लॉडरहिल, रविवार रात आठ बजे (भारतीय समयानुसार)
टी20 अंतर्राष्ट्रीय में पाकिस्तान और आयरलैंड के बीच अब तक कुल चार बार सामना हुआ है, जिसमें तीन बार बाज़ी पाकिस्तान के हाथ लगी है। हालांकि 2021 से अगर बात करें तो पाकिस्तान ने आयरलैंड को दो मैचों में पटखनी दी है जबकि आयरलैंड ने भी एक मैच में पाकिस्तानी टीम को धूल चटाई है। ऐसे में आयरलैंड पाकिस्तान से हिसाब बराबर करने के इरादे से उतरेगी। हालांकि T20 वर्ल्ड कप में दोनों टीमों का अब तक एक बार सामना हुआ है और उसमें बाज़ी पाकिस्तान के हाथ लगी है।
पाकिस्तान की टीम टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है। संयुक्त राज्य अमेरिका (USA) और आयरलैंड के बीच मैच बारिश के चलते धुलने से पाकिस्तान की उम्मीदों पर भी पानी फिर गया। ग्रुप स्टेज में पाकिस्तान को सिर्फ़ कनाडा के ख़िलाफ़ ही जीत हाथ लगी जबकि भारत और USA के ख़िलाफ़ उसे हार झेलनी पड़ी। हालांकि पाकिस्तान इस टूर्नामेंट से जीत के साथ विदा लेना चाहेगी।
आयरलैंड को भारत के ख़िलाफ़ पहले मैच में हार मिली थी। इसके बाद कनाडा के हाथों आयरलैंड को उलटफेर का सामना करना पड़ा जबकि USA के ख़िलाफ़ मैच रद्द हो गया। इस टूर्नामेंट में आयरलैंड को एक भी जीत नसीब नहीं हुई है, ऐसे में आयरलैंड भी इस टूर्नामेंट से सम्मानजनक विदाई लेना चाहेगी।
इमाद वसीम और बेन व्हाइट साबित हो सकते हैं प्रमुख खिलाड़ी
इमाद वसीम संन्यास से वापस आए थे। हालांकि टूर्नामेंट का पहला मैच वो खेल नहीं पाए। लेकिन आयरलैंड के बल्लेबाज़ी क्रम में दाएं हाथ के बल्लेबाज़ों की भरमार है और ऐसे में बाएं हाथ के स्पिनर इमाद इसका फ़ायदा उठा सकते हैं। 2023 की शुरुआत से इमाद ने दाएं हाथ के बल्लेबाज़ों के ख़िलाफ़ प्रति ओवर छह से भी कम की इकॉनमी रेट से रन दिए हैं।
लॉडरहिल में इस टूर्नामेंट में चार पारियों में तेज़ गेंदबाज़ी की तुलना में स्पिन का प्रदर्शन बेहतर है। स्पिनर्स ने 15.2 के स्ट्राइक रेट, 18.50 की औसत और 7.20 की इकोनॉमी से 24 विकेट लिए हैं। जबकि तेज़ गेंदबाज़ों ने 20.3 के स्ट्राइक रेट, 29.92 की औसत और 8.84 की इकॉनमी से 26 विकेट लिए हैं। ऐसे में आयरलैंड अपने लेग स्पिनर
बेन व्हाइट पर भरोसा जता सकती है।
आयरलैंड : पॉल स्टर्लिंग (कप्तान), मार्क ऐडेयर, रॉस ऐडेर, कर्टिस कैमफ़र, ग्रेम ह्यूम, लोर्कान टकर, हैरी टेक्टर, गैरेथ डेलेनी, जॉर्ज डॉकरेल, नील रॉक, एंडी बैलबर्नी, बैरी मक्कार्थी, क्रेग यंग, जॉश लिटिल, बेन व्हाइट
पाकिस्तान : बाबर आज़म (कप्तान), अबरार अहमद, अब्बास अफ़रीदी, आज़म ख़ान, मोहम्मद आमिर, इफ़्तिख़ार अहमद, इमाद वसीम, उस्मान ख़ान, फ़ख़र ज़मान, नसीम शाह, हारिस रउफ़, मोहम्मद रिज़वान, शादाब ख़ान, शाहीन शाह अफ़रीदी, सईम अयूब