मैच (9)
IPL (2)
विश्व कप लीग 2 (1)
Women's One-Day Cup (4)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
BAN-A vs NZ-A (1)
फ़ीचर्स

ग्रुप बी में इंग्लैंड मज़बूत, लेकिन साउथ अफ़्रीका को हल्के में आंकना ग़लत

कई लोग सोच रहे हैं कि ग्रुप बी थोड़ा आसान है लेकिन बांग्लादेश और वेस्‍टइंडीज़ भी इस ग्रुप में अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं

Sophie Ecclestone made the breakthrough for England, England vs Pakistan, 3rd Women's T20I, Headingley, May 19, 2024

सोफ़ी एकलस्टन इंग्लैंड के स्पिन अटैक की कमान संभालेंगी  •  Getty Images

महिला T20 विश्व कप 2024 से पहले हमारे ग्रुप प्रीव्‍यू के दूसरे भाग में हम ग्रुप बी के बारे में चर्चा करने वाले हैं, जिसमें बांग्लादेश, इंग्लैंड, स्कॉटलैंड, साउथ अफ़्रीका और वेस्टइंडीज़ की टीम शामिल हैं। कई लोग इसे "आसान" ग्रुप मान रहे हैं।
ग्रुप ए का टीम प्रीव्‍यू आप यहां पर पढ़ सकते हैं।
बांग्‍लादेश
बांग्लादेश को T20 विश्व कप में ज्‍़यादा सफलता नहीं मिली है। T20 विश्व कप में उसने अब तक अपने 21 में से सिर्फ़ दो मैच जीते हैं। वे 2014 में आयरलैंड और श्रीलंका दोनों के ख़‍िलाफ़ जीते थे। इस साल उन्होंने एशिया कप में थाईलैंड और मलेशिया को हराते हुए 12 में से केवल दो T20 मैच जीते हैं। मोटे तौर पर उन्हें ऑस्ट्रेलिया, भारत और श्रीलंका के ख़‍िलाफ़ विशेषकर बल्लेबाज़ी विभाग में कमज़ोर पाया गया है। हालांकि उन्होंने पिछले साल इस प्रारूप में पाकिस्तान, श्रीलंका और भारत को हराया था। यह देखते हुए कि टूर्नामेंट संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में आयोजित किया जा रहा है, जहां कम उछाल वाले स्पिनरों को मदद मिलने की उम्मीद है - बांग्‍लादेश कमाल कर सकता है।
टीम
निगार सुल्‍ताना (कप्‍तान और विकेटकीपर), नाहिदा अख्‍़तर, मुर्शिदा ख़ातून, शोरना अख्‍़तर, ऋतु मोनी, शोभना मोस्‍त्री, रबिया ख़ान, सुल्‍ताना ख़ातून, फ़ातिमा ख़ातून, मारुफ़ा अख्‍़तर, जहांनारा आलम, दिलारा अख्‍़तर, ताज नेहर, शथी रानी, दिशा बिश्‍वास।
प्रमुख खिलाड़ी
पिछले दो वर्षों में रबिया ख़ान बांग्लादेश के स्पिन आक्रमण का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बन गई हैं। रबिया ड्रिफ़्ट और टर्न का उपयोग करते हुए बल्लेबाज़ों को छकाने में माहिर हैं। इस साल उन्होंने 11 T20I मैचों में 6.05 की इकॉनमी रेट से 14 विकेट हासिल किए हैं। पिछले साल 13 मैचों में 12 विकेट लेकर तीसरे स्थान पर रहने के बाद वह 2024 में बांग्लादेश के लिए सबसे ज्‍़यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज़ भी हैं। घरेलू मैदान पर मददगार परिस्थितियों में रबिया ने एलिसा हीली, शेफ़ाली वर्मा और स्मृति मांधना जैसी खिलाड़ियों को आउट किया है। ऐसे में वह ख़तरा साबित हो सकती हैं।
अनुमानित प्रदर्शन : ग्रुप स्‍टेज
साउथ अफ़्रीका
2024 में साउथ अफ़्रीका की टीम T20 विश्व कप के फ़ाइनल में पहुंची थी और अब साउथ अफ़्रीका की महिला टीम मामले में एक कदम आगे जाना चाहेगी। क्रिकेट साउथ अफ़्रीका (सीएसए) ने लंबे समय से कोच रहे हिल्टन मोरेंग और अंतरिम डिलन डुप्रीज़ के प्रतिस्थापन की तलाश में तेज़ी नहीं दिखाई है। उन्होंने भारत और पाकिस्तान के पिछले दो दौरों में कमान संभाली और अब विश्व कप में टीम का प्रबंधन करेंगे। कप्तानी के मामले में भी टीम अब काफ़ी स्थिर हो गई है। वुल्‍फ़ार्ट ने इस भूमिका को पूर्णकालिक रूप से स्वीकार कर लिया है और उनका अपना फ़ॉर्म शानदार रहा है। वह इस साल साउथ अफ़्रीका की सबसे सफल T20I बल्लेबाज़ हैं। पाकिस्तान को 2-1 से हराने से पहले साउथ अफ़्रीका को उनकी पिछले छह श्रृंखलाओं में हार का सामना करना पड़ा था। हालांकि बाद में उन्‍होंने पाकिस्तान को 2-1 से हराया। कुल मिलाकर, साउथ अफ़्रीका ने मार्च 2023 से 21 मैच खेले हैं, 7 जीते और 11 हारे हैं। कैनबरा में ऑस्ट्रेलिया को पहली बार हराने और समय पर फ़ॉर्म हासिल करने से उन्हें कुछ सांत्वना मिल सकती है।
टीम
लॉरा वुल्‍फ़ार्ट (कप्‍तान), एनेक बॉश, ताज़मिन ब्रिट्स, नैडिन डी क्‍लर्क, एनेरी डर्कसन, मीक डी राइडर, अयांडा हलुबी, सिनालो जाफ़ता (विकेटकीपर), मारिज़ान काप, अयाबोंगा ख़ाका, सुने लूस, एन मलाबा, शेशनी नायडु, तुमी सेखुखुने, क्‍लॉय ट्रायन
प्रमुख खिलाड़ी
कप्तानी छोड़ने के बाद सुने लूस का प्रदर्शन काफ़ी क़मजोर रहा है और वह पाकिस्तान श्रृंखला से पहले छह T20I पारियों में 20 रनों से ज़्यादा नहीं बना पाई थीं। वहां उन्होंने 2020 विश्व कप के बाद से अपना पहला T20I अर्धशतक बनाया। उन्होंने फ़रवरी 2023 के बाद पहली बार T20I में गेंदबाज़ी की, जिसमें कुछ सफलता मिली। लूस अब लेगस्पिन की जगह ऑफ़स्पिन गेंदबाज़ी कर रही हैं, जिससे साउथ अफ़्रीका की धीमी गेंदबाज़ी में विविधता आ गई है। एक वरिष्ठ खिलाड़ी और पूर्व नेतृत्‍वकर्ता के रूप में लूस वुल्फ़ार्ट का समर्थन करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी।
अनुमानित प्रदर्शन : सेमीफ़ाइनल में हार
वेस्‍टइंडीज़
T20 विश्व कप जीतने वाली ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के अलावा एकमात्र टीम के रूप में वेस्टइंडीज़ इस बात का प्रमाण है कि ट्रॉफ़ी जीतने के बाद टीम में काफ़ी कुछ बदल सकता है। वेस्टइंडीज़ पूरी तरह से इस प्रयास में होगी कि फिर से उस कारनामे को दोहराया जाए। फ़ॉर्म के लिहाज़ से वेस्टइंडीज़ अच्छी स्थिति में है। उन्होंने पिछले विश्व कप के बाद से चार T20 सीरीज़ खेली हैं और तीन में जीत हासिल की है। इसमें पाकिस्तान, श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ कुछ बेहद अच्छे प्रदर्शन शामिल हैं। कॉर्टनी वॉल्श से पदभार ग्रहण करने के बाद कोच शेन डेइट्ज़ ने टीम में कुछ अहम बदलाव किए हैं। अब इस पद पर एक साल हो जाने के बाद उन्हें उम्मीद है कि उनकी रणनीति टीम के काम आ रही है। कप्तान हेली मैथ्यूज़ और पूर्व कप्तान स्टेफ़नी टेलर के रूप में वेस्टइंडीज़ के पास मज़बूत बल्लेबाज़ी क्रम है लेकिन अगर चिंता का कोई क्षेत्र है तो वह गेंदबाज़ी हो सकती है। गेंदबाज़ी आक्रमण का कोई स्पष्ट नेतृत्‍व नहीं होने और स्पिनरों के चयन पर निर्भरता के कारण आलिया एलेने, शमिलिया कॉनेल और चिनेली हेनरी के पास एक बड़ी जिम्मेदारी है।
टीम
हेली मैथ्‍यूज़ (कप्‍तान), आलिया एलेनी, शमिलिया कॉनेल, डिएंड्रा डॉटिन, शिमेन कैंपबेल (विकेटकीपर), अशमिनी मुनिसर, ऐफ़ी फ़्लेचर, स्‍टेफ़नी टेलर, चिनली हेनरी, चेडीन नेशन, क़ायना जोसेफ़, ज़ायदा जेम्‍स, करिश्‍मा रामचरक, मैंडी मांगरु, नेरिसा क्राफ़्टन
प्रमुख खिलाड़ी
डिएंड्रा डॉटिन जुलाई 2022 में संन्‍यास ले चुकी थीं और दो साल बाद उन्होंने अपने इस फ़ैसले को वापस ले लिया। अपने आक्रामक खेल की बदौलत वह वेस्‍टइंडीज़ टीम में सही समय पर वापस आ गईं हैं। बड़ा सवाल यह है कि क्या वह अपने पुराने प्रदर्शन को दोहरा पाएंगी। अपनी अंतरराष्ट्रीय अनुपस्थिति में डॉटिन ने द हंड्रेड, WBBL और WCPL में 45 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने सात अर्धशतक बनाए हैं और 20 विकेट लिए हैं। उनकी गेंदबाज़ी औसत 22.20 से बढ़कर 29.05 हो गई है और उनका इकॉनमी रेट पहले के 6.79 से बढ़कर 8.03 हो गया है।
अनुमानित प्रदर्शन : ग्रुप स्‍टेज
इंग्‍लैंड
इंग्लैंड की एक नई टीम इस विश्व कप में जा रही है। टीम में यह नयापन उनकी शैली के कारण आया है। मुख्य कोच जॉन लुईस के नेतृत्‍व में इंग्लैंड की टीम पहले की तुलना में अधिक आक्रामक और अधिक एकजुट दिख रही है। 2023 के संस्करण में जो 15 खिलाड़ी थे, उनमें से 11 खिलाड़ियों को इस बार के T20 विश्व कप में मौक़ा दिया गया है। टीम में नए चेहरे के रूप में लिंसे स्मिथ को शामिल किया गया है, जो 29 साल की हैं। उनके टीम में आने से टीम के स्पिन आक्रमण को मज़बूती मिलेगी। उन्होंने अब तक कुल 13 T20I मैच खेल हैं, जिनमें से नौ अंतर्राष्ट्रीय मैच पांच साल पहले के हैं। इंग्लैंड की टीम ने अपने पिछले दो श्रृंखलाओं में काफ़ी अच्छा प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल की है। पाकिस्तान को उन्होंने 3-0 से और न्यूज़ीलैंड को 5-0 से हराया था।
टीम
हेदर नाइट (कप्‍तान), लॉरा बेल, माइया बाउचर, एलिस कैप्‍सी, चार्ली डीन, सोफ़‍िया डंकली, सोफ़ी एक्‍लस्‍टन, डेनियल गिब्‍सन, सारा ग्‍लेन, बेस हीथ, एमी जोंस (विकेटकीपर), फ़्रेया कैंप, नैट सीवर ब्रंट, लिंसे स्मिथ, डैनी वायट
प्रमुख खिलाड़ी
यदि सोफ़ी एक्लस्टन के लिए कोई विश्व कप बनाया गया है, तो वह यही होना चाहिए। इंग्लैंड की अहम बाएं हाथ की स्पिनर फ़रवरी 2020 से विश्व T20I गेंदबाज़ी रैंकिंग में शीर्ष पर हैं और मार्च 2022 से वनडे में नंबर 1 पर हैं। इसी साल वह T2OI में इंग्लैंड की तरफ़ से सबसे अधिक विकेट लेने वाली गेंदबाज़ भी बनी थीं।
अनुमानित प्रदर्शन : उप विजेता
स्‍कॉटलैंड
स्कॉटलैंड की टीम पहली बार इस टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही है। क्वालीफ़ायर के सेमीफ़ाइनल में उन्होंने आयरलैंड को हरा कर विश्व कप में अपनी जगह बनाई। क्वालीफ़ायर के फ़ाइनल में उन्हें श्रीलंका के ख़िलाफ़ हार ज़रूर मिली थी लेकिन स्कॉटलैंड की टीम चाहेगी कि वें इस टूर्नामेंट का पूरा लाभ उठाएं और कोशिश करें कि बांग्लादेश के ख़िलाफ़ एक अच्छा प्रदर्शन कर सकें। श्रीलंका की तरह उनके पास अबूधाबी में क्वालिफ़ाइंग खेलने के बाद की परिस्थितियों का हालिया अनुभव है और कैथरीन ब्रायस के नेतृत्व वाली उनकी टीम में काफ़ी कौशल है। कप्तान सहित टीम के 11 सदस्यों ने इंग्लैंड या ऑस्ट्रेलिया में घरेलू क्रिकेट खेला है। क्वालिफ़ाइंग टूर्नामेंट में शीर्ष पांच विकेट लेने वालों में से तीन स्कॉटलैंड के थे।
टीम
कैथरी ब्रायस (कप्‍तान), क्‍लॉय ऐबल, अब्‍बी एक्‍टन ड्रमोंड, ओलिविया बेल, सारा ब्रायस (विकेटी), डार्सी कार्टर, प्रियानाज़ चटर्जी, कैथरीन फ़्रेजर, सासकिया हॉर्ली, लॉरना जैक, आइलसा लिस्‍टर, अबताहा मक़सूद, मेगन मक्‍कॉल, हनाह रैनी, रचेल स्‍लेटर।
प्रमुख खिलाड़ी
कैथरी ब्रायस इंग्लैंड के घरेलू सर्किट पर एक कुशल ऑलराउंडर हैं। उनके इनस्विंगर विशेष रूप से ख़तरनाक हैं और उनकी बल्लेबाज़ी भी अच्छी है। उनके पास विमेंस हंड्रेड में काफ़ी अनुभव है। उनके पास1197 T20I रनों में 10 अर्धशतक शामिल हैं। साथ ही उन्होंने 4.30 की इकॉनमी से 46 विकेट लिए हैं।
अनुमानित प्रदर्शन : ग्रुप स्‍टेज