श्रेयंका पाटिल: मुझे हारना पसंद नहीं, दबाव मुझे बेहतर बनाता है
अपने पहले विश्व कप के लिए पूरी तरह से तैयार हैं युवा भारतीय ऑफ़ स्पिनर
दया सागर
25-Sep-2024
पिछले कुछ दिनों में श्रेयंका पाटिल के लिए यह दूसरी भाग्यशाली घटना थी।
दो सप्ताह पहले ही उंगली की चोट के कारण फ़िटनेस टेस्ट पास करने वाली पाटिल का बेंगलुरू में एक अभ्यास मैच के दौरान एड़ी मुड़ गया था। दो दिनों तक ऐसा लगा कि उनका पहला T20 विश्व कप खेलने का सपना अधूरा रह जाएगा।
सूजन तो धीरे-धीरे कम हुई, लेकिन सबकुछ स्कैन के परिणाम पर निर्भर था। स्कैन में पता चला कि कोई बड़ी चोट तो नहीं है लेकिन इंतज़ार करना होगा। हालांकि मंगलवार को जब भारतीय टीम विश्व कप के लिए UAE रवाना हुई, तो उसमें पाटिल भी थीं।
**
श्रेयंका पाटिल के लिए ना सिर्फ़ पिछले कुछ दिन बल्कि पिछले 12 महीने ही भाग्यशाली और सपने-सरीखे रहे हैं। वीमेंस कैरेबियन लीग (WCPL) में खेलने वाली पहली भारतीय बनने के बाद दिसंबर 2023 में उन्होंने भारत के लिए अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू किया, मार्च 2024 में वीमेंस प्रीमियर लीग (WPL) में सबसे अधिक विकेट लेने वाली गेंदबाज़ बनीं और अपनी टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (RCB) को ख़िताब जिताने में मदद की। अब अगले महीने UAE में होने वाला T20 विश्व कप उनका पहला विश्व कप होगा।
हालांकि पाटिल को लगता है कि यह सब प्रोसेस का खेल है। उन्होंने बस अपना काम किया और भविष्य के बारे में अधिक नहीं सोचा। दिल्ली में QUA ब्रैंड शूट के इतर ESPNcricinfo से बात करते हुए पाटिल ने कहा, "मैं सिर्फ़ अपने प्रोसेस पर ध्यान दे रही थी, यह नहीं सोच रही थी कि आगे क्या होगा? मैं बस यही सोच रही थी कि मैं किसी भी टीम के लिए खेलूं, अपना सर्वश्रेष्ठ दूं।"
22 साल की पाटिल ने WPL 2024 के दौरान आठ पारियों में सिर्फ़ 12 की औसत और 10 की स्ट्राइक रेट से गेंदबाज़ी करते हुए 13 विकेट लिए, जिसमें फ़ाइनल में 4/12 का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन शामिल था।
पाटिल के लिए WPL का सबसे ख़ास अनुभव इन मैचों के लिए भारी तादाद में दर्शकों का आना था। बकौल पाटिल, "जब हमको हज़ारों लोग देख रहे होते हैं, तो हम अपना सर्वश्रेष्ठ देना चाहते हैं। यह हमारे लिए एक प्लस प्वाइंट की तरह होता है। इसके अलावा स्मृति (मांधना) और पेज़ (एलीस पेरी) जैसी खिलाड़ियों के साथ खेलने से आप मैदान के अंदर और बाहर, दोनों जगहों पर बहुत कुछ सीखते हैं। यह टूर्नामेंट घरेलू क्रिकेटरों के लिए एक बेहतरीन प्लेटफ़ॉर्म है।"
अपने व्यक्तिगत प्रदर्शन की बात करते हुए पाटिल ने कहा, "लोग तो यही कहेंगे कि उसे पर्पल कैप मिला, लेकिन मेरे लिए यह टूर्नामेंट उतार-चढ़ाव भरा रहा। बेंगलुरू में मैं अपना सर्वश्रेष्ठ नहीं दे पाई थीं और बहुत निराश थीं। इसके बाद हमारे असिस्टेंट कोच मलोलन रंगराजन ने मेरी गेंदबाज़ी में मदद की और कप्तान स्मृति ने मुझे पूरा समर्थन दिया। मैं पूरे प्रबंधन के सहयोग की आभारी हूं कि टूर्नामेंट के दूसरे चरण में मैं अच्छा प्रदर्शन कर पाई।"
श्रेयंका पाटिल ने WPL 2024 के दौरान पर्पल कैप जीता था•BCCI
पाटिल की WPL सफलता ने भारतीय चयनकर्ताओं को नए विकल्प दिए और अब वह विश्व कप दल की सदस्य हैं। पाटिल कहती हैं, "WPL जीतने के बाद जब मैं घर लौटीं, तो हज़ारों लोग मेरे घर के सामने सेल्फ़ी के लिए खड़े थे। वे कह रहे थे, 'आपका प्रदर्शन शानदार था, आपने बेहतरीन गेंदबाज़ी की, मुझे आपकी गेंदबाज़ी पसंद है, मुझे आपकी मुस्कान पंसद है।' मैं भी यह सब सुनकर मुस्कुरा देती थी। मैंने उसका भी भरपूर लुत्फ़ उठाया।"
पाटिल कहती हैं कि उनकी सबसे बड़ी ख़ासियत उनकी जुझारू प्रवृत्ति है और वह बड़े मंच पर दबाव में घबराती नहीं हैं। उनका कहना है कि यह स्वभाव उनमें नैसर्गिक आता है।
पाटिल ने कहा, "मैं हारना नहीं चाहती हूं। मैं रोज उठती हूं और अपने आपसे कहती हूं कि पूरा दिलो-जान लगा देना है। मैं अपना सब कुछ झोंक दूंगी, चाहे कुछ भी हो जाए। मैं अपनी इस लड़ने की क़ाबिलियत को बहुत पसंद करती हूं। मेरे लिए दबाव का मतलब कोई नकारात्मक बात नहीं है, यह एक अच्छी चीज़ है। मैं दबाव में अपने आपको और बेहतर महसूस करती हूं। मैं हमेशा अपने आपको उस परिस्थिति में रखती हूं कि अगर बल्लेबाज़ को दो गेंदों में चार रन बनाने हैं, तो मैं कैसी गेंदबाज़ी करूंगी। इस लगातार अभ्यास से मैं दबाव में और भी बेहतर करती हूं।"
अब पाटिल भारतीय स्पिन चौकड़ी की सबसे युवा सदस्य हैं, जो दुबई की चुनौतीपूर्ण और अनजान परिस्थितियों में भारतीय गेंदबाज़ी की एक प्रमुख सदस्य होंगी। इस चौकड़ी के बारे में बात करते हुए पाटिल ने कहा, "जब भी हम अभ्यास करते हैं, एक-दूसरे से ख़ूब बात करते हैं कि कहां गेंदबाज़ी करनी है, किसी बल्लेबाज़ के लिए कौन से एरिया में गेंदबाज़ी करना बेहतर होगा इत्यादि। हम इन सबके बारे में मिलकर रणनीति बनाते हैं। दुबई में परिस्थितियां चुनौतीपूर्ण होंगी, लेकिन हम कोई भी चुनौती लेने को तैयार हैं। हम अभ्यास मैच खेल रहे हैं, इसके अलावा हमारे अभ्यास सत्र भी होंगे। इससे हम काफ़ी मदद मिलेगी। कुल मिलाकर हम विश्व कप के लिए तैयार हैं।"
दया सागर ESPNcricinfo हिंदी में सब एडिटर हैं.