1 पाकिस्तान ने भारत के ख़िलाफ़ टी20 विश्व कप में अपनी पहली जीत दर्ज की। वह पिछली पांच बार ऐसा करने से चूक गए थे (can plug Afzal's piece here)। यह कुल मिलाकर पुरुषों के विश्व कप में 13 मैचों पाकिस्तान की भारत के ख़िलाफ़ पहली जीत भी थी।
1 यह टी20 अंतर्राष्ट्रीय में पाकिस्तान की पहली 10 विकेट से जीत है। साथ ही भारत की भी यह इस प्रारूप में पहली 10 विकेट से हार है। पाकिस्तान केवल चौथी टीम बनी जिन्होंने टी20 विश्व कप में 10 विकेट से जीत दर्ज की।
152 रनों का लक्ष्य भारत के ख़िलाफ़ पाकिस्तान ने हासिल किया। यह टी20 अंतर्राष्ट्रीय में बिना विकेट खोए हासिल किया गया दूसरा सबसे बड़ा लक्ष्य है। 2016 में पाकिस्तान के ख़िलाफ़ न्यूज़ीलैंड ने 169 रनों का लक्ष्य बिना विकेट खोए हासिल किया था। उस वक़्त केन विलियमसन और मार्टिन गप्टिल ने नाबाद 171 रनों की साझेदारी की थी।
152* की साझेदारी जो मोहम्मद रिज़वान और बाबर आज़म के बीच हुई, यह टी20 विश्व कप की सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी हो गई है। इससे पहले 2007 में क्रिस गेल और डेवन स्मिथ ने साउथ अफ़्रीका के ख़िलाफ़ 145 रनों की साझेदारी की थी। साथ ही यह टी20 विश्व कप में किसी भी विकेट के लिए दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी भी है। 2010 में कुमार संगाकारा और महेला जयवर्दना ने वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ 166 रनों की साझेदारी टी20 विश्व कप की सबसे बड़ी साझेदारी है।
3 बार पाकिस्तान ने टी20 प्रारूप में 150 से ज़्यादा रनों की साझेदारी की। यह तीनों ही साझेदारी पहले विकेट के लिए बाबर और रिज़वान के बीच हुई हैं। रोहित शर्मा और शिखर धवन ही अन्य जोड़ी हैं जिनके बीच इस प्रारूप में 150 से ज़्यादा रन की साझेदारी तीन बार हुई। बाबर-रिज़वान पहली जोड़ी बन गए हैं जिन्होंने टी20 में भारत के ख़िलाफ़ 150 से ज़्यादा रन की साझेदारी की।
79* टी20 विश्व कप में डेब्यू करते हुए पाकिस्तान के लिए सबसे बड़ा स्कोर है, जो रिज़वान ने बनाया। वहीं बाबर के 68* नाबाद इस सूची में दूसरी नंबर पर आता है। इससे पहले 2012 टी20 विश्व कप में नासिर जमशेद ने न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ डेब्यू में 56 रन बनाए थे, जो टी20 विश्व कप में पाकिस्तान के लिए डेब्यू में इकलौता अर्धशतक था।
68* रन बाबर ने बनाए, यह टी20 विश्व कप में किसी भी पाकिस्तानी कप्तान का सर्वाधिक स्कोर है। उन्होने शोएब मलिक को पीछे छोड़ा, जिन्होंने 2007 विश्व कप में श्रीलंका के ख़िलाफ़ 57 रन बनाए थे। साथ ही यह टी20 विश्व कप में कप्तानी का डेब्यू करते हुए भी दूसरा सर्वश्रेष्ठ स्कोर है। इस मामले में नंबर एक पर क्रिस गेल हैं, जिन्होंने 2009 में ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ 88 रन बनाए थे।
पहली पारी में, विराट कोहली भी टी20 विश्व कप में अर्धशतक लगाने वाले पहले भारतीय कप्तान बने। वहीं वह और बाबर पहले कप्तान बने जिन्होंने टी20 विश्व कप के एक ही मैच में अर्धशतक लगाए।
3 रन भारतीय ओपनरों ने इस मैच में बनाए, यह टी20 विश्व कप में ओपनिंग जोड़ी द्वारा बनाया गया सबसे कम स्कोर है। इससे पहले का न्यूनतम स्कोर भी भारतीय ओपनरों के नाम है। तब 2007 में ग्रुप स्तर के मुक़ाबले में पाकिस्तान के ख़िलाफ़ ही दोनों ओपनर पांच रन बना सके थे।
21 विकेट 59 पारियों में शाहीन शाह अफ़रीदी ने टी20 मैच में अपने पहले ओवर में निकाले हैं। 2018 फ़रवरी में उनके पदार्पण के बाद से कोई भी गेंदबाज पहले ओवर में 13 विकेट से ज़्यादा नहीं ले सका है।
614 टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच पाकिस्तान की अंतिम 11 खेली थी, जब भारत के ख़िलाफ़ उतरी। यह टी20 अंतर्राष्ट्रीय में मैच खेलने वाली सबसे अनुभवी टीम थी। इससे पहले यह रिकॉर्ड बांग्लादेश के पास था, जो पिछले रविवार को जब स्कॉटलैंड के ख़िलाफ़ उतरी तो उनके पास 550 मैचों का अनुभव था।
संपत बंडारुपल्ली ESPNcricinfo में स्टैटिस्टिशियन हैं। अनुवाद ESPNcricinfo हिंदी में सीनियर सब एडिटर निखिल शर्मा ने किया है।