मैच (30)
IPL (3)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
विश्व कप लीग 2 (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
Women's One-Day Cup (4)
HKG T20 (1)
T20 Women’s County Cup (13)
ख़बरें

बाबर आज़म: अगर फ़ख़र ज़मान 20-30 ओवर बल्लेबाज़ी कर लेते हैं तो....

सेमीफ़ाइनल में पहुंचने के लिए पाकिस्तान को इंग्लैंड के ख़िलाफ़ 287 रनों से जीत दर्ज करनी होगी

Babar Azam at a training session on the eve of Pakistan's final World Cup match against England, Kolkata, November 10, 2023

पाकिस्तान अगर पहले बल्लेबाज़ी करता है तो सेमीफ़ाइनल में पहुंचने के लिए उनके पास ज़्यादा मौक़ा होगा  •  Getty Images

आप उस मैच की प्लानिंग कैसे करेंगे, जिसे आपको 287 रनों से जीतना है। मुश्किल है न? लेकिन पाकिस्तान के पास विश्व कप के सेमीफ़ाइनल में पहुंचने के लिए इसी तरह के मैच की प्लानिंग करनी होगी। इसके अलावा उनके पास सेमीफ़ाइनल में पहुंचने के कुछ और विकल्प हैं लेकिन वह इतने मुश्किल हैं कि पाकिस्तान की टीम उसके बार में सोचना भी नहीं चाहेगी।
पहले उस विकल्प को समझते हैं, जहां से पाकिस्तान के पास सेमीफ़ाइनल में पहुंचने का मौक़ा है और यह एक ऐसा विकल्प है, जिसके संदर्भ में एक गेम प्लान बनाने के बारे में सोचा जा सकता है। फर्ज़ कीजिए कि पाकिस्तान पहले बल्लेबाज़ी करती है। ऐसे में पाकिस्तान को एक ऐसा स्कोर बनाना होगा, जिससे वह इंग्लैंड की टीम को 287 रनों से हरा सकती है। साफ़ है कि यह विकल्प तभी काम में आएगा, जब पाकिस्तान की टीम पहले बल्लेबाज़ी करेगी।
दूसरे विकल्प के तौर पर पाकिस्तान की टीम के पास एक नामुमकिन सा दिखने वाला टास्क है। अब फर्ज़ कीजिए कि पाकिस्तान की टीम पहले गेंदबाज़ी करती है और वह इंग्लैंड को 150 रनों पर ऑलआउट कर देती है। ऐसे में पाकिस्तान को यह मैच 2.3 ओवर में जीतना होगा। वहीं अगर इंग्लैंड की टीम 300 रन बनाती है तो उन्हें इस टारगेट को छह ओवर में पूरा करना होगा। कुल मिला कर इस विकल्प के बारे में नहीं सोचना ही सही है।
यह लगातार दूसरा विश्व कप है जिसमें पाकिस्तान अपने अंतिम ग्रुप गेम में ऐसी परिस्थिति में है, जहां से उन्हें सेमीफ़ाइनल जीतने के लिए एक अविश्वनीय जीत दर्ज करनी होगी। 2019 में उन्हें सेमीफ़ाइनल में पहुंचने के लिए बांग्लादेश को लगभग 316 रनों के अंतर से हराना था। हालांकि इस बार समीकरण थोड़ा आसान है। अब उन्हें विपक्षी टीम को 287 रनों से हराना होगा, तभी वे न्यूज़ीलैंड की टीम से नेट रन रेट के मामले में आगे निकल पाएंगे।
मेरे हिसाब से अगर फ़ख़र ज़मान 20 या 30 ओवर तक खेल गए तो फिर हम इस चीज़ को हासिल कर सकते हैं। इसके बाद हमारे पास मोहम्मद रिज़वान और इफ़्तिख़ार अहमद जैसे बल्लेबाज़ हैं। हम सेमीफ़ाइनल में पहुंच सकते हैं और इसके लिए हमारे पास प्लान भी है।
बाबर आज़म
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म ने शुक्रवार को ज़ोर देते हुए कहा कि उन्हें अभी भी विश्वास है कि वे भारत के ख़िलाफ़ सेमीफ़ाइनल में जगह बना सकते हैं।
इंग्लैंड के ख़िलाफ़ होने वाले मुक़ाबले की पूर्व संध्या पर उन्होंने कहा, "इस (टारगेट) से हम वाकिफ़ हैं और हम इसे प्राप्त करने की कोशिश करेंगे। हम अपनी योजनाओं को क्रियान्वित करने का प्रयास करेंगे, ताकि हम अपने लक्ष्य तक पहुंच पाएं।"
"हम बिल्कुल कोशिश करेंगे और हर उस टारगेट के लिए जाएंगे लेकिन इसका ये मतलब भी नहीं कि हम अंधाधुंध फ़ायरिंग करेंगे। हमने प्लान बना रखा है। हम जानते हैं कि हमें पहले 10 ओवर में कैसे खेलना है, फिर अगले 20 ओवर तक के लिए और अंतिम 20 ओवर के लिए भी हमारे पास रणनीति है। हमें पता है कि हमें किस तरह की साझेदारी चाहिए और किस खिलाड़ी को कितनी देर तक टिक कर खेलना है।"
पाकिस्तान ने अपने पिछले ही मैच में न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ एक अंसभव से दिखने वाले मैच के जीता था। उस मैच में पाकिस्तान के पास 401 रनों का लक्ष्य था लेकिन फ़ख़र ज़मान के 81 गेंदों में 126 रनों की पारी से उन्हें डीएलएस माध्यम से जीत मिल गई थी। बाबर ने कहा कि इस मैच में भी फ़ख़र एक महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेंगे।
उन्होंने कहा, "मेरे हिसाब से अगर फ़ख़र ज़मान 20 या 30 ओवर तक खेल गए तो फिर हम इस चीज़ को हासिल कर सकते हैं। इसके बाद हमारे पास मोहम्मद रिज़वान और इफ़्तिख़ार अहमद जैसे बल्लेबाज़ हैं। हम सेमीफ़ाइनल में पहुंच सकते हैं और इसके लिए हमारे पास प्लान भी है।"