मैच (9)
IPL (3)
Women's One-Day Cup (4)
BAN vs ZIM (1)
PSL (1)
फ़ीचर्स

भारतीय टीम में वापसी की संभावना पर करुण नायर : मेरा ध्यान सिर्फ़ टीम के लिए मैच जीतने पर है

नायर ने कहा कि उन्हें नहीं पता कि भारतीय टीम में उनकी वापसी संभावना कितनी है लेकिन उनका ध्यान एक मैच को मैच के हिसाब से ही खेलने पर है

Karun Nair was in excellent form against Mangalore Dragons, Mysuru Warriors vs Mangalore Dragons, Maharaja T20 Trophy, Bengaluru, August 19, 2024

Karun Nair इस समय विजय हज़ारे ट्रॉफ़ी में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज़ भी हैं  •  Maharaja T20

सितंबर 2024 में करुण नायर एक पॉडकास्ट का हिस्सा थे, जिसमें पूर्व भारतीय खिलाड़ी रॉबिन उथप्पा भी मौजूद थे। तब जब उनसे पूछा गया कि उन्हें लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करने के लिए क्या करना होगा तब उन्होंने मज़ाक मज़ाक में एक भविष्यवाणी कर दी थी।
नायर इंग्लैंड में नॉर्थैम्पटनशायर के लिए काउंटी खेलकर लौटे थे और उन्होंने 11 पारियों में 202 नाबाद के सर्वश्रेष्ठ के साथ 487 रन बनाए थे। हालांकि दलीप ट्रॉफ़ी में उनका चयन नहीं हुआ था जिस वजह से नायर काफ़ी निराश भी थे।
ESPNcricinfo से बात करते हुए नायर ने कहा, "मैंने मज़ाक में कह दिया था कि मुझे लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करने के लिए हर पारी में शतक जड़ना होगा।"
नायर ने विजय हज़ारे ट्रॉफ़ी में अपनी पिछली छह पारियों में 122 नाबाद, 112, 111, 163 नाबाद, 44 नाबाद और 112 नाबाद रनों की पारी खेली है और वह इस टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज़ भी हैं। नायर के पास लिस्ट ए में नॉट आउट रहते हुए सर्वाधिक 542 रन बनाने का रिकॉर्ड भी है। नायर के इस प्रदर्शन की वजह से विदर्भ उनकी अगुवाई में विजय हज़ारे ट्रॉफ़ी के सेमीफ़ाइनल में है
नायर ने कहा, "जब पॉडकास्ट रिकॉर्ड हुआ था तब में निराश था। इंग्लैंड में रन बनाने के बाद और रणजी ट्रॉफ़ी (2023-24) में लगभग 700 (690) रन बनाने और विदर्भ को फ़ाइनल में ले जाने के बाद मुझे काफ़ी उम्मीद थी कि मेरा नाम दलीप ट्रॉफ़ी में शामिल किया जाएगा। रणजी ट्रॉफ़ी के पहले चरण में मैं काफ़ी हताश था क्योंकि मैं अपनी शुरुआत को बड़ी पारियों में तब्दील नहीं कर पाया था। लेकिन विजय हज़ारे ट्रॉफ़ी खेलने आने तक मैं इन सब चीज़ों के बारे में भूल चुका था। लेकिन मैं खेलता रहा और शतक लगाते रहा।"
नायर भारत के लिए दूसरे तिहरा शतक लगाने वाला बल्लेबाज़ बनने के बाद भारतीय टीम से बाहर हो गए। लेकिन इसके बाद उनकी ख़ुद की गृह राज्य की टीम से उतना समर्थन नहीं मिला। लगभग एक वर्ष तक टीम से बाहर रहने के बाद उन्होंने 2023 में डीवाई पाटिल स्टेडियम में वापसी की। इस दौरान उनकी बात पूर्व भारतीय खिलाड़ी अबे कुरुविला से हुई जिसके परिणामस्वरूप उन्हें विदर्भ के रूप में अपनी नई टीम तलाशने का मौक़ा मिला। कुरुविला से नायर के संबंध उस समय से अच्छे थे जब नायर उभर रहे थे और कुरुविला उस दौरान भारत की अंडर-19 टीम के चयनकर्ता हुआ करते थे।
नायर ने कहा, "ईमानदारी से कहूं तो मैं इस समय जो परिणाम मुझे मिल रहे हैं उन्हें देखकर काफ़ी ख़ुश हूं। मुझे यह स्वीकारने में हर्ज़ नहीं है कि मैंने अपने बुरे दिनों के बारे में भी सोचा है। लेकिन मैं कहना चाहता हूं कि मैं बस हर मैच में इन पलों का लुत्फ़ उठाने पर ही ध्यान केंद्रित कर रहा हूं। मैं भविष्य या वर्तमान के बारे में नहीं बल्कि मैं हर मैच में इस सोच के साथ खेलता हूं कि मैं अपने करियर की सबसे ज़रूरी पारी खेल रहा हूं।
"जब मुझे विश्वास हो जाता है कि टीम अब यहां से मैच नहीं हारेगी उस समय मैं खुलकर खेलने लग जाता हूं। पिछले 12-16 महीनों से मैं इसी सोच के साथ खेल रहा हूं।"
नायर पिछले सीज़न IPL में अनसोल्ड रह गए थे लेकिन इस साल वह दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा होंगे जिसकी वह छोटी अवधि के लिए कप्तानी भी कर चुके हैं। नायर के इस प्रदर्शन ने उन्हें भारत के आगामी दौरे के लिए भी चर्चाओं में ला दिया है। नायर के पास इंग्लैंड के दो काउंटी सीज़न का अनुभव भी है।
नायर ने कहा, "मैं काफ़ी चिंता मुक्त हूं। हर नई सुबह मैं अलग अनुभव के साथ उठता हूं। मेरा ध्यान सिर्फ़ अपनी टीम के लिए मैच जीतने पर है। मुझे नहीं पता कि मैं टीम में शामिल होने के कितने क़रीब हूं लेकिन मैं एक मैच को बस उस मैच के संदर्भ में ही खेलने और सोचने का प्रयास करता हूं।"

शशांक किशोर ESPNcricinfo में सीनियर सब एडिटर हैं। अनुवाद ESPNcricinfo हिंदी में कंसल्टेंट सब एडिटर नवनीत झा ने किया है।