मैच (15)
Tri-Nation (1)
SA20 (1)
ZIM vs IRE (1)
SL vs AUS (1)
रणजी ट्रॉफ़ी (4)
विश्व कप लीग 2 (1)
Sheffield Shield (3)
Arjun Trophy (1)
ILT20 (1)
BPL (1)
ख़बरें

स्लो ओवर रेट के लिए वेस्टइंडीज़ के दो डब्ल्यूटीसी अंक कटे

इंग्लैंड के ख़िलाफ़ पहले टेस्ट में दो ओवर पीछे थी कैरिबियाई टीम

Joe Root and Nkrumah Bonner shake hands on the draw, West Indies vs England, 1st Test, Antigua, 5th day, March 12, 2022

इंग्लैंड और वेस्टइंडीज़ के बीच पहला टेस्ट ड्रॉ पर समाप्त हुआ था  •  Getty Images

एंटीगा में इंग्लैंड के ख़िलाफ़ हुए पहले टेस्ट में धीमी ओवर गति से गेंदबाज़ी के कारण वेस्टइंडीज़ के दो विश्व टेस्ट चैंपियनशिप अंक कट गए हैं। इसके अलावा सभी खिलाड़ियों पर मैच फ़ीस का 40 प्रतिशत का ज़ुर्माना भी लगाया गया है।
मैच रेफ़री रिची रिचर्डसन ने बिना किसी औपचारिक सुनवाई के यह सज़ा कैरिबियाई टीम को दी है, क्योंकि मैच की समाप्ति के दौरान वे तय समय से दो ओवर पीछे थे।
इस कटौती के बाद वेस्टइंडीज़ के पास विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में इंग्लैंड के बराबर 14 अंक हैं। हालांकि बेहतर जीत प्रतिशत के कारण वह अंक तालिक़ा में इंग्लैंड से ऊपर हैं।
इंग्लिश टीम का सामना अब वेस्टइंडीज़ से दूसरे टेस्ट में बारबेडोस में होगा। वेस्टइंडीज़ ने दूसरे टेस्ट के लिए अपनी 13 सदस्यीय टीम में कोई बदलाव नहीं किए हैं।