मैच (12)
IPL (2)
PAK v WI [W] (1)
RHF Trophy (4)
WT20 WC QLF (Warm-up) (5)
प्रीव्यू

मैच प्रीव्यू : पहली जीत की तलाश में उतरेंगे चेन्नई और लखनऊ

दोनों ही टीमों को इस सीज़न के पहले मुक़ाबले में हार का स्वाद चखना पड़ा था

रवींद्र जाडेजा से बातचीत करते हुए एमएस धोनी  •  BCCI

रवींद्र जाडेजा से बातचीत करते हुए एमएस धोनी  •  BCCI

पहली दफ़ा आईपीएल में हिस्सा ले रही लखनऊ सुपरजायंट्स और चार बार की आईपीएल विजेता चेन्नई सुपरकिंग्स दोनों को ही इस सीज़न की शुरुआत में हार का स्वाद चखना पड़ा। लेकिन इस हार से दोनों ही टीमें कुछ ख़ास परेशानी में नहीं होंगी। लखनऊ के कप्तान केएल राहुल ने तो यहां तक कह दिया कि उनकी टीम इससे बेहतर ढंग से इस टूर्नामेंट का आगाज़ नहीं कर सकती थी।
ज़ाहिर तौर पर यह टूर्नामेंट का शुरुआती चरण है लेकिन केएल राहुल के इस बयान की सबसे बड़ी वजह गुजरात के खिलाफ़ लखनऊ के मध्य क्रम की बल्लेबाज़ी रही। गुजरात के खिलाफ टॉप ऑर्डर के सस्ते में पवेलियन लौट जाने के बाद लखनऊ के मध्यक्रम ने पारी को संभाल लिया।
काग़ज़ पर लखनऊ का मध्यक्रम कमज़ोर है, लेकिन पहले मुक़ाबले में 29 रन के स्कोर पर चार विकेट गंवाने के बाद दीपक हुड्डा और आयुष बदोनी ने उपयोगी पारी खेलते हुए लखनऊ को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचा दिया। कप्तान केएल राहुल को ज़रूर पिछले मुक़ाबले में तेज़ गेंदबाज़ चमीरा का भरपूर इस्तेमाल न कर पाने का मलाल होगा। चमीरा लखनऊ की ओर से गुजरात टाइटंस के लिए सबसे घातक गेंदबाज़ साबित हुए थे। लेकिन मैच में उनके कोटे का एक ओवर बाक़ी ही रह गया।
दूसरी तरफ़ सुपरकिंग्स परिणामों की चिंता किए बगैर हमेशा शांत रहने वाली प्रवृति के लिए जानी जाती है। लेकिन केकेआर के खिलाफ़ मिली हार में भी चेन्नई की टीम के लिए कई सकारात्मक पहलू निकलकर सामने आए।एमएस धोनी ने 38 गेंदों में नाबाद 50 रनों की पारी खेली, तो वहीं ड्वेन ब्रावो ने 4 ओवर में महज़ 20 रन देकर तीन विकेट चटकाए। यह दोनों ही खिलाड़ी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं और लीग के पहले ही मुक़ाबले में इन दोनों का लय में आना सीएसके के लिए शुभ संकेत हैं।
ख़बरों में
सुपरजांयट्स को एक बार फिर जेसन होल्डर के बिना ही मैदान में उतरना होगा। होल्डर अगले मुक़ाबले से उपलब्ध रहेंगे। जबकि एंड्रयू टाई की उपलब्धता के संबंध में फ़िलहाल कोई औपचारिक बयान जारी नहीं हुआ है। यदि एंड्रयू टाई सुपरजायंट्स के लिए सीएसके के विरुद्ध उपलब्ध रहते हैं तो मोहसिन ख़ान को टीम से बाहर रहना पड़ सकता है। पिछले मुक़ाबले में लखनऊ की टीम सिर्फ़ तीन विदेशी खिलाड़ियों के साथ ही मैदान में उतरी थी।
ऑलराउंडर मोईन अली सीएसके के ख़ेमे के साथ जुड़ चुके हैं। मोईन वीज़ा संबंधी समस्या के कारण पहले मुक़ाबले में टीम का हिस्सा नहीं बन पाए थे। मोईन अली के अंदर आने के कारण मिचेल सैंटनर को बेंच पर बैठना पड़ सकता है।
संभावित एकादश
लखनऊ सुपरजायंट्स केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डिकॉक, एविन लुइस, मनीष पांडे, दीपक हुड्डा, आयुष बदोनी, क्रुणाल पंड्या, एंड्रयू टाई/मोहसिन ख़ान, दुश्मांता चमीरा, रवि बिश्नोई, आवेश ख़ान
चेन्नई सुपरकिंग्स ऋतुराज गाडकवाड़, डेवन कॉन्वे, रॉबिन उथप्पा, मोईन अली, अंबाती रायुडू, रवींद्र जाडेजा (कप्तान), एमएस धोनी, शिवम दुबे, ड्वेन ब्रावो, एडम मिल्ने, तुषार देशपांडे
क्या होगी दोनों टीमों की रणनीति
डिकॉक के ख़िलाफ मोईन अली का इस्तेमाल कर सकती है सीएसके
पिछले टी-ट्वेंटी विश्व कप के दौरान मोईन अली ने पावरप्ले में शानदार गेंदबाज़ी की थी। विश्व कप के दौरान पावरप्ले में मोईन अली ने कुल 11 ओवरों में प्रति ओवर 5.7 के औसत से गेंदबाज़ी करते हुए 5 शिकार किए थे। मोईन अली को सीएसके डिकॉक के ख़िलाफ़ आक्रमण पर लगा सकती है। डिकॉक को अब तक मोईन अली ने कुल आठ मुक़ाबलों में गेंदबाज़ी की है, जिसमें चार मर्तबा मोईन ने डिकॉक को अपना शिकार बनाया है।
सीएसके के मध्यक्रम के लिए परेशानी खड़ी कर सकते हैं क्रुणाल
सीएसके के मध्य क्रम को भेदने के लिए क्रुणाल पंड्या लखनऊ के लिए तुरुप का इक्का साबित हो सकते हैं। अब तक अपने सभी टी-ट्वेंटी मुक़ाबलों में रॉबिन उथप्पा ने क्रुणाल की 33 गेंदों में 38 रन बनाए हैं, जबकि क्रुणाल ने दो दफ़ा उथप्पा को अपना शिकार भी बनाया है। वही एमएस धोनी ने क्रुणाल की 24 गेंदों पर महज़ 17 रन ही बनाए हैं। हालांकि क्रुणाल जाडेजा को एक बार भी पवेलियन भेजने में कामयाब नहीं हो पाए हैं। जबकि जाडेजा ने क्रुणाल की 15 गेंदों पर 15 रन बनाए हैं, वहीं रायुडू ने 25 गेंदों पर 28 रन बनाए हैं। इन दोनों ही बल्लेबाज़ों को दो-दो मर्तबा क्रुणाल ने अपना शिकार बनाया है।
आंकड़े जो मायने रखते हैं
2018 के बाद से केएल राहुल सर्वाधिक छक्के लगाए हैं। कुल 56 पारियो में राहुल ने 110 मर्तबा गेंद को स्टैंड्स में भेजा है
इसी अवधि में धोनी और पंड्या ने संयुक्त रूप से 16 से 20 ओवर के दरमियान किसी भारतीय गेंदबाज़ को सबसे अधिक छक्के लगाए हैं। दोनों ही बल्लेबाज़ों ने कुल 51 छक्के लगाए हैं।
जाडेजा अब तक केएल राहुल को एक बार भी आउट नहीं कर पाए हैं। केएल राहुल ने जाडेजा की 38 गेंदों का सामना करते हुए 39 रन बनाए हैं।
एडम मिल्न ने आईपीएल में 10 मैचों में सात विकेट अपने नाम किए हैं। इस दौरान उन्होंने प्रति ओवर 9.47 के औसत से रन खर्च किए हैं। आईपीएल के इतर 127 टी-ट्वेंटी मुक़ाबलों में मिल्न ने प्रति ओवर 7.52 की औसत से 144 विकेट अपने नाम किए हैं।
इस मैच से जुड़े और महत्वपूर्ण आंकड़ों को जानने के लिए पढ़े हमारी विशेष सीरीज़ 'आंकड़ें झूठ नहीं बोलते'।

हेमंत बराड़ ESPNcricinfo में सब एडिटर हैं।

Language
Hindi
जीत की संभावना
GT 100%
LSGGT
100%50%100%LSG पारीGT पारी

ओवर 20 • GT 161/5

GT की 5 विकेट से जीत, 2 गेंद बाकी
स्मार्ट स्टैट्स द्वारा संचालित
मैच कवरेज
AskESPNcricinfo Logo
Instant answers to T20 questions
GT पारी
<1 / 3>

इंडियन प्रीमियर लीग

टीमMWLअंकNRR
GT14104200.316
RR1495180.298
LSG1495180.251
RCB148616-0.253
DC1477140.204
PBKS1477140.126
KKR1468120.146
SRH146812-0.379
CSK144108-0.203
MI144108-0.506