श्रेयस की केकेआर पूरी तरह से है तैयार
पहले मुक़ाबले में गत चैंपियन को हार का स्वाद चखाया
कार्तिक कृष्णस्वामी
26-Mar-2022
दोनों सलामी बल्लेबाज़ों को चलता कर उमेश यादव पहले मैच के सुपरस्टार रहे • BCCI
कोलकाता नाइट राइडर्स 133 पर 4 (रहाणे 44, ब्रावो 3-20) ने चेन्नई सुपर किंग्स 131 पर 5 (धोनी 50*, उमेश 2-20) को 6 विकेट से हराया
40 वर्षीय महेंद्र सिंह धोनी ने पुराने दिनों की याद दिलाते हुए डेथ ओवरों में आक्रामक बल्लेबाज़ी की लेकिन चेन्नई सुपर किंग्स को वानखेड़े स्टेडियम पर आईपीएल 2022 के पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा। नए कप्तान श्रेयस अय्यर ने जीत के साथ अपने कार्यकाल की शुरुआत की।
केकेआर के सभी गेंदबाज़ों ने बढ़िया गेंदबाज़ी करते हुए सीएसके को 131 पर रोक दिया। उमेश यादव ने नई गेंद के साथ दोनों ओपनरों को चलता किया और मिस्ट्री फिरकी गेंदबाज़ वरुण चक्रवर्ती और सुनील नारायण ने रन गति पर अंकुश लगाया। कुल मिलाकर इस स्पिन जोड़ी ने आठ ओवरों में केवल 38 रन ख़र्च किए और एक विकेट अपने नाम किया।
इसके बाद आंद्रे रसल और शिवम मावी को धोनी नामक तूफ़ान का सामना करना पड़ा और इसके परिणामस्वरूप सीएसके ने अंतिम तीन ओवरों में 47 रन बटोरे।
132 रनों के छोटे लक्ष्य का पीछा करने में केकेआर को ज़्यादा परेशानी नहीं होने वाली थी बशर्ते वह लगातार अंतराल पर विकेट नहीं गंवाते। उन्होंने ठीक वैसा ही किया और सलामी जोड़ी ने पावरप्ले में अच्छी शुरुआत दिलाई जिसे मध्य क्रम ने नौ गेंदें शेष रहते आसान जीत में तब्दील किया।
पावरप्ले में चमके उमेश
पिछली दो नीलामियों में उमेश को बेस प्राइस से अधिक रक़म नहीं मिली है क्योंकि वह पावरप्ले के बाहर रन गति पर अंकुश नहीं लगा पाते हैं। हालांकि पावरप्ले के दौरान उनकी सफलता का कोई सानी नहीं है। 14 करोड़ी दीपक चाहर के आंकड़े भी उमेश के आंकड़ों को टक्कर नहीं दे पाते हैं।
पिछली दो नीलामियों में उमेश को बेस प्राइस से अधिक रक़म नहीं मिली है क्योंकि वह पावरप्ले के बाहर रन गति पर अंकुश नहीं लगा पाते हैं। हालांकि पावरप्ले के दौरान उनकी सफलता का कोई सानी नहीं है। 14 करोड़ी दीपक चाहर के आंकड़े भी उमेश के आंकड़ों को टक्कर नहीं दे पाते हैं।
वानखेड़े की पिच पर मौजूद नमी का पूरा लाभ उठाते हुए उमेश ने गेंद को स्विंग करवाया। आउट स्विंग ने पिछले सीज़न के ऑरेंज कैप विजेता ऋतुराज गायकवाड़ को फंसाया और तेज़ी से रन बनाने के प्रयास में डेवन कॉन्वे पावरप्ले में उमेश के तीसरे ओवर में मिडऑन पर लपके गए।
पहले छह ओवरों में सीएसके ने दो विकेट के नुक़सान पर 35 रन बनाए जिसमें रॉबिन उथप्पा ने बड़े शॉट लगाकर अहम योगदान दिया।
मध्य ओवरों में लग गया ब्रेक
वरुण चक्रवर्ती अपने पहले ओवर में विकेट लेने के क़रीब आए जब अंबाती रायुडू के स्वीप शॉट पर गेंद बल्ले के अंदरूनी किनारे पर लगकर लेग स्टंप पर जा लगी। हालांकि गिल्लियां अपनी जगह पर बनी रही और रायुडू बाल बाल बच गए। इसके बाद अपने दूसरे ओवर में वरुण ने विकेटकीपर शेल्डन जैक्सन की मदद से उथप्पा को स्टंप आउट करवाया।
वरुण चक्रवर्ती अपने पहले ओवर में विकेट लेने के क़रीब आए जब अंबाती रायुडू के स्वीप शॉट पर गेंद बल्ले के अंदरूनी किनारे पर लगकर लेग स्टंप पर जा लगी। हालांकि गिल्लियां अपनी जगह पर बनी रही और रायुडू बाल बाल बच गए। इसके बाद अपने दूसरे ओवर में वरुण ने विकेटकीपर शेल्डन जैक्सन की मदद से उथप्पा को स्टंप आउट करवाया।
आठ ओवरों के बाद सीएसके का स्कोर तीन विकेट पर 49 रन था। यह बुरा स्कोर नहीं है लेकिन नए कप्तान रवींद्र जाडेजा की एक ग़लती ने अगले ओवर में रायुडू को रन आउट करवा दिया। इसके बाद नए बल्लेबाज़ शिवम दुबे और जाडेजा के बीच तालमेल की कमी देखने को मिली। अंततः 11वें ओवर में मिडविकेट पर कैच थमाकर शिवम चलते बने।
48 गेंदों पर एक भी बाउंड्री नहीं लगा पाए सीएसके के बल्लेबाज़। 17वें ओवर के बाद उनका स्कोर 84 रन था जो कि इस स्थिति में आईपीएल इतिहास में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए उनका तीसरा सबसे कम स्कोर है।
माही ने पुराने दिन याद दिला दिए
पहले 16 ओवरों में केकेआर के गेंदबाज़ों ने गुड लेंथ पर गेंदबाज़ी करने की योजना बनाई थी। ईएसपीएनक्रिकइंफ़ो के आंकड़ों के अनुसार उन्होंने केवल तीन गेंदें फ़ुल लेंथ पर फेंकी थी।
पहले 16 ओवरों में केकेआर के गेंदबाज़ों ने गुड लेंथ पर गेंदबाज़ी करने की योजना बनाई थी। ईएसपीएनक्रिकइंफ़ो के आंकड़ों के अनुसार उन्होंने केवल तीन गेंदें फ़ुल लेंथ पर फेंकी थी।
हालांकि अंतिम ओवरों में उनपर मिश्रण लाने का दबाव था जिस वजह से उन्होंने यॉर्कर डालने का प्रयास किया। ओस के कारण सटीक यॉर्कर डालना मुश्किल था और इससे धोनी को आक्रमण करने का अवसर मिल गया।
क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल करते हुए धोनी ने रसल के ख़िलाफ़ बाउंड्री लगाई और अंतिम ओवर में गेंद को तेज़ी से लॉन्ग ऑन सीमा रेखा के पार भी भेजा। धोनी को देखकर जाडेजा ने अपना रंग बदला और पारी की अंतिम गेंद को कवर सीमा रेखा के बाहर दे मारा।
रहाणे ने दिखाई अपनी क्लास
132 रनों का पीछा करते हुए रहाणे ने एक छोर को संभाले रखा और टीम के लिए चीज़ें आसान कर दी। केकेआर के लिए अपना पहला मैच खेलते हुए रहाणे ने आगे डाली गई गेंदों पर प्रहार किया और अपनी नई टीम को बढ़िया शुरुआत दिलाई। कवर ड्राइव के साथ-साथ रहाणे ने मिल्न की गेंद को पुल लगाकर बता दिया कि वह किसी से कम नहीं है। पावरप्ले के अंत में केकेआर ने 43 रन बना लिए थे।
132 रनों का पीछा करते हुए रहाणे ने एक छोर को संभाले रखा और टीम के लिए चीज़ें आसान कर दी। केकेआर के लिए अपना पहला मैच खेलते हुए रहाणे ने आगे डाली गई गेंदों पर प्रहार किया और अपनी नई टीम को बढ़िया शुरुआत दिलाई। कवर ड्राइव के साथ-साथ रहाणे ने मिल्न की गेंद को पुल लगाकर बता दिया कि वह किसी से कम नहीं है। पावरप्ले के अंत में केकेआर ने 43 रन बना लिए थे।
ब्रावो ने दिए झटके लेकिन केकेआर ने मारी बाज़ी
सातवें ओवर में गेंदबाज़ी करने आए ब्रावो ने अपने पहले ही ओवर में वेंकटेश को अपना शिकार बनाया। इसके बाद एक और बाएं हाथ के बल्लेबाज़ नीतिश राणा क्रीज़ पर आए। उन्होंने तेज़ गति से रन बनाते हुए आवश्यक रन रेट को 6 से नीचे ला दिया। लेकिन 10वें ओवर में रचनात्मक शॉट लगाने के प्रयास में वह चलते बने। इसके बाद जाडेजा और मिचेल सैंटनर ने रन गति पर रोक लगाई और रहाणे को पवेलियन भेजा। सैम बिलिंग्स ने कप्तान श्रेयस के साथ मिलकर टीम को जीत की दहलीज़ पर ला खड़ा किया और दो अंकों के साथ नए सीज़न की शुरुआत की।
सातवें ओवर में गेंदबाज़ी करने आए ब्रावो ने अपने पहले ही ओवर में वेंकटेश को अपना शिकार बनाया। इसके बाद एक और बाएं हाथ के बल्लेबाज़ नीतिश राणा क्रीज़ पर आए। उन्होंने तेज़ गति से रन बनाते हुए आवश्यक रन रेट को 6 से नीचे ला दिया। लेकिन 10वें ओवर में रचनात्मक शॉट लगाने के प्रयास में वह चलते बने। इसके बाद जाडेजा और मिचेल सैंटनर ने रन गति पर रोक लगाई और रहाणे को पवेलियन भेजा। सैम बिलिंग्स ने कप्तान श्रेयस के साथ मिलकर टीम को जीत की दहलीज़ पर ला खड़ा किया और दो अंकों के साथ नए सीज़न की शुरुआत की।
कार्तिक कृष्णस्वामी ESPNcricinfo में सीनियर सब एडिटर हैं। अनुवाद ESPNcricinfo हिंदी के सब एडिटर अफ़्ज़ल जिवानी ने किया है।