मैच (10)
IPL (2)
BAN-A vs NZ-A (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
ख़बरें

जानिए क्यों इंग्लैंड राजकोट में पारी की शुरुआत 5 रन के साथ करेगा

दूसरे दिन की सुबह आर अश्विन को पिच के संरक्षित हिस्‍से पर दौड़ता पाया गया

Umpire Joel Wilson pulled up R Ashwin for running on the protected area of the pitch, India vs England, 3rd Test, Rajkot, 2nd day, February 16, 2024

अंपायर जोएल विल्‍सन से बात करते अश्विन  •  Getty Images

भारत को पांच रन पेनाल्‍टी के देने पड़े जिससे इंग्‍लैंड राजकोट टेस्‍ट में पहली पारी की शुरुआत 5 रन 0 विकेट के साथ करेगा। ऐसा इस वजह से हुआ क्‍योंकि दूसरे दिन के पहले सेशन में आर अश्विन पिच के संरक्षित हिस्‍से पर दौड़ते पाए गए।
भारत पहले ही पहली और आखिरी चेतावनी पा चुका था जब रवींद्र जाडेजा तीसरे टेस्‍ट के पहले दिन पिच के सं‍रक्षित हिस्‍से पर दौड़ गए थे।
कानून संरक्षित ह‍िस्‍से को "पिच के उस क्षेत्र के रूप में परिभाषित करता है जो पॉपिंग क्रीज़ के समानांतर प्रत्येक छोर पर 5 फीट/1.52 मीटर का होता है। जबकि साइड में 1 फीट/30.48 सेमी"।
इंग्‍लैंड को 5 पेनाल्‍टी रन भारत की पहली पारी के 102वें ओवर में दिए गए जब अश्विन ने गेंद को कवर पर धकेला और रन के लिए पिच पर दौड़ गए लेकिन ध्रुव जुरेल ने उनको वापस भेजा। अंपायर जोएल विल्‍सन और अश्विन के बीच बातचीत हुई जो पेनाल्‍टी का सिग्‍नल देने से पहले निराश दिख रहे थे।
कानून 41.14 में बल्‍लेबाज़ों के पिच को खराब करने के बारे में बताया गया है, जिसमें कहा गया है : "पिच को जानबूझकर या ऐसी स्थिति जहां वह हट सकता था लेकिन ऐसा नहीं किया तो इसे क्षति पहुंचाना अनुचित है। यदि स्ट्राइकर गेंद खेलते या खेलते समय संरक्षित क्षेत्र में प्रवेश करता है, तो उसे उसके तुरंत बाद वहां से हट जाना चाहिए। यदि कोई अंपायर मानता है कि पिच पर उसकी उपस्थिति उचित कारण के बिना है तो बल्लेबाज़ को क्षति पहुंचाने वाला माना जाएगा।"
"अगर बल्‍लेबाज़ ऐसा करता है तो 41.15 के मुताबिक पहली बार अंपायर डेड बॉल होने पर दूसरे अंपायर को इसके बारे में बताएगा। तब गेंदबाज़ी एंड का अंपायर दोनों ही बल्‍लेबाज़ों को इशारा करते हुए इसे अनुचित बताएगा और पहली और आखिरी चेतावनी देगा। यह चेतावनी पूरी पारी में लागू रहेगी। अंपायर को प्रत्येक आने वाले बल्लेबाज़ को सूचित करना होगा, क्षेत्ररक्षण पक्ष के कप्तान को सूचित करना होगा और जितनी जल्दी हो सके, बल्लेबाज़ी करने वाले पक्ष के कप्तान को सूचित करना होगा कि क्या हुआ है।
"अगर पूरी पारी में आगे ऐसा होता है तो अंपायर दोबारा से दूसरे अंपायर को इस बारे में में सूच‍ित करेगा।"
"गेंदबाज़ी एंड का अंपायर बल्लेबाज़ी पक्ष को रनों की अनुमति नहीं देगा, किसी भी नॉट आउट बल्लेबाज़ को उसके मूल छोर पर लौटा देगा, यदि लागू हो तो स्कोरर को नो-बॉल या वाइड का संकेत देगा, और क्षेत्ररक्षण पक्ष को 5 पेनाल्टी रन देगा।"
जब यह वाक्‍या हुआ तब भारत का स्‍कोर 7 विकेट पर 358 रन था, जहां वे पहले घंटे में कल के नाबाद बल्‍लेबाज़ कुलदीप यादव और जाडेजा के विकेट गंवा चुका था। पांच मैचों की यह सीरीज़ 1-1 की बराबरी पर है, जहां इंग्‍लैंड ने हैदराबाद में पहला टेस्‍ट जीता तो भारत ने विशाखापटनम टेस्‍ट जीतकर सीरीज़ में बराबरी की।