मैच (16)
IPL (2)
ENG v ZIM (1)
ENG-W vs WI-W (1)
IRE vs WI (1)
विश्व कप लीग 2 (1)
BAN-A vs NZ-A (1)
County DIV1 (5)
County DIV2 (4)
ख़बरें

गाबा टेस्ट खेलने को तैयार ख़्वाजा

ओपनर पर नज़र रखी जाएगी लेकिन अभी तक उनमें कन्‍कशन के लक्षण नहीं दिखे

Usman Khawaja was forced to retire hurt, Australia vs West Indies, 1st Test, Adelaide, 3rd day, January 19, 2024

पहले टेस्‍ट में सिर पर लगी थी ख्‍़वाजा के गेंद  •  Getty Images

उस्मान ख्‍़वाजा ब्रिस्बेन में वेस्टइंडीज़ के ख़‍िलाफ़ दूसरे टेस्ट के लिए उपलब्ध रहेंगे। एडिलेड में खेल ख़त्म होने से कुछ समय पहले सिर पर चोट लगने के बाद उन्होंने अपने कन्कशन प्रोटोकॉल को पूरा करना जारी रखा है।
ख्‍़वाजा को शमार जोसेफ़ की एक शॉर्ट गेंद हेलमेट के किनारे लगी और वह रिटायर हर्ट हो गए जबकि जीत के लिए एक रन की ज़रूरत थी। उन्होंने ड्रेसिंग रूम में प्रारंभिक जांच पास कर ली और सप्ताहांत में कोई लक्षण नहीं दिखे।
उनके मंगलवार को ऑस्‍ट्रेलिया टीम की ट्रेनिंग में लौटने की उम्‍मीद है।
सीए के प्रवक्‍ता ने कहा, "उन्‍होंने रविवार को सभी जांच पूरी कर ली हैं। ख्‍़वाजा पर बाद में आने वाले लक्षण को देखते हुए नज़र रखी जाएगी। मंगलवार को ट्रेनिंग से पहले उनकी एक और बार जांच होगी।"
ख्‍़वाजा की प्रगति का मतलब है कि ऑस्ट्रेलिया की टीम में दूसरे टेस्‍ट में कोई बदलाव नहीं होगा। मैट रेनशॉ, टीम में अतिरिक्त बल्लेबाज़ हैं और उन्हें संभवतः सोमवार को ब्रिस्बेन हीट के लिए एडिलेड स्ट्राइकर्स के ख़ि‍लाफ़ चैलेंजर फ़ाइनल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। अगर हीट की जीत होती है तो उन्हें टेस्ट की पूर्व संध्या पर बुधवार को सिडनी सिक्सर्स के ख़ि‍लाफ़ फ़ाइनल में खेलने की भी अनुमति दी जा सकती है।
तीन प्रमुख गेंदबाज़ सीज़न का अपना पांचवां टेस्ट खेलने के लिए तैयार हैं। नेथन लॉयन के साथ, इंग्लैंड के ख़ि‍लाफ़ 2013-14 के बाद यह पहली बार होगा कि ऑस्ट्रेलिया कम से कम पांच मैचों के घरेलू टेस्ट समर में अपरिवर्तित आक्रमण के साथ गया होगा जब लॉयन, मिचेल जॉनसन, रयान हैरिस और पीटर सिडल एकसाथ खेले थे।
कप्‍तान पैट कमिंस ने कहा, "समर की शुरुआत में मैंने नहीं सोचा था कि ऐसा होगा। लेकिन यह मेडिकल टीम, खिलाड़ी की फ़‍िटनेस की वजह से हो पाया है।"
जॉश हेज़लवुड ने एडिलेड में 250 टेस्ट विकेट पूरे कर लिए हैं, सभी चार प्रमुख गेंदबाज़ों के पास अब यह आंकड़ा है, यह उपलब्धि हासिल करने वाला यह इतिहास का पहला आक्रमण है।
फ़रवरी के अंत में न्यूज़ीलैंड के ख़‍िलाफ़ होने वाले दो टेस्ट मैचों में संभावना है कि वे एक आक्रमण के रूप में एक साथ लगातार सात मैच खेल सकते हैं। इन तीन तेज़ गेंदबाज़ों को अगले महीने की शुरुआत में वेस्टइंडीज़ के ख़ि‍लाफ़ वनडे श्रृंखला से आराम दिया जा रहा है, लेकिन कुछ को इसके बाद होने वाली टी-20 सीरीज़ में भी शामिल किया जा सकता है।
स्कॉट बोलंड पूरे सीज़न में टेस्ट टीम के साथ रहे (हालांकि उन्हें मेलबर्न स्टार्स के लिए खेलने के लिए रिलीज़ किया गया था) जबकि अनकैप्ड लांस मॉरिस भी बदलाव की आवश्यकता होने पर कॉल-अप के क़रीब होंगे। पर्थ स्कॉर्चर्स के लिए खेलने के लिए छोड़े जाने से पहले वह पाकिस्तान के ख़ि‍लाफ़ सीरीज़ की शुरुआत में टीम का हिस्सा थे। पर्थ के लिए खेलते हुए उन्‍होंने नौ मैचों में 19.00 की औसत से 13 विकेट लिए थे।
मॉरिस ने नॉकआउट फ़ाइनल से पहले कहा, "ऑस्ट्रेलियाई टीम के साथ यात्रा करना अद्भुत है लेकिन क्रिकेट खेलने जैसा कुछ भी नहीं है।"
"जब दबाव होता है और आप बड़ी भीड़ के सामने होते हैं, तो आपको अपनी ताक़त पर ध्यान देने की ज़रूरत होती है और यह केवल बहुत अधिक क्रिकेट खेलने से ही आता है।"
मॉरिस वेस्‍टइंडीज़ के ख़‍िलाफ़ वनडे सीरीज़ में डेब्‍यू के लिए तैयार हैं। वहीं उनके और बोलंड के न्‍यूज़ीलैंड दौरे पर भी टेस्‍ट टीम में चुने जाने की संभावना है।

एंड्र्रयू मक्‍ग्‍लेशन ESPNcricinfo में डिप्‍टी एडिटर हैं। अनुवाद ESPNcricinfo हिंदी में सीनियर सब एडिटर निखिल शर्मा ने किया है।