मैच (5)
IPL (2)
Women's One-Day Cup (1)
BAN vs ZIM (1)
PSL (1)
ख़बरें

दूसरे टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलियाई दल में कोई बदलाव नहीं

हालांकि मिचेल मार्श के फ़िटनेस पर संदेह है, लेकिन जॉश इंग्लस टीम में अतिरिक्त बल्लेबाज़ के रूप में हैं

Mitchell Marsh shows his frustration after being undone by low bounce, Australia vs India, 1st Test, 4th day, Optus Stadium, November 25, 2024

आउट होने के बाद निराश मिचेल मार्श  •  Associated Press

ऐडिलेड में 6 दिसंबर से होने वाले डे-नाइट टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अपने 13-सदस्यीय दल में कोई बदलाव नहीं किया है। टीम के मुख्य कोच और चयनकर्ता ऐंड्रयू मक्डॉनल्ड ने इसकी पुष्टि करते हुए यह भी सूचित किया कि ऑलराउंडर मिचेल मार्श की फ़िटनेस पर थोड़ा संदेह है, लेकिन दूसरा टेस्ट शुरू होने में अभी लगभग 10 दिन का समय है।
ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत के ख़िलाफ़ पर्थ टेस्ट 295 रनों के एक बड़े अंतर से हार गई थी। अगर मार्श फ़िट नहीं होते हैं, तो टीम में जॉश इंग्लस के रूप में अतिरिक्त बल्लेबाज़ हैं। वह टीम के रिज़र्व तेज़ गेंदबाज़ स्कॉट बोलंड के साथ ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एकादश की तरफ़ से भारत के ख़िलाफ़ दो दिवसीय पिंक बॉल अभ्यास मैच में भी भाग लेंगे।
मक्डॉनल्ड ने बताया कि टीम अगले सोमवार को ऐडिलेड में इकट्ठा होगी और अगले मैच के लिए अभ्यास शुरू करेगी। इससे पहले टीम मंगलवार को फिर से मिलने वाली थी, लेकिन हार के बाद टीम एक दिन पहले एकजुट होगी। हालांकि मक्डॉनल्ड ने यह खुलासा नहीं किया कि क्या टीम उसी एकादश के साथ जाएगी, जो पर्थ में थी।
मक्डॉनल्ड ने दो टूक कहा, "जो टीम पर्थ में थी, वही ऐडिलेड भी जाएगी।" मार्श के फ़िटनेस के सवाल पर उन्होंने कहा, "हम अभी वेट एंड वाच की स्थिति में हैं।"
मार्श ने पर्थ टेस्ट के दौरान 17 ओवर गेंदबाज़ी की थी, जो कि पिछले तीन साल में उनके द्वारा किसी मैच में की गई सर्वाधिक गेंदबाज़ी है। वह भी तब जब उन्होंने पिछले आठ महीनों में सिर्फ़ चार ओवर गेंदबाज़ी की हो।
ऑस्ट्रेलियाई कोच यह नहीं मानते कि मार्श के कारण उनको एक गेंदबाज़ की कमी खली। ऑस्ट्रेलियाई टीम पर्थ में सिर्फ़ 16 विकेट ही ले पाई, जबकि भारतीय गेंदबाज़ों ने ऑस्ट्रेलिया को 104 और 238 पर ऑलआउट कर दिया था। मक्डॉनल्ड ने कहा, "मुझे ऐसा नहीं लगता कि वह हमारी कमज़ोरी हैं। उनकी पहली पारी में गेंदबाज़ी भी संतोषजनक थी।"
क्या ऐडिलेड में वही एकादश खेलेगी, जो पर्थ में थी या इंग्लस को एक बल्लेबाज़ के रूप में मौक़ा मिल सकता है? इसके जवाब में मक्डॉनल्ड ने कहा, "हम इस बारे में देखेंगे।"
ऐडिलेड टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलियाई दल : पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलंड, ऐलेक्स कैरी, जॉश हेज़लवुड, ट्रैविस हेड, जॉश इंगल्स, उस्मान ख़्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नेथन लायन, मिचेल मार्श, नेथन मैकस्वीनी, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क