मैच (6)
IPL (2)
ENG vs WI (1)
Vitality Blast Men (2)
PAK vs BAN (1)
Fantasy

फ़ैंटसी XI : हार्दिक पंड्या के अच्छे फ़ॉर्म पर लगाए दांव

लिविंगस्टन और धवन सदाबहार खिलाड़ी

Hardik Pandya raises his bat after reaching his third half-century of the season, Gujarat Titans vs Kolkata Knight Riders, IPL 2022, DY Patil Stadium, Mumbai, April 23, 2022

हार्दिक इस सीज़न जबरदस्त फ़ॉर्म में चल रहे हैं  •  BCCI

3 मई : गुजरात टाइटंस बनाम पंजाब किंग्स, डीवाई पाटिल स्टेडियम, मुंबई

सुरक्षित एकादश : ऋद्धिमान साहा, शिखर धवन, डेविड मिलर, भानुका राजापक्षा, डेविड मिलर, साई सुदर्शन, लियम लिविंगस्टन, हार्दिक पंड्या (कप्तान), कगिसो रबाडा (उपकप्तान), राशिद ख़ान, लॉकी फ़र्ग्युसन, राहुल चाहर
कप्तान : हार्दिक पंड्या
51.33 की औसत से 308 रन बनाकर हार्दिक इस सीज़न में चौथे सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ हैं। इस मैदान पर उनके आख़िरी तीन स्कोर 50*, 87* और 67 के है।
उपकप्तान : कगिसो रबाडा
रबाडा ने इस सीज़न में आठ मैचों में 13 विकेट लिए हैं। गुजरात के ओपनर शुभमन गिल उनके ख़िलाफ़ संघर्ष करते हैं और तीन बार उनका शिकार हो चुके हैं। इस दौरान गिल का स्ट्राइक रेट भी सिर्फ़ 62 का होता है।
ज़रूर चुनें
लियम लिविंगस्टन : लंबे छक्के लगाने वाले इस इंग्लिश बल्लेबाज़ ने अब तक नौ परियों में 178.91 के स्ट्राइक रेट से 263 रन बनाए हैं। गुजरात के विरुद्ध पिछले मैच में उन्होंने 27 गेंदों में 64 रन की पारी खेली थी, जबकि इस मैदान पर उनकी आख़िरी पारी 60 रन (33 गेंद) की थी।
राशिद ख़ान : अफ़ग़ानिस्तान के इस स्पिनर ने पंजाब के ख़िलाफ़ अब तक 11 मैचों में 21 विकेट लिए हैं, जो कि किसी भी आईपीएल टीम के ख़िलाफ़ उनका सर्वाधिक है। इसके अलावा 31*(11) और 40(21) की पारी खेल वह बल्ले से भी अपनी उपयोगिता साबित कर चुके हैं।
ज़रा हट के
साई सुदर्शन : गुजरात के लिए नंबर तीन पर खेलने वाला यह खब्बू बल्लेबाज़ आईपीएल की कुछ पारियों में अपनी झलक दिखा चुका है। टी20 मैचों में उनके पास 31 की औसत से 248 रन बनाने का रिकॉर्ड है।
लॉकी फ़र्ग्युसन : न्यूज़ीलैंड के इस तेज़ गेंदबाज़ ने टूर्नामेंट की शुरुआत बेहतरीन ढंग से की थी, लेकिन अब वह शांत से हैं। हालांकि वह इस मैदान पर राजस्थान रॉयल्स के ख़िलाफ़ तीन विकेट ले चुके हैं।
यह एकादश होगा बड़ा दांव: जॉनी बेयरस्टो, शिखर धवन, डेविड मिलर, मयंक अग्रवाल, राहुल तेवतिया, लियम लिविंगस्टन (कप्तान), हार्दिक पंड्या, प्रदीप सांगवान, कगिसो रबाडा, अल्ज़ारी जोसेफ़, राहुल चाहर