T20 WC 2024 - ग्रुप ए के अंतिम तीन मैच बारिश से हो सकते हैं प्रभावित
दक्षिणी फ़्लोरिडा में बाढ़ से आपातकालीन स्थिति पैदा हो गई है
ESPNcricinfo स्टाफ़
13-Jun-2024
भारत को भी यहां एक मैच खेलना है • Getty Images
फ़्लोरिडा में आने वाले दिनों में T20 वर्ल्ड कप 2024 के कुछ मैच प्रभावित हो सकते हैं। अगले तीन दिनों में यहां ग्रुप ए के तीन मैच निर्धारित हैं। ट्रॉपिकल डिस्टर्बेंस ने दक्षिणी फ़्लोरिडा में बाढ़ की आपातकालीन स्थिति पैदा कर दी है और लॉडरहिल भी इससे अछूता नहीं है।
इस वेन्यू पर खेले जाने वाला नेपाल और श्रीलंका के बीच पहला मैच भी बारिश की भेंट चढ़ गया था। इस मैदान पर संयुक्त राज्य अमेरिका (USA) बनाम आयरलैंड, कनाडा बनाम भारत और आयरलैंड बनाम पाकिस्तान मुक़ाबला खेला जाना है। यह तीनों ही मैच प्रभावित हो सकते हैं क्योंकि यहां भारी बारिश होने का अनुमान है। USA की राष्ट्रीय मौसम सेवा (NWS) ने भी इस दौरान भारी बारिश से बाढ़ की आपातकालीन स्थिति उत्पन्न होने की आशंका जताई है।
संबंधित
IRE vs PAK, T20 WC 2024, Match Preview : क्या पाकिस्तान से हिसाब बराबर कर पाएगा आयरलैंड?
सिनारियो : कैसे सुपर-8 में पहुंच सकते हैं पाकिस्तान और इंग्लैंड?
USA के साथ 'अधूरे' भारतीय सपने को पूरा करते हरमीत सिंह-सौरभ नेत्रवलकर
रोहित शर्मा : सूर्यकुमार ने दिखाया कि वह एक अलग शैली के साथ भी खेल सकते हैं
USA vs IRE, T20 WC 2024, Match Preview : नेत्रवलकर पर एक बार फिर USA होगी निर्भर
पाकिस्तान ने अब तक सिर्फ़ एक मैच जीता है लेकिन अगर वह अगले मैच में आयरलैंड को हरा देते हैं और आयरलैंड USA को हरा देती है तब पाकिस्तान अगले दौर में प्रवेश कर सकता है। अगर इन दोनों में से कोई भी मैच बारिश की भेंट चढ़ गया तो अब तक दो मैच जीत चुकी USA अपने आप अगले दौर में प्रवेश कर जाएगी।
श्रीलंका और नेपाल के बीच मैच रद्द होने से दोनों ही टीमें टूर्नामेंट से बाहर होने की कगार पर पहुंच गईं।
मैच का परिणाम घोषित करने के लिए कम से कम पांच पांच ओवरों का मैच होना ज़रूरी है और ग्रुप मैचों के लिए कोई रिज़र्व डे भी नहीं रखा गया है। पहले सेमीफ़ाइनल और फ़ाइनल के लिए रिज़र्व डे है लेकिन दूसरे सेमीफ़ाइनल के लिए रिज़र्व डे नहीं रखा गया है।