मैच (13)
IPL (2)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
QUAD T20 Series (MAL) (2)
PSL (1)
फ़ीचर्स

आंकड़े- हार की लंबी फ़ेहरिस्त के बाद अफ़ग़ानिस्तान ने दर्ज की रिकॉर्ड जीत

इस हार को इंग्लैंड की टीम जल्द से जल्द भुलाने का प्रयास करेगी

Etched in history: Afghanistan's second World Cup win, first against England, England vs Afghanistan, Men's ODI World Cup 2023, Delhi, October 15, 2023

पुरुषों के वनडे विश्व कप में यह अफ़ग़ानिस्तान की सिर्फ़ दूसरी जीत है  •  AFP/Getty Images

14 - वनडे विश्व कप में इंग्लैंड के ख़िलाफ़ मिली इस जीत से पहले अफ़ग़ानिस्तान की टीम ने कुल 14 मैच हारे थे। इससे पहले उन्होंने 2015 के विश्व कप में स्कॉटलैंड के ख़िलाफ़ जीत दर्ज की थी। वनडे विश्व कप में लगातार मैच हारने के मामले में सिर्फ़ ज़िम्बाब्वे की टीम अफ़ग़ानिस्तान से आगे है। उन्होंने 1983 और 1992 के बीच लगातार 18 मैचों में हार का सामना किया था। स्कॉटलैंड को भी वनडे विश्व कप में लगातार 14 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। उनकी टीम अभी तक वनडे विश्व कप में एक भी मैच नहीं जीत पाई है।
8 - इंग्लैंड के आठ बल्लेबाज़ इस मैच में स्पिन गेंदबाज़ों के ख़िलाफ़ आउट हुए। वनडे विश्व कप के किसी भी मैच में इंग्लैंड ने कभी भी इतने विकेट स्पिन के ख़िलाफ़ नहीं गंवाए। इससे पहले 2011 के विश्व कप में उन्होंने साउथ अफ़्रीका और बांग्लादेश के स्पिनरों के ख़िलाफ़ सात विकेट गंवाए थे।
11 - वनडे विश्व कप में अब इंग्लैंड कुल 11 अलग-अलग टीमों के ख़िलाफ़हार झेल चुका है। बांग्लादेश और नीदरलैंड्स के साथ इंग्लैंड सबसे अधिक टीमों के ख़िलाफ़ हार झेलने के मामले में टॉप पर है।
13 - रविवार को दिल्ली में कुल 13 विकेट स्पिनरों ने लिए। वनडे विश्व कप में स्पिनरों द्वारा एक ही मैच में सबसे अधिक विकेट लिए जाने के मामले में यह मैच तीसरे नंबर पर है। केन्या और श्रीलंका के स्पिनरों ने नैरोबी में 2003 विश्व कप के दौरान 14 विकेट साझा किए थे। 2011 विश्व कप में भी ज़िम्बाब्वे और कनाडा के स्पिनरों ने कुल 14 विकेट लिए थे।
7.24 - इस मैच में तेज़ गेंदबाज़ों ने कुल 40.5 ओवर की गेंदबाज़ी की और उनका इकॉनमी रेट 7.24 का था। इससे पहले वनडे विश्व कप में सिर्फ़ चार बार तेज़ गेंदबाज़ों नेइससे ज़्यादा ख़राब इकॉनमी रेट से गेंदबाज़ी (जहां तेज़ गेंदबाज़ों ने कम से कम 30 ओवर डालें हों) की है।
3 - इस मैच में रहमानउल्लाह गुरबाज़ और इब्राहिम ज़ादरान के बीच एकबार फिर से शतकीय साझेदारी हुई। 2023 में यह उनकी तीसरी शतकीय साझेदारी है। 2022 तक तो अफ़ग़ानिस्तान के ओपनिंग बल्लेबाज़ों ने सिर्फ़ चार बार शतकीय साझेदारी की थी और वह सभी अलग-अलग सलामी बल्लेबाज़ों के द्वारा किया गया था।
12.4 - अफ़ग़ानिस्तान ने पहली पारी के 12.4 ओवरों में ही अपने 100 रन पूरे कर लिए थे। सबसे तेज़ी से 100 रनों तक पहुंचने के मामले में यह अफ़ग़ानिस्तान के लिए वनडे में दूसरा सबसे तेज़ टीम सेंचुरी थी। इससे पहले उनकी टीम ने 11.3 ओवरों में कनाडा के ख़िलाफ़ 2011 में 100 के आंकड़े को पार किया था।
15.5 - भारत में जॉस बटलर का वनडे बल्लेबाज़ी औसत सिर्फ़ 15.5 का है। टॉप सात में बल्लेबाज़ी करते हुए, कम से कम 10 पारी खेलने वाले बल्लेबाज़ों की फ़ेहरिश्त में यह पांचवांन्यूनतम बल्लेबाज़ी औसत है।

संपत बंडारूपल्ली ESPNcricinfo में स्टैटिशियन हैं। अनुवाद ESPNcricinfo हिंदी के सब एडिटर राजन राज ने किया है।