मैच (12)
IPL (2)
Women's One-Day Cup (1)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
PSL (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
फ़ीचर्स

आंकड़े: MI ने GG के ख़िलाफ़ 7-0 की बढ़त के दौरान बल्ले से दिखाई ताकत

MI ने नॉकआउट मैच में शानदार खेल दिखाते हुए छक्के मारने की संख्या में किया गज़ब का इज़ाफा

Hayley Matthews and Nat-Sciver Brunt put up a century stand as Mumbai Indians soared, Mumbai Indians vs Gujarat Giants, WPL 2025, Mumbai, March 13, 2025

Hayley Matthews और Nat-Sciver Brunt ने Mumbai Indians के लिए की शानदार बल्लेबाज़ी  •  BCCI

7-0 मुंबई इंडियंस (MI) का गुजरात जॉयंट्स (GG) के ख़िलाफ़ रिकॉर्ड। MI इकलौती टीम है जो WPL में किसी टीम के ख़िलाफ़ अजेय रही है।
213/4- MI ने WPL का अपना सबसे बड़ा स्कोर बनाया और 2023 में 207/5 के अपने स्कोर को बेहतर किया। WPL में यह संयुक्त रूप से तीसरा सर्वोच्च स्कोर भी है।
5- फिफ्टी प्लस स्कोर नैटली सिवर-ब्रंट ने WPL में अब तक बनाए हैं जो एक सीज़न में किसी बल्लेबाज़ द्वारा लगाए सर्वाधिक है। तीन अन्य बल्लेबाज़ों ने एक WPL सीज़न में चार अर्धशतक लगाए हैं।
122- कुल रन MI ने बीच के ओवरों (7-16) में बनाए। यह WPL की एक पारी में किसी टीम द्वारा बीच के ओवरों में बनाए गए सर्वाधिक रन हैं। इससे पहले पिछले हफ्ते यूपी वॉरियर्ज़ ने RCB के ख़िलाफ़ 121 रन बनाए थे।
133- रनों की साझेदारी हेली मैथ्यूज़ और सिवर-ब्रंट के बीच एलिमिनेटर मैच में हुई। यह MI के लिए संयुक्त रूप से सबसे बड़ी साझेदारी है। इस जोड़ी ने तीसरी बार शतकीय साझेदारी की है और यह भी एक जोड़ी के लिए WPL में संयुक्त रूप से सर्वाधिक है।
9- छक्के MI ने लगाए जो एक WPL मैच में उनके द्वारा लगाए गए सबसे अधिक छक्के हैं। MI के बल्लेबाज़ों ने गुरुवार को हर 13.33 गेंद पर एक छक्का मारा, जो उनके लीग स्टेज के 43.28 के अनुपात से लगभग तीन गुना अधिक था। वे लीग मैचों में केवल 21 छक्के मार पाए, जो किसी भी टीम द्वारा सबसे कम थे, और उन आठ मैचों में से किसी में भी चार से अधिक छक्के नहीं मारे।
4- बाउंड्री GG ने एलिमिनेटर में मिसफील्ड की वजह से दी। इसके अतिरिक्त, उन्होंने चार कैच छोड़े और एक रन आउट का मौक़ा भी गंवाया।
22- रन प्रिया मिश्रा द्वारा हरमनप्रीत कौर का 17वें ओवर में छोड़ा गया कैच GG को भारी पड़ा। उस समय हरमनप्रीत ने केवल तीन गेंदों पर दो रन बनाए थे, जिसमें से एक रन उस छोड़े गए मौक़े से आया था।
अगले नौ गेंदों में उन्होंने चार छक्कों और दो चौकों के साथ 34 रन बनाए। ESPNCricinfo के लक इंडेक्स के एल्गोरिदम के अनुसार यदि वह मौक़ा छोड़ा न जाता तो बाकी MI बल्लेबाज़ उन्हीं नौ गेंदों में केवल 13 रन बना पाते।
GG ने मैथ्यूज़ को दो बार जीवनदान दिया - एक बार जब वह 5 रन पर थीं और दूसरी बार जब वह 42 रन पर थीं। उन दोनों कैचों ने उन्हें ESPNcricinfo लक इंडेक्स के अनुसार क्रमशः 9 और 12 रन का नुकसान पहुंचाया।

Namooh Shah is a stats analyst at ESPNcricinfo