आईसीसी वनडे रैकिंग में भारतीय खिलाड़ियो का दबदबा
बाबर आज़म को पीछे छोड़ते हुए शुभमन गिल वनडे रैंकिंग के शीर्ष बल्लेबाज़ बने
ESPNcricinfo स्टाफ़
08-Nov-2023
वनडे रैकिंग के नए नंबर चार और नंबर एक बल्लेबाज़ • AFP/Getty Images
शुुभमन गिल ने बाबर आज़म को पीछे छोड़ते हुए वनडे रैकिंग में पहला स्थान हासिल कर लिया है। इसके अलावा वनडे गेंदबाज़ी रैंकिंग में भी भारतीय खिलाड़ी का ही दबदबा है। मोहम्मद सिराज ने शाहीन शाह अफ़रीदी को पीछे छोड़ते हुए, फिर से वनडे रैंकिंग में पहले स्थान पर आ गए हैं।
अगर वनडे गेंदबाज़ी रैंकिंग को देखा जाए तो टॉप पांच में दो भारतीय गेंदबाज़ हैं और शीर्ष 10 में चार भारतीय गेंदबाज़ हैं। कुलदीप यादव शीर्ष पांच में और जसप्रीत बुमराह एवं मोहम्मद शमी की जोड़ी शीर्ष 10 में अपना स्थान पक्का कर चुकी है।वहीं बल्लेबाज़ी रैंकिंग में विराट कोहली विश्व कप में अपने बेहतरीन प्रदर्शन के आधार पर वनडे रैंकिंग में चौथे पायदान के बल्लेबाज़ बन चुके हैं। तीसरे स्थान पर क्विंटन डिकॉक भले ही हैं लेकिन कोहली उनसे सिर्फ़ एक रेटिंग अंक पीछे हैं।
वनडे क्रिकेट में गिल के लिए यह साल शानदार रहा है और उन्होंने अब तक 26 मैचों में 1449 रन बनाए हैं, जिसमें उन्होंने एक दोहरे शतक सहित चार शतक लगाए हैं। इस साल उनका औसत 63.00 का है, जबकि पूरे करियर में फ़िलहाल उनकी औसत 61.02 की है। डेंगू से पीड़ित होने के बाद प्रतियोगिता की शुरुआत में गिल कुछ मैच नहीं खेल पाए थे। उन्होंने विश्व कप में थोड़ी धीमी शुरुआत की, लेकिन छह पारियों में उनके नाम 219 रन हैं, जिसमें बांग्लादेश और श्रीलंका के विरूद्ध अर्द्धशतक शामिल है।
विश्व कप में आठ पारियों में चार अर्धशतकों के साथ बाबर का प्रदर्शन खरा़ब नहीं रहा, लेकिन उनके और गिल के बीच का अंतर काफ़ी कम था। बाबर लगभग दो साल से इस स्थान पर बने हुए थे।
भारत के दृष्टिकोण से देखा जाए तो गिल सचिन तेंदुलकर, एमएस धोनी और कोहली के बाद आईसीसी रैंकिंग में शीर्ष वनडे बल्लेबाज़ बनने वाले देश के चौथे खिलाड़ी बन गए हैं।
मंगलवार को अफ़ग़ानिस्तान के ख़िलाफ़ अविश्वसनीय पारी खेलने वाले ग्लेन मैक्सवेल को भी दो पायदानों का फ़ायदा हुआ है, अब वह वनडे बल्लेबाज़ों की रैंकिंग में छठे स्थान पर आ गए हैं। वहीं इसी मैच में ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ शतक लगाने वाले इब्राहिम ज़दरान को छह स्थान का फ़ायदा हुआ है और वह रैंकिंग में 12वें नंबर के बल्लेबाज़ बन गए हैं। ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ ही बेंगलुरु में ताबड़तोड़ पारी खेलने वाले फ़ख़र ज़मान ने दो स्थान का छलांग लगाते हुए 11वें रैंकिंग के बल्लेबाज़ बन गए हैं।
रैंकिंग टेबल
कुल मिलाकर यह रैंकिंग विश्व कप में अब तक भारत के प्रभुत्व को दर्शाती है, जहां उन्होंने अब तक लीग चरण के आठ में से आठ मैचों में महत्वपूर्ण अंतर से जीत हासिल की है। कोहली ( नंबर 2) और रोहित शर्मा (नंबर 5) भारत के लिए अब तक के सबसे शानदार बल्लेबाज़ रहे हैं। हालांकि गेंदबाज़ी में भी भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन बेहतरीन रहा है। यह अलग बात है कि भारत का कोई भी गेंदबाज़ विश्व कप में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज़ों की सूची में शीर्ष तीन में भी नहीं है, लेकिन शमी (चार मैचों में 16 विकेट), बुमराह (आठ मैच में 15 विकेट), रवींद्र जाड़जा (आठ मैच में 14 विकेट), कुलदीप (आठ मैच में 12 विकेट) और सिराज (आठ मैच में दस विकेट) ने एक मज़बूत यूनिट के रूप में प्रदर्शन किया है।
सिराज ने श्रीलंका के ख़िलाफ़ तीन विकेट और साउथ अफ़्रीका के ख़िलाफ़ एक विकेट लिया था। इसी कारण से वह रैंकिंग में पहले स्थान पर आ गए हैं। वहीं इससे पहले वनडे रैंकिंग के नंबर एक गेंदबाज़ रहे शाहीन अफ़रीदी पांचवें स्थान पर फिसल गए हैं।