मैच (13)
द हंड्रेड (महिला) (2)
IRE-W vs PAK-W (1)
द हंड्रेड (पुरूष) (2)
One-Day Cup (8)
परिणाम
44वां मैच (D/N), कोलकाता, November 11, 2023, आईसीसी विश्व कप

इंग्लैंड की 93 रन से जीत

प्लेयर ऑफ़ द मैच
, इंग्लैंड
15 (5) & 3/56
david-willey
क्रिकइंफ़ो बहुमूल्य खिलाड़ी
, पाकिस्तान
haris-rauf
रिपोर्ट

थ्री प्वाइंट रिपोर्ट : पाकिस्तान को हराकर इंग्लैंड ने किया चैंपियंस ट्रॉफ़ी में प्रवेश

इंगलैंड ने इस विश्व कप में कुल तीन मैच जीते

David Willey struck with the new ball for England, England vs Pakistan, Men's ODI World Cup, Kolkata, November 11, 2023

विली ने पाकिस्तान की सलामी जोड़ी को शुरुआत में ही पवेलियन भेजकर पाकिस्तान को बैकफुट पर धकेल दिया  •  AFP/Getty Images

कोलकाता में शनिवार को खेले गए पाकिस्तान और इंग्लैंड के मैच में पाकिस्तान के लिए सेमीफ़ाइनल में प्रवेश करने के लिए एक उम्मीद की किरण बची हुई थी। हालांकि लक्ष्य को हासिल करना असंभव था और इंग्लैंड के टॉस जीतकर बल्लेबाज़ी के फ़ैसले ने पाकिस्तान की उम्मीदों को और भी असंभव बना दिया। इंगलैंड ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 337 रन बनाए और जवाब में पाकिस्तान 244 रन ही बना पाया।
कौन रहे मैच के मुख्य नायक?
इंगलैंड की ओर से मैच के सबसे बड़े नायक डेविड विली रहे। वह अपना अंतिम अंतर्राष्ट्रीय मैच खेल रहे थे और उन्होंने पाकिस्तान की सलामी जोड़ी को सस्ते में पवेलियन लौटा कर पाकिस्तान को शुरू में ही बैकफुट पर धकेल दिया। बल्लेबाज़ी में इंग्लैंड एक बड़ा स्कोर नहीं बना पाता अगर उसे सलामी जोड़ी ने अच्छी शुरुआत नहीं दी होती। मध्य क्रम में भी अच्छी बल्लेबाज़ी के चलते इंग्लैंड एक बड़े स्कोर तक पहुंचने में सफल रहा।
क्या मैच में कोई टर्निंग प्वाइंट था?
मैच एकतरफा ही रहा, लेकिन शाहीन शाह अफ़रीदी ने अपने फॉलो थ्रू में पहले डाविड मलान और बेन स्टोक्स के कैच छोड़े। अगर वो कैच पकड़ लिए गए होते तो पाकिस्तान एक मज़बूत स्थिति में होता। पाकिस्तान की गेंदबाज़ी भी अनुशासित नहीं हुई, नहीं तो इंग्लैंड को एक बड़ा स्कोर बनाने से रोका जा सकता था। ।
इस मैच का तात्पर्य क्या है?
यह मैच पाकिस्तान और इंग्लैंड दोनों ही टीमों के दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण था। हालांकि इंग्लैंड इस जीत के साथ अंक तालिका में छह अंकों के साथ सातवें स्थान पर है। इसका मतलब है कि अगर नीदरलैंड्स भारत के ख़िलाफ़ कोई बड़ा उलटफेर कर भी देता है तब भी इंग्लैंड आठवें स्थान पर कायम रहेगा।

Language
Hindi
जीत की संभावना
इंग्लैंड 100%
इंग्लैंडपाकिस्तान
100%50%100%इंग्लैंड पारीपाकिस्तान पारी

ओवर 44 • पाकिस्तान 244/10

हारिस रउफ़ c स्टोक्स b वोक्स 35 (23b 3x4 3x6 27m) SR: 152.17
W
इंग्लैंड की 93 रन से जीत
स्मार्ट स्टैट्स द्वारा संचालित
AskESPNcricinfo Logo
Instant answers to T20 questions
पाकिस्तान पारी
<1 / 3>