ऑस्ट्रेलिया को अब क़िसम्त से ज़्यादा जीत की है दरकार • AFP/Getty Images
बड़ी तस्वीर
ग्रुप-1 की तस्वीर अब पूरी तरह बदल गई है और वह वैसी नहीं रह गई जैसी दो दिन पहले थी। अब ऑस्ट्रेलिया सेमीफ़ाइनल का दूसरा टिकट लेने का प्रबल दावेदार बन गया है। जबकि वेस्टइंडीज़ बाहर हो गया हैं और साउथ अफ़्रीका के लिए मुश्किलें बढ़ गईं हैं।
ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज़ी आक्रमण को अगर आप देखें तो वह कमोबेश वैसा ही है जैसा इसी साल उनका कैरेबियाई दौरे पर था, जहां उन्हें 1-4 से हार नसीब हुई थी। हालांकि उस समय सिर्फ़ पैट कमिंस ऑस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा नहीं थे।
ऑस्ट्रेलिया को सेमीफ़ाइनल से कम कुछ मंज़ूर नहीं होगा इसलिए वह इसके लिए जी जान लगा देंगे, हालांकि इंग्लैंड के ख़िलाफ़ बड़ी हार झेलने के बाद ऐसा लगा था कि वह टूट गए हैं, लेकिन बांग्लादेश के विरुद्ध करारी जीत ने उनके हौसले को फिर पंख दे दिया है। इस ग्रुप में जो दूसरे नंबर पर रहते हुए सेमीफ़ाइनल में पहुंचेगी, उसका सामना ग्रुप-2 की टॉप टीम पाकिस्तान से होगा।
दूसरी ओर वेस्टइंडीज़ की तरफ़ से कम से कम किसी एक खिलाड़ी का तो ये आख़िरी मैच होगा, क्योंकि ड्वेन ब्रावो ने तो पहले ही साफ़ कर दिया है कि वह इस टूर्नामेंट के बाद अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले रहे हैं। इसके अलावा नज़रें क्रिस गेल और कायरन पोलार्ड पर भी रहेंगी लेकिन गेल ने भी अभी संन्यास न लेने का संकेत दिया है और पोलार्ड ने भी आगे खेलते रहने की बात कही है।
हालिया फ़ॉर्म
ऑस्ट्रेलिया जीत, हार, जीत, जीत, हार (पिछले पांच मैचों के नतीजे) वेस्टइंडीज़ हार, जीत, हार, हार, हार
सुर्ख़ियों में
क्या डेविड वॉर्नर का फ़ॉर्म वापस आ गया है ? अब तक इसपर कुछ कह पाना जल्दबाज़ी है, उनके नाम एक अर्धशतक ज़रूर है लेकिन श्रीलंका के ख़िलाफ़ उस मैच में उन्हें पारी की शुरुआत में ही कुसल परेरा ने जीवनदान दे दिया था। इंग्लैंड के ख़िलाफ़ भी वह विकेट के पीछे लपके थे, तो बांग्लादेश के ख़िलाफ़ टीम बेहद छोटे स्कोर का पीछा कर रही थी। लिहाज़ा ये देखना दिलचस्प रहेगा कि वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ वह कैसा खेलते हैं।
क्रिस गेल चाहते हैं कि वह अगले साल होने वाला टी20 विश्वकप भी खेलें, लेकिन क्या उनकी फ़िटनेस और फ़ॉर्म को देखते हुए ये संभव हो पाएगा ? पिछले 10 टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में उनका उच्चतम स्कोर 21 का रहा है, ऐसा लगता है अब उनपर उम्र हावी होती जा रही है।
टीम न्यूज़
इसकी संभवाना क़रीब-क़रीब न के बराबर है कि ऑस्ट्रेलिया अपनी प्लेइंग-XI में कोई परिवर्तन करेगा।
दूसरी ओर वेस्टइंडीज़ की टीम में पूरी उम्मीद है कि हेडन-वॉल्श जूनियर को मौक़ा मिल सकता है, क्योंकि ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ उनका प्रदर्शन शानदार रहा है। उन्होंने कंगारुओं के ख़िलाफ़ 11.66 की औसत से 12 विकेट झटके हैं।
ऑस्ट्रेलिया ने इसी मैदान पर साउथ अफ़्रीका के ख़िलाफ़ चेज़ करते हुए बेहद क़रीबी मुक़ाबले में जीत दर्ज की थी। अबू धाबी में खेले गए पिछले तीन मुक़ाबलों में पहले बल्लेबाज़ी करने वाली टीम को जीत मिली है।