6 अप्रैल : कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम मुंबई इंडियंस, एमसीए
स्टेडियम, पुणे
सुरक्षित एकादश: इशान किशन,
रोहित शर्मा, अजिंक्य
रहाणे, सूर्यकुमार यादव,
तिलक वर्मा, श्रेयस
अय्यर (कप्तान), सुनील नारायण, आंद्रे रसल (उपकप्तान), वरुण
चक्रवर्ती, उमेश यादव,
जसप्रीत बुमराह
कप्तान: श्रेयस
अय्यर केकेआर के कप्तान को अब तक तीन पारियों में शुरुआत ज़रूर मिली
है लेकिन उसे बड़े स्कोर में उन्होंने परिवर्तित नहीं किया । हालांकि मुंबई इंडियंस के
ख़िलाफ़ पिछले पांच मुक़ाबलों में 33*, 65*, 12, 25
और 42 के स्कोर
के साथ उन्होंने चार मैचों में फ़ैंटसी में अपना सिक्का जमाया।
इशान किशन: इस नीलामी के सबसे क़ीमती खिलाड़ी ने अब तक निराश नहीं किया है। उन्होंने
48 गेंदों पर 81 नबाद और
43 गेंदों पर 54 के स्कोरखड़े किए
है। पावरप्ले में उन्होंने अब तक आईपीएल में 33 पारियों
में 507 रन बनाए हैं और केवल आठ बार आउट हुए हैं।
सुनील नारायण: नारायणने कभी पुणे में गेंदबाज़ी करते हुए विकेट लेने में चूक नहीं की है। राजस्थान के
विरुद्ध मुंबई की मिडिल ऑर्डर अश्विन और चहल के सामने लड़खड़ाई थी और इस बात का
भरपूर फ़ायदा उठा सकते हैं ना।
अजिंक्य रहाणे: मुंबई के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले रहाणे का आईपीएल में
मुंबई इंडियंस के ख़िलाफ़ अच्छा रिकॉर्ड है और उन्होंने उनके विरुद्ध 20 पारियों में से आधे में 30 का आंकड़ा पार किया है। इस सीज़न का
आग़ाज़ भी उनके
काफ़ी
अच्छा रहा है।
तिलक वर्मा: हैदराबाद के 19-वर्षीय तिलक ने राजस्थान के विरुद्ध 33 गेंदों पर 61 रन की
यादगार पारी खेली थी। अपने छोटे से टी20 करियर में उनका स्ट्राइक रेट है 148.24 का।
यह एकादश होगा बड़ा दांव: इशान किशन, सैम बिलिंग्स, श्रेयस अय्यर, नितीश राणा (कप्तान), सूर्यकुमार यादव (उपकप्तान), आंद्रे रसल, सुनील नारायण, वेंकटेश अय्यर, जसप्रीत बुमराह, टिमाल मिल्स, पैट कमिंस