प्रगति से बहुत उत्साहित हूं और अगले छह से नौ महीनों में अपनी भूमिका निभाने के लिए उत्सुक हूं।"
ऐलेक्स मैल्कम ESPNcricinfo में एसोसिएट एडिटर हैं।