कैसे सैमसन अन्य विकेटकीपरों से आगे निकले और लिया टी20 विश्व कप का टिकट
वह लंबे समय से भारतीय टीम के सेटअप का हिस्सा हैं लेकिन इस बार IPL में उन्होंने कुछ अलग किया
पहली बार किसी विश्व कप टीम में चुने गए हैं संजू सैमसन • AFP/Getty Images
हेमंत बराड़ ESPNcricinfo में सब एडिटर हैं। अनुवाद ESPNcricinfo हिंदी में सीनियर सब एडिटर निखिल शर्मा ने किया है।