पहली बार वनडे विश्वकप का हिस्सा नहीं होगी वेस्टइंडीज़ की टीम
यह पहला ऐसा वनडे विश्वकप होगा जिसमें वनडे वेस्टइंडीज़ की टीम भाग नहीं लेगी
ईएसपीएनक्रिकइंफ़ो स्टाफ़
01-Jul-2023
वेस्टइंडीज़ ने स्कॉटलैंड को 183 रनों का लक्ष्य दिया था • ICC via Getty Images
विश्व कप क्वालीफ़ायर के सुपर सिक्स में स्कॉटलैंड से मिली करारी हार के बाद वेस्टइंडीज़ वनडे विश्व कप 2023 से बाहर हो गया है।
वे 1975 और 1979 में पहले दो विश्व कप के चैंपियन और 1983 में उपविजेता थे। वनडे विश्वकप का 13वां संस्करण पहला ऐसा संस्करण होगा जिसमें वेस्टइंडीज़ भाग नहीं लेगा।
वेस्टइंडीज़ को विश्व कप क्वालीफ़ायर टूर्नामेंट में भाग लेना पड़ा था क्योंकि वह वनडे सुपर लीग में टॉप 8 में आने में कामयाब नहीं हो पाए थे। सुपर लीग में वे नौवें पायदान पर थे। इस वनडे विश्वकप में कुल 10 टीमें हिस्सा लेंगी। मेज़बान (भारत) सहित आठ अन्य टीमें पहले ही विश्व कप ले लिए क्वालीफ़ाई कर चुकी हैं। इसके अलावा क्वालीफ़ायर टूर्नामेंट में फ़ाइनल खेलने वाली दो टीमें विश्वकप की नौवीं और 10वीं टीम बनेगी।
क्वालीफ़ायर टूर्नामेंट में वेस्टइंडीज़ की टीम ज़िम्बाब्वे, नीदरलैंड्स, यूएसए और नेपाल के साथ ग्रुप ए में थी। लीग चरण में इस ग्रुप की टॉप तीन टीमें सुपर सिक्स में पहुंची थी। हालांकि लीग चरण में वेस्टइंडीज़ को ज़िम्बाब्वे और नीदरलैंड्स के हाथों हार का सामना करना पड़ा था और नियमों के मुताबिक सुपर सिक्स में पहुंचने वाली टीमों के पास लीग चरण के भी अंक थे।
सुपर सिक्स में अंकों के गणित को इस तरह से समझिए - लीग स्टेज़ से आपके ग्रुप की जो टीम सुपर सिक्स में पहुंची है, उसे अगर आपने लीग स्टेज में हराया था या अगर आपको उस टीम के ख़िलाफ़ हार मिली थी तो वह अंक सुपर सिक्स में भी आपके साथ बना रहेगा।
उदाहरण के लिए ज़िम्बाब्वे की टीम ने लीग स्टेज में अपने ग्रुप की वेस्टइंडीज़ और नीदरलैंड्स को हराया था, इसीलिए सुपर सिक्स में उनके पास पहले से ही 4 अंक थे। वहीं वेस्टइंडीज़ की टीम को लीग स्टेज में ज़िम्बाब्वे और नीदरलैंड्स के ख़िलाफ़ हार मिली थी, उसी लिए सुपर सिक्स में उनके पास शून्य अंक था। इसी नियम के तहत सुपर सिक्स में श्रीलंका की टीम के पास भी 4 अंक थे।
ज़िम्बाब्वे और श्रीलंका की टीम ने सुपर सिक्स में अपनी शुरुआत जीत के साथ की थी और इस तरह से उनके खाते में कुल छह अंक हो गए थे। ऐसे में अगर वेस्टइंडीज़ की टीम फ़ाइनल में पहुंचने की प्रतिस्पर्धा में बने रहना चाहती थी तो उन्हें सुपर सिक्स के तीन में से तीन मैच जीतने थे, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया और उन्हें स्कॉटलैंड के ख़िलाफ़ हार का सामना करना पड़ा।
सीमित ओवर के क्रिकेट में वेस्टइंडीज़ की टीम पिछले कई सालों से लगातार ख़राब प्रदर्शन करते आ रही है। 2019 के विश्व कप में भी उन्हें क्वालीफ़ाई करने के लिए वाली क्वालीफ़ायर खेलना पड़ा था। 2022 की टी20 विश्व कप में वह सुपर 12 में पहुंचने में कामयाब नहीं हो पाए थे। उस दौरान भी उन्हें स्कॉटलैंड और आयरलैंड की टीम के विरुद्ध हार का सामना करना पड़ा था।