मैच (30)
IPL (3)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
विश्व कप लीग 2 (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
Women's One-Day Cup (4)
HKG T20 (1)
T20 Women’s County Cup (13)
परिणाम
पहला टेस्ट, पर्थ, November 22 - 25, 2024, भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा
पिछला
अगला
150 & 487/6d

भारत की 295 रन से जीत

प्लेयर ऑफ़ द मैच
5/30 & 3/42
jasprit-bumrah
रिपोर्ट

ऑप्टस में बुमराह एंड कंपनी ने ऑस्ट्रेलिया को किया चारो खाने चित

295 रनों की अहम जीत में बुमराह, जायसवाल और कोहली चमके

भारत 150 और 487/6 पारी घोषित (यशस्वी जायसवाल 161, विराट कोहली 100* और केएल राहुल 77*) ने ऑस्ट्रेलिया 104 और 238 ( हेड 89, बुमराह 3/42) को 295 रनों से हराया
यशस्‍वी जायसवाल और विराट कोहली के शतक, साथ ही जसप्रीत बुमराह समेत गेंदबाज़ों के बेहतरीन प्रदर्शन की वजह से बॉर्डर गावस्‍कर ट्रॉफ़ी के पहले टेस्‍ट में भारतीय टीम ने चौथे दिन ऑस्‍ट्रेलिया को 238 रनों पर समेटकर 295 रनों की बड़ी जीत दर्ज की। यह विदेशी धरती पर भारतीय टीम की रनों के हिसाब से सबसे बड़ी जीत है। वहीं ऑप्‍टस स्‍टेडियम में मेज़बान टीम की यह पहली हार भी है।
ऑस्‍ट्रेलिया टीम ने घुटने तो चौथी पारी में तीसरे दिन के आधे घंटे में ही टेक दिए थे। 12 रनों पर तीन विकेट गंवाने के बाद जब ऑस्‍ट्रेलिया चौथे दिन की सुबह उतरा तो उनके अंदर आत्‍मविश्‍वास की कमी साफ़ झलक रही थी। भारतीय टीम को चौथा विकेट चटकाने में ज्‍़यादा देर नहीं लगी। दिन के दूसरे ओवर में ही उस्‍मान ख्‍़वाजा मोहम्‍मद सिराज की बाउंसर पर पुल करने के प्रयास में कीपर को कैच दे बैठे। स्‍टीव स्मिथ की ख़राब फ़ॉर्म इस पारी में भी जारी रही। इस बार वह शफल करने से बचते नज़र आए लेकिन सिराज की एक खूबसूरत गेंद ने उनको खेलने को मजबूर किया और गेंद हल्‍का सा बाहर निकली और बल्‍ले का महीन किनारा लेते हुए कीपर के हाथों में चली गई।
दूसरी ओर ट्रैविस हेड ने अपना रंग दिखाना शुरू किया और उनका साथ दिया मिचेल मार्श ने। दोनों के बीच छठे विकेट के लिए 82 रनों की साझेदारी हुई। हेड पाले में आई किसी भी गेंद को छोड़ नहीं रहे थे और लगभग रन ए बॉल बना रहे थे। जल्‍दी ही वह अपने अर्धशतक तक पहुंच गए और शतक की ओर पहुंच ही गए थे। इस बीच बुमराह खु़द गेंदबाज़ी करने आए और उन्‍होंने हेड को अपने जाल में फंसा लिया। ऑफ स्‍टंप के नज़दीक की गेंद पर हेड फंसते दिखते हैं और इस बार भी ऐसा हुआ, गेंद उनके बल्‍ले का महीन किनारा लेकर विकेट के पीछे जा पहुंची।
इस बीच अर्धशतक से तीन रन दूर मार्श पिच के असीमित उछाल का शिकार बने। नीतीश कुमार रेड्डी को उनका अपना पहला टेस्‍ट विकेट मिला। चौथे स्‍टंप के बाहर की गुड लेंथ गेंद नीची रही। कट करने के प्रयास में गेंद बल्‍ले के अंदरूनी किनारे से लगकर स्‍टंप्‍स से जा टकराई।
इसके बाद ऐलेक्‍स कैरी के लिए करने के लिए अधिक कुछ नहीं था, उन्‍होंने कुछ देर तक एक छोर जरूर संभाले रखा लेकिन लंच के बाद भारत को पहले ही ओवर में विकेट मिला और हर्षित राणा ने कैरी को बोल्‍ड करके भारत को यहां पर ऐतिहासिक जीत दिला दी।

निखिल शर्मा ESPNcricinfo हिंदी में सीनियर सब एडिटर हैं। @nikss26

Language
Hindi
मैच कवरेज
AskESPNcricinfo Logo
Instant answers to T20 questions
ऑस्ट्रेलिया पारी
<1 / 3>

आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप