मैच (24)
IPL (3)
BAN-A vs NZ-A (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
T20 Women’s County Cup (13)
Fantasy

फ़ैंटसी XI: राहुल और बटलर के होते हुए ना दें किसी और को कप्तानी का भार

दीपक, मोहसिन और आवेश के अच्छे फ़ॉर्म का उठाएं फ़ायदा

Kl Rahul raises his bat after completing yet another half-century, Delhi Capitals vs Lucknow Super Giants, IPL 2022, Wankhede Stadium, Mumbai, May 1, 2022

राहुल इस सीज़न शानदार फ़ॉर्म में हैं  •  BCCI

15 मई: लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम राजस्थान रॉयल्स, 63वां मैच, ब्रेबोर्न स्टेडियम, मुंबई

सुरक्षित एकादश: जॉस बटलर (उपकप्तान), केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, संजू सैमसन, दीपक हुड्डा, मार्कस स्टॉयनिस, यशस्वी जायसवाल, रियान पराग, युजवेंद्र चहल, अवेश ख़ान, मोहसिन ख़ान
कप्तान: केएल राहुल
केएल राहुल 12 पारियों में 459 रन के साथ इस सीज़न में दूसरे सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। राजस्थान रॉयल्स उनकी पसंदीदा विपक्षी टीमों में से एक हैं, जिनके ख़िलाफ़ उन्होंने 12 मैचों में 134.18 के स्ट्राइक रेट से 530 रन बनाए हैं। पिछली बार जब वह ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेले थे, तो उन्होंने मुंबई इंडियंस के ख़िलाफ़ भी 60 गेंदों में नाबाद 103* रन बनाए थे।
उपकप्तान: जॉस बटलर
इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज़ ने इस सीज़न के 12 मैचों में 149.88 के स्ट्राइक रेट से सर्वाधिक 625 रन बनाए हैं। हालांकि पिछली कुछ पारियों में उनका बल्ला नहीं चला है इसलिए भी इस मैच में उनसे एक बड़ी पारी की उम्मीद है। पिछली बार जब वह ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेले थे, तब उन्होंने केकेआर के ख़िलाफ़ 61 गेंदों में 103 रन बनाए थे।
ज़रुर चुनें
संजू सैमसन: राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने इस सीज़न में 155.71 की स्ट्राइक रेट से 12 मैचों में 327 रन बनाए हैं। उन्होंने इस सीज़न में स्पिनरों के ख़िलाफ़ सबसे ज्यादा छक्के लगाए हैं।
दीपक हुड्डा: दीपक हुड्डा ने इस साल 12 मैचों में 130.94 के स्ट्राइक रेट से 347 रन बनाए हैं। तीसरे नंबर पर पदोन्नत होने के बाद से उनका स्कोर 34, 52, 41 और 27 रहा है। राजस्थान के ख़िलाफ़ पिछले मैच में उन्होंने 28 गेंदों में 64 रन का अपना सर्वश्रेष्ठ आईपीएल स्कोर बनाया था, जिसमें चार चौके और छह छक्के शामिल थे।
ज़रा हट के
यशस्वी जायसवाल: मुंबई के 20 वर्षीय सलामी बल्लेबाज़ यशस्वी वापसी के बाद से अच्छी फ़ॉर्म में हैं। यशस्वी की 41 गेंदों में 68 रनों की पारी से ही राजस्थान, पंजाब किंग्स के ख़िलाफ़ 189 रनों का स्कोर पीछा कर पाया था। इस सीज़न में स्पिन के ख़िलाफ़ 20 गेंदों में उन्होंने बिना विकेट खोए 165 की स्ट्राइक रेट से 33 रन बनाए हैं।
मोहसिन ख़ान: उत्तर प्रदेश के प्रतिभाशाली तेज़ गेंदबाज़ों में से एक मोहसिन ने छह मैचों में दस विकेट लिए हैं। इस सीज़न उनके नाम सर्वश्रेष्ठ इकॉनमी (5.19) और सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी औसत (10.90) का रिकॉर्ड दर्ज है।
यह एकादश होगा बड़ा दांव: जॉस बटलर (कप्तान), केएल राहुल, क्विंटन डिकॉक, दीपक हुड्डा, देवदत्त पड़िक्कल, यशस्वी जायसवाल, आर अश्विन, युज़वेंद्र चहल, अवेश ख़ान (उपकप्तान), मोहसिन ख़ान, दुश्मांता चमीरा