टरूबा, भारतीय समयानुसार सुबह 6 बजे
T20 वर्ल्ड कप 2024 में रविवार सुबह ग्रुप डी के एक डेड रबर मुक़ाबले में
युगांडा का सामना
न्यूज़ीलैंड से होगा। डेड रबर इसलिए कि ये दोनों टीमें प्रतियोगिता से बाहर हो चुकी हैं। भारतीय समयानुसार यह मुक़ाबला सुबह छह बजे से ट्रिनिडैड के टरूबा के ब्रायन लारा स्टेडियम में खेला जाएगा, जिसका सीधा प्रसारण आप हमारे सहयोगी चैनल स्टार स्पोर्ट्स और हॉटस्टार पर देख सकते हैं और लाइव अपडेट व गेंद-दर-गेंद कॉमेंट्री को हमारे वेबसाइट पर फ़ॉलो कर सकते हैं।
दोनों टीमों के बीच यह पहला टी20 अंतर्राष्ट्रीय मुक़ाबला होगा।
हालिया फ़ॉर्म
न्यूज़ीलैंड के लिए यह विश्व कप निराशाजनक रहा है। जहां पहले मुक़ाबले में उन्हें अफ़ग़ानिस्तान ने 84 रनों के बड़े अंतर से मात दी, वहीं वेस्टइंडीज़ ने भी उन्हें 13 रनों से हराकर उनकी सुपर-8 की संभावनाओं को धूमिल कर दिया। अब उनका मुक़ाबला युगांडा और पापुआ न्यू गिनी जैसी टीमों से है, जहां पर वह विश्व कप से बाहर जाते-जाते अपना बेंच स्ट्रेंथ आजमा सकते हैं। हो सकता है कि इस मैच में अनुभवी टिम साउदी की जगह बन जाए।
वहीं पहली बार टी20 विश्व कप खेल रहे युगांडा को अपने तीनों मैचों में हार मिली है। हालांकि न्यूज़ीलैंड जैसी टीम से यह मैच उनको काफ़ी कुछ सीखा सकती है।
कॉन्वे और मुसाका पर होंगी नजरें
चोट के कारण
डेवन कॉन्वे को पूरा IPL छोड़ना पड़ा था और वह टी20 विश्व कप में भी अच्छे फ़ॉर्म में नज़र नहीं आ रहे हैं। साल 2024 ही उनके लिए ख़राब रहा है और उन्होंने टी20 मैचों में 16 की औसत और 110 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं। उन्होंने इस साल सिर्फ़ एक ही टी20 अर्धशतक लगाया है और 2011 से टी20 क्रिकेट खेल रहे कॉन्वे के लिए यह पूरे 14 सालों में सबसे ख़राब साल है। पिछले कुछ सालों से न्यूज़ीलैंड शीर्षक्रम के भरोसेमंद बल्लेबाज़ बन गए कॉन्वे इस मैच में फ़ॉर्म में लौटना चाहेंगे।
वहीं युगांडा के सलामी बल्लेबाज़
रोजर मुसाका इस मैच में एक अनचाहे रिकॉर्ड से बचना चाहेंगे। मुसाका इस विश्व कप के तीनों मैचों में शून्य पर आउट हुए थे। अगर वह इस मैच में भी शून्य पर आउट होते हैं तो टी20 विश्व कप के एक संस्करण के चार मैचों में डक पर आउट होने वाले वह पहले बल्लेबाज़ बन जाएंगे। आंद्रे फ़्लेचर (2009), रिचर्ड बेरिंगटन (2021) और रेजिस चकाब्वा (2022) टी20 विश्व कप के एक संस्करण के तीन मैचों में शून्य पर आउट हो चुके हैं।
न्यूज़ीलैंड: केन विलियमसन (कप्तान), फ़िन ऐलेन, डेवन कॉन्वे (विकेटकीपर), माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डैरिल मिचेल, जेम्स नीशम, ग्लेन फ़ीलिप्स, रचिन रवींद्र, मिचेल सैंटनर, ट्रेंट बोल्ट, लॉकी फ़र्ग्युसन, मैन हैनरी, ईश सोढ़ी, टिम साउदी
युगांडा: ब्रायन मसाबा (कप्तान), रियाज़त अली शाह (उपकप्तान), केनेथ वैस्वा, दिनेश नकरानी, फ़्रैंक नसुबुगा, रौनक पटेल, रॉजर मुकासा, केनेथ वैसवा, कॉसमस क्येवुटा, बिलाल हासुन, फ़्रेड अकेलम, रॉबिनसन ओबुया, साइमन सेसाज़ी, हेनरी सेसेंडो, अल्पेश रामजानी, जुमा मियाजी