15 जून, रात आठ बजे (भारतीय समयानुसार)
टी20 विश्व कप के सुपर 8 में पहले से ही जगह बना चुके भारतीय टीम का अगला
मैच कनाडा के साथ है। यह मैच शनिवार को भारतीय समयानुसार रात आठ बजे से खेला जाएगा, जिसका सीधा प्रसारण स्टारस्पोर्ट्स और हॉटस्टार पर देखा जा सकता है। वहीं कनाडा की टीम टूर्नामेंट में अपनी दूसरी जीत की तलाश में है। भारतीय टीम ने अपने पहले तीन मैचों में अपने टीम समीकरण में कोई भी बदलाव नहीं किया था। इस मैच में वह अपनी बेंच स्ट्रेंथ को टेस्ट करने का प्रयास कर सकती है। साथ ही भारतीय टीम चाहेगी कि
विराट कोहली अपनी लय में वापस लौट आएं।
टी20 क्रिकेट में भारत और कनाडा के बीच अभी तक एक भी मैच नहीं खेला गया है। यही पहली बार होगा, जब दोनों टीमें टी20 में एकदूसरे के आमने सामने होगी।
इस विश्व कप में अपने पहले तीन मैचों के जीतने के बाद एक बेहतरीन लय में है। अब उनका प्रयास इस मैच को भी जीतना होगा। भारत ने इससे पहले बांग्लादेश के ख़िलाफ़ खेले गए अभ्यास मैच में भी जीत हासिल की थी। इसके अलावा भारत ने विश्व कप से पहले अफ़ग़ानिस्तान के साथ टी20 सीरीज़ खेला था, जिसमें उन्हें जीत हासिल हुई थी।
वहीं कनाडा इस विश्व कप में आयरलैंड के ख़िलाफ़ एक बड़ा उलटफेर करने में सफल रहा था, लेकिन इसके अलावा अभी तक उन्हें और कोई जीत नहीं मिली है। कनाडा को पहले मैच में USA के हाथों हार झेलनी पड़ी थी। उसके बाद पाकिस्तान के सामने भी उन्हें शिक्स्त का सामना करना पड़ा था।
विराट कोहली का बल्ला भले ही अभी तक इस विश्व कप में नहीं चला है लेकिन विपक्षी टीम इसे तूफ़ान से पहले की शांति से होगी। कोहली ने टी20 विश्व कप में 1146 रन बनाए हैं और उनका औसत 67.41 का रहा है। अगर वह फिर से इसी लय को प्राप्त करने में सफल रहे तो विपाक्षी टीमों के लिए खतरा बन सकते हैं।
वहीं अगर कनाडा की बात करें तो कनाडा के लिए ऐरन जॉनसन और कप्तान साद बिन ज़फ़र महत्वपूर्ण साबित हो सकते हैं। जॉनसन ने 2022 टी20 विश्व कप के बाद से कनाडा के लिए सभी 16 टी20आई खेलते हुए 51 की औसत और 166 के स्ट्राइक रेट से दो शतकों और पांच अर्धशतकों के साथ 713 रन बना चुके हैं। वहीं बिन ज़फ़र का टी20आई इकॉनमी रेट सिर्फ़ 6.39 का है और वह 19 की शानदार औसत से 37 मैचों में 43 विकेट ले चुके हैं।
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जाडेजा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, संजू सैमसन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज
साद बिन ज़फ़र (कप्तान), ऐरन जॉनसन, दिल्लोन हेलिगर, दिलप्रीत बाजवा, हर्ष ठाकेर, जेरेमी गॉर्डन, जुनैद सिद्दीक़ी, कलीम सना, कंवरपाल तथगर, नवनीत धालीवाल, निकोलस किर्टन, परगट सिंह, रवींद्रपाल सिंह, रयान पठान, श्रेयस मोव्वा (विकेटीकपर)।