एक और बाउंड्री लगा दी है और जीता दिया है पंजाब किंग्स को, मिडिल स्टंप पर फुलर, स्लॉग करने गए थे, इस बार भी बल्ले का बाहरी किनारा लगा लेकिन बल्ले की गति इतना तेज थी कि गेंद थर्ड मैन बाउंड्री की ओर पहुंची चौके के लिए
GT vs PBKS, 48वां मैच at Navi Mumbai, आईपीएल, May 03 2022 - गेंंद दर गेंद कॉमेंट्री
चलिए आज के लिए बस इतना ही मुझे और मेरे साथी दया सागर को दीजिए इजाजत। शुभरात्रि।
कगिसो रबाडा, प्लेयर ऑफ द मैच - आखिरकार हमें जीत मिल गई, हम कंसिस्टेंट नहीं रहे हैं इस टूर्नामेंट में। हमें मैच जीतने की जरूरत थी। हम उनको 144 रन पर रोकने में कामयाब रहे। आपको एक टीम के तौर पर खेलना होता है। दिन के आखिर में आप ज्यादा लालची नहीं हो सकते हैं, मुझे चार विकेट मिले मैं उससे संतुष्ट हूं। डेथ ओवरों में अर्शदीप बहुत अच्छी गेंदबाजी करते हैं, वह युवा है लेकिन वह बहुत अनुभवी हो गया है। उसे पता है कि उसे क्या करना है। एक गेंदबाज के तौर पर आपको मैच की सारे स्टेज पर गेंदबाजी करनी होती है। आपको मैच के हर स्टेज पर प्रदर्शन करना होता है, कई बार ऐसा नहीं हो पाता है, लेकिन अगर आपको तीनों की मौक़ों पर बेहतरीन गेंदबाजी हो जाए तो इससे बेहतर क्या हो सकता है।
मयंक अग्रवाल, पंजाब किंग्स के कप्तान - हम यहां से लगातार मैच जीतना चाहते हैं। जॉनी बेयरस्टो ने अच्छा किया है, तो मैंने कहा कि आप जाइए मैं एंकर करूंगा पारी को। लिविंगस्टन भी मेरे से पहले गए और उन्होंने भी तेजी से रन बनाए। स्ट्राइक रेट का दिमाग में था, जो उन्होंने किया वह लाजवाब है। कगिसो रबाडा ने अच्छी गेंदबाजी की और हमें छोटे लक्ष्य का सामना करने का मौका मिला। इसके बाद शिखर और राजापक्षा के बीच अच्छी साझेदारी हुई।
लिविंगस्टन ने आज जो 117 मीटर का छक्का लगाया है वह इस सीजन का सबसे लंबा छक्का है, उन्होंने डेवाल्ड ब्रेविस का 112 मीटर का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।
ब्रॉडकास्टर से बात करते हुए लियम लिविंगस्टन, पंजाब किंंग्स : मुझे लग नहीं रहा था कि आज मेरी बल्लेबाजी आएगी, लेकिन आखिर में अच्छा लगा बल्लेबाजी करके। मैंने मयंक से कहा था कि मैं तुमसे पहले जा सकता हूं, तो कोच ने कहा कि अगर शिखर धवन आउट होते हैं तो मयंक जाएंगे और भानुका आउट हुए तो मैं जाउंगा। हम आज स्मार्ट तरीके से खेले। हम इस मैच से जितना पॉजिटिव हो सके लेकर जाने की कोशिश करेंगे।
ब्रॉडकास्टर से बात करते हुए हार्दिक पंड्या, गुजरात के कप्तान : इसी वजह से पहले बल्लेबाज़ी की क्योंकि हम मुश्किल स्थिति में अपनी टीम को देखना चाहते थे। मुझे पता था कि नई गेंद कुछ कर सकती है, लेकिन अगर आप लगातार विकेट गंवाते रहोगे तो आप दबाव में तो रहोगे ही, चलिए मैं इस हार को सीख के तौर पर लेता हूं, हम कंफर्ट जोन से बाहर आएंगे और आगे अच्छा करेंगे। हम लगातार अच्छा होने की बात आपस में करते हैं। हमारा फोकस अगले मैच में बेहतर होने का होता है। हमारे पास समय है अगले मैच में हम तैयारी करेंगे। हारना और जीतना तो खेल का हिस्सा है।
11:08 pmआखिरकार इस टूर्नामेंट में गुजरात टाइटंस को दूसरी हार नसीब हो गई है, आज गुजरात के बल्लेबाज पंजाब किंग्स के खिलाफ जूझते नजर आए। दोनों ओपनर जल्दी आउट हुए, तो कप्तान हार्दिक और मिलर का भी बल्ला नहीं चल पाया और बाद में शिखर धवन पूरी पारी में छाए रहे।
ऑफ स्टंप पर यॉर्कर, डीप मिडविकेट की ओर धकेलते हुए आसानी से दो रन भाग लिए
इस बार चौका लगा दिया है, धीमी गति की बैक ऑफ गुड लेंथ लेकिन लेग स्टंप पर, पुल किया और बैकवर्ड स्क्वायर लेग के सिर के ऊपर से निकल गई गेंद चौके के लिए
राउंड द विकेट आए लेकिन इस बार भी छक्का लगाया है लिविंगस्टन ने, लय बिगाड़ दी है शमी की उन्होंने, बाउंसर थी ऑफ स्टंप पर, पुल करने गए इतनी ताकत के साथ की बल्ले का ऊपरी किनारा लगने के बाद भी गेंद कीपर के सिर के ऊपर से छक्के के लिए चली गई
एक और लंबा छक्का, इस बार मिडविकेट की ओर लगाया है पूरी ताकत के साथ, फुल टॉस कर बैठे थे और पूरी तरह से खबर ली लिविंगस्टन ने शमी की, यह खराब गेंद थी
क्या लंबा छक्का लगाया है लिविंगस्टन ने, बहुत लंबा छक्का, ऑफ स्टंप पर लेंथ बॉल, थी, फ्लिक कर दिया पूरी ताकत के साथ, बहुत दूर जाकर गिरी है यह गेंद, लगभग तीसरे फ्लॉर पर गई, 117 मीटर का लंबा छक्का, वाह
समय हुआ है स्ट्रैटेजिक टाइम आउट का
बच गए हैं लिविंगस्टन, ऑफ स्टंप पर गुगली, लेंथ बॉल, डिफेंस का प्रयास, चूके और राशिद ने एलबीडब्ल्यू की अपील की, अंपायर ने मना कर दिया था लेकिन हार्दिक ने तुरंत रिव्यू लिया, रिव्यू में पता चला कि गेंद लेग स्टंप के ऊपर से गुजर रही थी, बच गए यहां पर लिविंगस्टन और राशिद को आज नहीं मिल पाया एक भी विकेट
लेग स्टंप पर गुगली, फ्लिक का प्रयास, पीछे कीपर की कैच की अपील, लेकिन अंपायर ने मना किया, वाइड भी नहीं दी
कदमों का इस्तेमाल और साइट स्क्रीन की ओर उठाकर मार दिया, इतना टाइम नहीं कर पाए, इसी वजह से एक ही रन मिल पाएगा
ऑफ स्टंप पर फुलर, लांग ऑन की ओर धकेलना चाहते थे, लेकिन गेंद बल्ले का बाहरी किनारा लेकर लांग ऑफ की ओर गई
लेग स्टंप पर फुलर, लांग ऑफ की ओर धकेलकर सिंगल निकाला
मिडिल स्टंप पर लेंथ बॉल, गुगली, गेंदबाज की ओर धकेला
लेग स्टंप पर गुड लेंथ, स्लॉग करने का प्रयास लेकिन बल्ले का अंदरूनी किनारा लगा और बैकवर्ड स्क्वायर लेग पर गई गेंद
ओवर द विकेट थे लॉकी फर्ग्युसन
पैरों पर सटीक यॉर्कर, कवर की ओर धकेला, रन नहीं मिल पाएगा
ऑफ स्टंप पर गुड लेंथ, मिडऑफ के ऊपर से चिप शॉट लगाना चाहते थे लेकिन टाइम नहीं कर पाए, एक टप्पे में पहुंची मिडऑफ के पास गेंद
ऑफ स्टंप पर धीमी गति की गुड लेंथ, आसानी से डिफेंस किया
बाउंसर, इतनी ऊपर कि बल्लेबाज ही नहीं कीपर के भी सर के ऊपर से निकल गई, वाइड तो थी ही, बाय के भी चार रन मिल गए, अपर कट करना चाहते थे शिखर
लेग स्टंप पर बैक ऑफ गुड लेंथ, ग्लांस का प्रयास लेकिन बल्ले और गेंद में कोई संपर्क नहीं
थर्ड अंपायर चैक कर रहे थे कि चौका है या नहीं, लॉकी गेंदबाजी के लिए निकल लिए
चौथे स्टंप पर गुड लेंथ, डीप प्वाइंट की ओर कट किया है और वहां पर दायीं ओर डाइव लगाकर साई किशोर ने रोकी गेंद, सबस्टीटयूट हैं वह, डाइव लगाते हुए पैर लगा दिए थे गेंद पर
चौथे स्टंप पर फुलर, स्क्वायर ड्राइव किया लेकिन बैकवर्ड प्वाइंट पर फिल्डर तैनात है
ओवर 16 • PBKS 145/2
PBKS की 8 विकेट से जीत, 24 गेंद बाकी